खरसावां विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के उपस्थिति में सरायकेला खरसावां जिला कार्यालय में शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के पहले श्री बोदरा ने पूजा अर्चना कर घर से निकले। साथ ही अपने समर्थकों के साथ सरायकेला सीनी चौक पर के भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर नमन करते हुए जुलूस के रूप में कार्यकर्ताओं के जयकारों के बीच सरायकेला जिला मुख्यालय पहुंचे और नामांकन किया। मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि खरसावां की जनता निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय बनाएगी।
In the presence of former Chief Minister and former Union Minister Arjun Munda, Bharatiya Janata Party (BJP) candidate Sonaram Badora filed his nomination for the Kharsawan Vidhan Sabha seat in Seraikela-Kharsawan district on Friday.
He praised Badora's past work as the chairman of the district council and his continuous engagement with the community.