Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: महिला वोटर्स की भूमिका महत्वपूर्ण





झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में महिला वोटर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है और वे सरकार गठन में अहम भूमिका निभा सकती हैं. विधानसभा की कुल 81 सीटों में से 31 पर महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है, यही वजह है कि सभी पार्टियां उन्हें साधने में जुटीं और उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा भी की जा रही है. जानिए पूरा समीकरण.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में महिला वोटर्स पार्टियों के निशाने पर हैं, चूंकि सत्ता का रास्ता इनसे होकर ही जाएगा, इसलिए सभी पार्टियां उन्हें साधने में जुटीं हैं. खासकर ट्राइबल रिजर्व सीटों पर महिलाएं अपनी ताकत दिखाने की स्थिति में हैं. 81 सदस्यीय विधानसभा में कुल 28 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं और इन सभी सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है.

महिलाएं दिखा सकती हैं, पार्टियों को बहुमत का रास्ता
झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टियां जिस तरह महिलाओं को फोकस करके योजनाओं की घोषणा कर रही हैं, वे यह साबित करती हैं कि इस बार के चुनाव में महिलाओं की भूमिका ऐतिहासिक होने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में महिलाओं को साधने के लिए जिस प्रकार मंईंया सम्मान योजना की शुरुआत की और 18-50 साल तक की आयु वर्ग की महिलाओं को सीधे एक हजार रुपए कैश की सहायता दी, उससे महिलाओं की सहानुभूति उन्हें मिलेगी, इसकी पूरी संभावना है. हेमंत के दांव के जवाब में बीजेपी ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए गोगो-दीदी योजना का कार्ड फेंका है, जिसके तहत महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने की बात कही गई है. गोगो-दीदी योजना के आने के बाद हेमंत सरकार ने मंईंया सम्मान योजना की राशि को 1000 से 2500 रुपए महीना कर दिया.
31 विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटर्स पुरुषों पर भारी
झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीट हैं और बहुमत का आंकड़ा 41 सीटों का है. 31 सीटों पर महिला वोटर्स पुरुषों से ज्यादा है, यानी अगर कोई पार्टी महिलाओं को रिझा लेती है, तो उसे सरकार तक पहुंचने के लिए और सिर्फ 10 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जिन सीटों पर महिलाएं पुरुषों से आगे हैं वे इस प्रकार हैं-
झारखंड की 31 विधानसभा सीटों पर महिला वोटर्स पुरुषों से ज्यादा, जानिए कैसे लुभा रही हैं पार्टियां 4
महिला मतदाताओं में बढ़ी जागरूकता
महिला मतदाताओं में वोट के अधिकार को लेकर जागरूकता काफी बढ़ गई है, यही वजह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं रहतीं. चूंकि महिलाएं वोट देने के अधिकार को अपना दायित्व समझती हैं और ये जानती हैं कि इसके प्रयोग से ही उनकी पसंद की सरकार बन सकती हैं, इसलिए भी पार्टियां उन्हें साधने में जुटीं हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि महिलाओं का वोट किसी के प्रभाव में जल्दी स्विंग नहीं होता है, वे काफी सोच समझकर अपने हित में वोट डालती हैं. बिहार में नीतीश कुमार अगर सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं, तो इसकी वजह भी महिला वोटर्स हैं, क्योंकि शराबबंदी लागू करने के लिए उन्होंने नीतीश का साथ दिया और आज भी दे रही हैं.

आदिवासियों के लिए रिजर्व सीट पर जेएमएम और कांग्रेस का कब्जा
झारखंड की 31 विधानसभा सीटों पर महिला वोटर्स पुरुषों से ज्यादा, जानिए कैसे लुभा रही हैं पार्टियां 5
झारखंड में 28 सीट आदिवासियों के लिए रिजर्व हैं, जिनमें से सिर्फ तोरपा और खूंटी में ही बीजेपी के विधायक हैं बाकी सभी जगहों पर झामुमो और कांग्रेस के उम्मीदवार ही चुनाव जीते हैं. बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, घाटशिला, पोटका, सरायकेला, मझगांव, चाईबासा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, सिसई, गुमला, बिशुनपुर और तमाड़ में झामुमो के विधायक है. बाकी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है, जो झामुमो की सहयोगी पार्टी है. इस नजरिए से देखें तो यह कहा जा सकता है कि ट्राइबल रिजर्व सीटों पर महिलाओं को लुभाने के लिए एनडीए को कड़ी मेहनत करनी होगी. यही वजह है कि पूरे देश की नजर इस चुनाव में टिकी है.
Women Voters to Decide Fate of Parties in Jharkhand Polls
In the upcoming Jharkhand Assembly elections, women voters will play a crucial role, and parties are leaving no stone unturned to woo them. Out of the 81 assembly seats, 31 have more female voters than male. This has led to a frenzy among parties to announce welfare schemes targeted at women.
Tribal Reserved Seats: JMM and Congress Hold the Fort
Of the 28 seats reserved for tribals, only Torpa and Khunti have BJP MLAs, while the rest are held by JMM and Congress. This makes it challenging for the NDA to make inroads into these constituencies.
Women Voters: A Deciding Factor
With increased awareness among women voters, parties recognize their importance. Women exercise their voting rights diligently, making informed decisions. In Bihar, Nitish Kumar's longevity as Chief Minister can be attributed to women voters, who supported his prohibition policy.
Parties' Strategies
CM Hemant Soren's Mainyia Samman Yojana provides ₹1,000 to women aged 18-50. BJP's counter, Gogo-Didi Yojana, promises ₹2,100 monthly. The JMM government revised its scheme to ₹2,500.
Key Takeaways:
- 31 assembly seats have more female voters.
- Tribal reserved seats favor JMM and Congress.
- Women voters are informed and exercise their rights diligently.
- Parties must woo women to win.


कला की धरती पर छऊ का जलवा: खरसावां में आयोजित फेस्टिवल का समापन


खरसावां छऊ नृत्य कला केन्द्र में सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के अनुसंगी संस्थान पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के सौजन्य से आयोजित सांस्कृतिक छऊ फेस्टिवल-2024 संर्पन्न हो गई। 
कार्यक्रम के अंतिम दिन खरसावां छऊ, सरायकेला छऊ, मानभूम छऊ, आदि  टीमें ने अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों की वाह वाही लूटी। छऊ फेस्टिवल का समापन आज छऊ की  तीनों शैलियो के समागम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान गुरु मलय कुमार साहू के नेतृत्व में केदार आर्ट सेंटर, सरायकेला के द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं माननी राधा की लीलाओं पर आधारित नृत्य राधा कृष्ण एवं कालिदास की रचना पर आधारित नृत्य मेघदूत का भव्य प्रदर्शन किया गया।  
भवेश छऊ नृत्य दल, देवरी डीह, खरसावां के द्वारा असत्य पर सत्य के विजय गाथा पर आधारित नृत्य महिष मर्दीनी, लोक कला मंच, खरसावां के द्वारा गुरु बसंत कुमार गतयात के नेतृत्व में झारखंड के प्रसिद्ध शिकार परंपरा पर आधारित  नृत्य शिकारी एवं  मानभूम लोक कल्याण संघ के गुरु संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में कलाकारों के द्वारा भीम राक्षस वध छऊ नृत्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। 
कार्यक्रम का उद्घाटन
पद्मश्री छुटनी महतो, राजा गोपाल चंद्र सिंह देव, संगीत नाटक अकेडमी अवॉर्डी गुरु तपन कुमार पटनायक ने मिलकर किया। मौके पर वक्ताओ ने कहा कि सरायकेला खरसावां शहीदों औंर कलाओ की धरती है। जिले में कितनी विभिन्नताओ से सुसज्जित है। जिले में जो देखा है और कहीं नहीं देखा। इसलिए सरायकेला खरसावां को कला की धरती कहा गया है। वक्ताओ ने कहा कि कला के क्षेत्र में सबको भागीदारी मिल रहा है। 
जिला का कला संस्कृति देश के साथ विदेशों में भी फैला हुआ है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। इसी तरह से हम अपनी कला संस्कृति को बढ़ाते हुए आगे बढ़े। इस दौरान खरसावां चौक के पद्मश्री छुटनी महतो, प्रख्यात गुरु कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी, गुरु  हरे कृष्णा पटनायक, गुरू मो दिलदार, छऊ गुरू शिवचरण साहु, बंसत गणतायत, पिनाकी रंजन, कमल महतो, सुदीप घोडाई आदि उपस्थित थे।
Kharsawan Hosts Chhau Festival: A Celebration of Art and Culture
The Chhau Festival-2024, organized by the Kharsawan Chhau Dance Art Center, an affiliate of the Eastern Zonal Cultural Center, Kolkata, under the aegis of the Ministry of Culture, Government of India, came to a close. On the final day, teams from Kharsawan Chhau, Seraikela Chhau, and Manbhum Chhau showcased their artistic prowess, leaving the audience in awe.
The festival concluded with a grand finale featuring a confluence of the three Chhau styles. Under the guidance of Guru Malay Kumar Sahu, Kedar Art Center, Seraikela, presented a captivating dance performance based on the divine love story of Radha Krishna and Kalidasa's Meghdoot.
Other notable performances included:
- Bhawesh Chhau Dance Group, Deori Dei, Kharsawan, presenting "Mahish Mardini," a dance drama depicting the triumph of truth over evil.
- Lok Kala Manch, Kharsawan, showcasing "Shikari," a dance inspired by Jharkhand's hunting traditions, under the guidance of Guru Basant Kumar Gatayat.
- Manbhum Lok Kalyan Sangh's performance of "Bhim Rakshas Vadh Chhau," a mythological dance drama, led by Guru Santosh Kumar Mahato.
The festival was inaugurated by Padma Shri Chhutni Mahato, Raja Gopal Chandra Singh Deo, and Sangeet Natak Akademi Award winner Guru Tapan Kumar Patnaik.
Speakers praised Kharsawan Seraikela as a land of martyrs and art, rich in diversity. They emphasized the importance of inclusivity in the field of art and the district's contribution to India's cultural heritage.
Prominent personalities present at the event included Padma Shri Chhutni Mahato, Guru Kamakhya Prasad Shadangi, Guru Hare Krishna Patnaik, Guru Mo Dildar, Chhau Guru Shiv Charan Sahu, Bansat Ganatayet, Pinaki Ranjan, Kamal Mahato, and Sudeep Ghodai, among others.


कल्याण गुरुकुल की सफलता : 28 युवाओं को मिला स्मार्टफोन असेम्बली टेक्नीशियन का नियुक्ति पत्र

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी स्थित कल्याण गुरुकुल के 37 वें बेच ट्रेड स्मार्टफोन असेंबली टेक्नीशियन का फ्लैग ऑफ़ शिरोमणि गुरुकुल परिसर में हुआ जिसमें कुल 28 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मौक पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रेजा फाउंडेशन के ऑप्रेशन टीम के प्रबंधक रविश वासवन ने द्वीप प्रज्वलित कर किए। इसके बाद रविश वासवन ने अपने हाथों से प्रशिक्षणार्थियों को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, बैंगलोर में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया और उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  
आगे उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में स्मार्टफोन मनुष्य का बहुत ही जरूरतमंद व उपयोगी वस्तु बन गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कल्याण गुरुकुल यहां के बेरोजगार युवाओं को स्मार्टफोन असेम्बली टेक्नीशियन का ट्रेनिंग देकर रोजगार करने का लायक बनाने का काम कर रही है जो एक सराहनीय कार्य है। 
इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने बेहतर प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण गुरुकुल के प्राचार्य रूपन राय ने दिया जबकि कार्यक्रम का संचालन सर्वेश सिंह ने की।
  मौके पर कल्याण गुरुकुल सीनी के प्राचार्य रूपन राय, समाजसेवी हेमसागर प्रधान, गुरुकुल के ट्रेनर सर्वेश सिंह, विभीषण प्रामाणिक, काजल शुक्ला,नरेश आर्या, हीना पासवान, संगीता देवी, शिवान्स कुमार आदि उपस्थित थे।
Kalyan Gurukul Trains 28 Youth for Smartphone Assembly, Gets Them Placed at Tata Electronics

The 37th batch of Smartphone Assembly Technicians trained at Kalyan Gurukul, located in Sini, Saraikela district, received their appointment letters in a grand ceremony held at the Gurukul premises. Out of the total 37 trainees, 28 received appointment letters for jobs at Tata Electronics, Bangalore.
The program was inaugurated by Ravish Vasavan, Operations Team Manager, Praja Foundation, who lit the lamp and handed over the appointment letters to the trainees. Vasavan congratulated the trainees and wished them a bright future.
Emphasizing the importance of smartphone technology, Vasavan said, "In today's modern era, smartphones have become an essential tool for humans. Keeping this in mind, Kalyan Gurukul is providing training to unemployed youth, making them employable as smartphone assembly technicians, which is a commendable effort."
The program also featured colorful cultural performances by the trainees, which captivated the audience.
Those present at the event included:
- Rupen Rai, Principal, Kalyan Gurukul
- Hem Sagar Pradhan, Social Worker
- Sarvesh Singh, Trainer, Kalyan Gurukul
- Vibhishan Pramani
- Kajal Shukla
- Naresh Arya
- Heena Paswan
- Sangeeta Devi
- Shivans Kumar


केरल की वायनाड सीट पर बीजेपी ने नव्या हरिदास को उतारा, प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में





 भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. जिसमें वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को टिकट दिया.
 बीजेपी ने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा से होगा.विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी ने केरल लोकसभा उपचुनाव के साथ-साथ 8 राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
केरल लोकसभा उपचुनाव
वायनाड – नव्या हरिदास
विधानसभा उपचुनाव बीजेपी उम्मीदवारों की सूची
असम
ढोलाई – निहार रंजन दास
बेहाली – दिगंता घाटोवार
समागुरी – दीप्लु रंजन शर्मा
बिहार
तरारी – विशाल प्रशांत
रामगढ़ – अशोक कुमार सिंह
छत्तीसगढ़
रायपुर शहर दक्षिण – सुनील सोनी
कर्नाटक
शिग्गांव – भरत बसवराज बोम्मई
संदूर – बंगारू हनुमंतु
केरल
पालक्काड़ – सी कृष्णकुमार
चेलक्कारा – के बालकृष्णन
मध्य प्रदेश
विजयपुर – रामनिवास रावत
बुधनी – रमाकांत भार्गव
राजस्थान
झुंझुनू – राजेंद्र भांबू
रामगढ़ – सुखवंत सिंह
दौसा – जगमोहन मीना
देवली उनियारा – राजेंद्र गुर्जर
खींवसर – रेवंत राम डांगा
सलूंबर – शांता देवी मीना
पश्चिम बंगाल
सिताई – दीपक कुमार रॉय
मदारीहाट – राहुल लोहार
नैहाटी – रूपक मित्रा
हरोआ – बिमल दास
मेदिनीपुर – सुभजित रॉय
तालडांगरा – अनन्या रॉय चक्रवर्ती
Priyanka Gandhi to Face Off Against Navya Haridas in Wayanad as BJP Announces Candidate
The Bharatiya Janata Party (BJP) announced its candidates for upcoming by-elections on Saturday. Navya Haridas will contest against Congress's Priyanka Gandhi Vadra in Wayanad Lok Sabha by-election.
BJP Candidates for Assembly By-Elections:
Assam:
- Dholai: Nihar Ranjan Das
- Behali: Diganta Ghatowar
- Samaguri: Deepul Ranjan Sharma
Bihar:
- Tarari: Vishal Prashant Ram
- Ramgarh: Ashok Kumar Singh
Chhattisgarh:
- Raipur City South: Sunil Soni
Karnataka:
- Shiggaon: Bharat Basavaraj Bommai
- Sandur: Bangaru Hanumanthu
Kerala:
- Palakkad: C Krishnakumar
- Chelakkara: K Balkrishnan
Madhya Pradesh:
- Vijaypur: Ramnivas Rao
- Budhni: Ramakant Bhargav
Rajasthan:
- Jhunjhunu: Rajendra Bhanbu Ram
- Ramgarh: Sukhwant Singh
- Dausa: Jagmohan Meena
- Deoli-Uniara: Rajendra Gurjar
- Khinvsar: Revant Ram Danga
- Salumber: Shanta Devi Meena
West Bengal:
- Sitai: Deepak Kumar Roy
- Madarihat: Rahul Lohar
- Naihati: Rupak Mitra
- Haroa: Bimal Das
- Medinipur: Subhajit Roy
- Taldangra: Ananya Roy Chakraborty

झारखंड चुनाव में बीजेपी की महिला शक्ति

बीजेपी की पहली लिस्ट में 12 विधानसभा सीटों पर आधी आबादी को मौका दिया गया है. दो सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नियां हैं. इनमें मीरा मुंडा और गीत कोड़ा शामिल हैं. भाजपा ने आज 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है.

रांची- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में 66 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. इनमें बीजेपी ने 12 सीटों पर आधी आबादी को उतारा है. इनमें दो सीटों पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और मधुकोड़ा की पत्नी को प्रत्याशी बनाया गया है. एनडीए में बीजेपी को कुल 68 सीटें मिली हैं, जबकि आजसू को 10, जदयू को दो और लोजपा (आर) को चतरा सीट दी गयी है.
12 विधानसभा सीटों पर महिलाओं को बनाया प्रत्याशी
बीजेपी ने इस बार 12 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें पोटका से मीरा मुंडा, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, जामताड़ा से सीता सोरेन, जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू, जमुआ से डॉ मंजू देवी, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, कोडरमा से डॉ नीरा यादव, चाईबासा से गीता बलमुचू और छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां को टिकट दिया गया है. जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास साहू झारखंड के पूर्व सीएम और ओड़िशा से राज्यपाल रघुवर दास की बहू हैं.
दो पूर्व सीएम की पत्नियां भी चुनाव मैदान में
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य के दो पूर्व सीएम की पत्नियों को भी उतारा है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा हैं. इन्हें पोटका से टिकट मिला है. पूर्व सीएम मधुकोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.
झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव मैदान में
झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और झामुमो से बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. धनवार से बाबूलाल मरांडी और सरायकेला से चंपाई सोरेन चुनाव लड़ेंगे.
13 और 20 नवंबर को वोटिंग
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

Jharkhand Elections: BJP Fields 12 Women Candidates


BJP Releases First List for Jharkhand Assembly Elections. The Bharatiya Janata Party (BJP) has announced its first list of 66 candidates for the Jharkhand Assembly elections. In a significant move, 12 seats have been allocated to women candidates, including two wives of former Chief Ministers - Meera Munda and Geeta Koda.

The BJP has fielded 12 women candidates:

1. Meera Munda (Potka) - wife of former CM Arjun Munda

2. Geeta Koda (Jaganathpur) - wife of former CM Madhu Koda

3. Sita Soren (Jamtada)

4. Purnima Das Sahu (Jamshedpur East) - daughter-in-law of former CM Raghurbar Das

5. Dr. Manju Devi (Jamua)

6. Munia Devi (Gandey)

7. Tara Devi (Sindri)

8. Aparna Sengupta (Nirsa)

9. Ragini Singh (Jharia)

10. Dr. Neera Yadav (Kodarma)

11. Geeta Balmuchu (Chaibasa)

12. Pushpa Devi Bhuian (Chatra)

Two former Chief Ministers, Babulal Marandi and Champai Soren, will also contest the elections.

Seat Allocation:

- BJP: 68 seats

- AJSU: 10 seats

- JDU: 2 seats

- LJP (R): 1 seat (Chatra)

Key Dates:

- First phase voting: November 13

- Second phase voting: November 20

- Counting: November 23


बीजेपी ने मीरा मुंडा को पोटका से उम्मीदवार बनाया, अर्जुन मुंडा ने जताया आभार




 झारखंड विधानसभा चुनाव में अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को भाजपा ने पोटका से अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके लिए अर्जुन मुंडा ने पार्टी का आभार व्यक्त किया.
भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 68 में से 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार को कर दी. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन मुंडा की पत्नी को पोटका विधानसभा सीट से टिकट मिला है.
विधायक मेनका सरदार की जगह मीरा मुंडा को मिला टिकट
पोटका विधानसभा सीट पर 3 बार की विधायक रही मेनका सरदार की जगह इस बार अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के रण में उतारा है. इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है.
रोटी, बेटी और माटी को बचाने के लिए संघर्ष कर रही जनता
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा इस बार रोटी, बेटी और माटी पर वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी के हमले से प्रदेश की जनता को निजात दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है. इस सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता इस बार के चुनाव में इंडी गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित है.
डॉ मीरा मुंडा का परिचय
डॉ मीरा मुंडा झारखंड के बड़े नेता और प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री, एक बार केंद्र में मंत्री रहे अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं. उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि ली है. मीरा मुंडा 30 वर्ष से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. सामाजिक कार्यों के साथ-साथ वह राजनीतिक कार्यों में भी सक्रिय हैं. 1999 से भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं.
 
BJP Fields Meera Munda from Potka, Arjun Munda Expresses Gratitude
BJP Names Arjun Munda's Wife Meera Munda as Candidate for Potka Seat in Jharkhand Assembly Elections. The Bharatiya Janata Party (BJP) has nominated Meera Munda, wife of former Jharkhand Chief Minister Arjun Munda, as its candidate from the Potka assembly seat for the upcoming Jharkhand Assembly elections. Arjun Munda expressed gratitude to the party leadership.
The BJP announced its candidates for 66 out of 68 seats on Saturday. Meera Munda replaces three-time MLA Menka Sardar in Potka. Arjun Munda stated that the BJP is fighting to protect the people's livelihood, daughters, and land from the current government's attacks. He added that the people are determined to oust the incumbent government.
About Meera Munda:
Meera Munda is the wife of Arjun Munda, a three-time Chief Minister and former Union Minister for Tribal Affairs. She holds a Ph.D. from Kolhan University and has been involved in social work for over 30 years. Meera Munda has been a BJP member since 1999.