Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024

बंगाली समाज की अनदेखी झारखंड के राजनीतिक दलों को भारी पड़ेगी

आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड के बंगाली समाज की अनदेखी एवं उपेक्षा झारखंड के राजनीतिक दलों को भारी पड़ने वाली है। झारखंड के चौबीसों जिलों के सौ से अधिक बांग्ला संगठनों के संयुक्त फोरम, झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन ने बताया कि राज्य गठन के बाद से पिछले चौबीस वर्षों में सत्ता एवं शासन द्वारा बांग्ला भाषा एवं बांग्ला संस्कृति को समाप्त करने का जो कूट-संरचना किया जा रहा है, उससे क्षुब्ध झारखंड का बंगाली समाज इस बार के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पिछले दो वर्षों से झारखंड के चौबीसों जिलों के सभी बांग्ला भाषी संगठनों को एकजुट कर "झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति" के बैनर तले शहर से लेकर गांव तक बांग्ला भाषियों को संगठित करने का कार्य कर रहा है।
इसकी शुरुआत 19 मार्च 2022 को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में लाखों की संख्या में जुटे बांग्ला भाषियों से खचाखच भरे बंग उत्सव से हुई। इस बंग उत्सव से बंगाली समाज ने स्पष्ट राजनीतिक संदेश दिया कि राज्य के बांग्ला भाषी समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने एवं समाज की अनदेखी करने वाली ताकतों को सतर्क कर दिया गया है। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि झारखंड का बंगाली समाज अब अपनी भाषा एवं संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और सदन से सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

उसी क्रम में रांची में बंग सम्मेलन, फिर बांग्ला सांस्कृतिक मेला का आयोजन, रामगढ़ में झारखंड बंगाली समिति का राज्य अधिवेशन, दुमका में बांग्ला भाषा पर सेमिनार, सभी चौबीस जिलों के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन, 11 दिसंबर 2023 को रांची में विशाल प्रदर्शन कर राजभवन के समक्ष धरना एवं राज्यपाल महोदय को ज्ञापन समर्पण, और सितंबर 2024 में सभी उपायुक्त कार्यालयों के समक्ष महाधारणा आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन समर्पण कर आंदोलन को गति देने का कार्य किया गया।

इस बीच झारखंड के सभी राजनीतिक दलों के प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिखकर राज्य के बांग्ला भाषी समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बांग्ला बहुल इलाकों में बांग्ला भाषियों को टिकट देने की मांग की गई, जिससे बांग्ला भाषी समाज का उचित प्रतिनिधित्व हो सके। परंतु राज्य के किसी भी राजनीतिक दल ने इस पर अभी तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया है। झारखंड की कुल आबादी का 42 प्रतिशत, अर्थात एक करोड़ तीस लाख लोग बांग्ला भाषी हैं, जो राज्य में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसलिए इस एक करोड़ तीस लाख बांग्ला भाषियों की अनदेखी करने की कोशिश जो भी राजनीतिक दल करेगा, उसे इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि इस बार बंगाली समाज पूरी तैयारी कर चुका है, और वे अब चुप नहीं बैठेंगे।

आगामी दिनों में समिति की कोर कमेटी की बैठक आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव में बांग्ला समुदाय अपनी अगली रणनीति तैयार करेगा।

In the upcoming assembly elections, the neglect and disregard for the Bengali community in Jharkhand will be costly for the political parties of the state. In a press conference organized by the joint forum of over a hundred Bengali organizations from all twenty-four districts of Jharkhand, the Jharkhand Bengali Language Development Committee stated that since the formation of the state, there has been a systematic effort by the power and administration to eliminate the Bengali language and culture over the past twenty-four years. The Bengali community of Jharkhand, aggrieved by this, has been working for the past two years to unite all Bengali-speaking organizations in all twenty-four districts under the banner of the "Jharkhand Bengali Language Development Committee" in preparation for this assembly election.
This initiative began with the Bengali festival on March 19, 2022, at Gopal Maidan in Jamshedpur, which was attended by millions of Bengali speakers. This festival sent a clear political message from the Bengali community, alerting the forces that trifle with the sentiments of the Bengali-speaking population of the state and ignore their needs. It has been made clear that the Bengali community of Jharkhand will no longer tolerate the humiliation of its language and culture, and will take to the streets to protest if necessary.

In this context, a Bengali conference was held in Ranchi, followed by a Bengali cultural fair, the state conference of the Jharkhand Bengali Committee in Ramgarh, a seminar on the Bengali language in Dumka, and memorandums submitted to the Chief Minister through all district commissioners. A massive demonstration is planned for December 11, 2023, in Ranchi, where a sit-in will be staged in front of the Raj Bhavan, and a memorandum will be submitted to the Governor. In September 2024, a major sit-in will be organized in front of all district commissioner offices, followed by a memorandum to the Chief Minister to intensify the movement.
In the meantime, letters have been sent to the state presidents of all political parties requesting that, considering the sentiments of the Bengali-speaking community, tickets be allocated to Bengali speakers in Bengali-dominant areas in the upcoming assembly elections to ensure appropriate representation. However, no political party in the state has taken any meaningful action in response to this request. Bengali speakers constitute 42 percent of the total population of Jharkhand, which is approximately 13 million people, playing a decisive role in the state. Therefore, any political party that attempts to ignore these 13 million Bengali speakers must be prepared to face the consequences, as this time the Bengali community is fully prepared and will not remain silent.

In the coming days, the core committee of the Jharkhand Bengali Language Development Committee will convene to prepare the next strategy for the Bengali community for the upcoming assembly elections.


झामुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष भुगलु सोरेन ने सरायकेला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी की

सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरायकेला-खरसावां जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी पार्टी की केंद्रीय कमिटी के समक्ष पेश की है। उन्होंने गुरुवार को जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो को यह दावेदारी सौंपी।
इमली चौक स्थित झामुमो कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भुगलु सोरेन ने कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के नेताओं ने जनता की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा। डब्बा सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस नेता को उन्होंने शीर्ष तक पहुंचाया, वह अब जनता को ठगकर चले गए हैं। इस वजह से पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई विचारधारा और झारखंड अस्मिता की है, और हम सभी कैडर आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री के साथ हैं।" भुगलु सोरेन ने यह भी कहा कि चंपाई सोरेन ने 35 वर्षों तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन आदित्यपुर जैसे बड़े शहर के लोग अभी भी पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री माताओं और बहनों को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह दे रहे हैं और बिजली के 200 यूनिट मुफ्त दे रहे हैं। पूरे राज्य में विकास की गंगा बह रही है।

इस अवसर पर सोनामनी देवी, गुरुचरण मुखी, शेख हसन, मुहर्रम अली समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

Seraikela: Bhuglu Soren, also known as Dabba Soren, the president of Jharkhand Mukti Morcha's (JMM) Seraikela-Kharsawan district youth wing, has staked his claim to contest the election from the Seraikela assembly constituency. He submitted his claim to the district president, Dr. Shubhendu Mahato, on Thursday.

At a press conference held at the JMM office located at Imli Chowk, Bhuglu Soren said that he has made this decision while keeping in mind the sentiments of the people of the constituency. He accused the current leaders of ignoring the people's concerns. Dabba Soren also criticized former Chief Minister Champai Soren, stating that the leader they elevated to the top has now betrayed the people and left. Due to this, the entire constituency feels deceived.
He added, "Our fight is for ideology and the identity of Jharkhand, and all of us cadre stand with our respected Dishom Guru Shibu Soren and the Chief Minister." Bhuglu Soren further mentioned that Champai Soren represented the region for 35 years, but even in a city like Adityapur, people are still struggling for water. On the other hand, the Chief Minister is providing ₹2,500 per month to mothers and sisters and giving 200 units of electricity free of cost. The entire state is witnessing a wave of development.

On this occasion, Sonamani Devi, Gurucharan Mukhi, Sheikh Hasan, and Muharram Ali, among many others, were present.

खरसावां में लक्ष्मी पूजा के लिए भव्य पंडाल स्थापित

 



खरसावां ,कुचाई प्रखंड के विभिन्न गांवों में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान पंडालों में मां लक्ष्मी की आराधना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
 भक्तों ने सुखमय जीवन को मां से कामना की बड़ी संख्या में महिलाओं ने यह व्रत रखकर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की खरसावां के श्री सिद्ध लक्ष्मी पूजा समिति दितसाही, बजार साही, बेहरा साई,असुरा बुरुडीह, सिमला,माहलीमुरुप,गितिलता,चिलकु, कृष्णापुर सहित खरसावां,कुचाई आदि क्षेत्र में मां लक्ष्मी की पूजा के लिए भव्य पंडाल स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
 शाम को कोई जगह पर भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ो संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करेंगे। धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन ख़ास उपाय सना करने से धन को देवी मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती है। धन को देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए यह दिन सर्वोत्तम है।
Lavish Pandals Set Up for Lakshmi Puja in Kharsawan
Kharsawan, Kuchai Block: Devotees Flock to Worship Goddess Lakshmi.In various villages of Kharsawan and Kuchai block, devotees performed puja and archana of Goddess Lakshmi. Large crowds gathered at pandals to worship the goddess and seek her blessings for a prosperous life. Women observed a day-long fast and offered prayers to Goddess Lakshmi.
The Shri Siddhi Lakshmi Puja Samiti in Ditsahi, Bazar Saha, Behra Sai, Asura Burudih, Simla, Mahalimuru, Gitilata, Chilku, Krishnapur, and other areas of Kharsawan and Kuchai set up grand pandals for the worship of Goddess Lakshmi. A bhandara (community feast) was organized in the evening, attended by hundreds of devotees.
According to Hindu scriptures, performing special rituals on this day earns the blessings of Goddess Lakshmi, making it an auspicious day for seeking prosperity.


बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

खरसावां में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, जय बजरंग एफसी ने मारी बाजी

खरसावां तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत सरगीडीह मैदान में 64 टीमें के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.आयोजित इस प्रतियोगिता तेंगे तेंगे एफसी व जय बजरंग एफसी के बीचे खेला गया.
इस रोमांचक मुकाबले में तेंगे तेंगे एफसी को हरा कर जय बजरंग एफसी की टीम विजेता बनी.तीसरे स्थान पर किस्मत एफसी,चौथे स्थान पर परमसाई एफसी,चौथे स्थान पर पिताकलांग एफसी व चौथे स्थान पर बोडादरो एफसी की टीम रही.
फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को आगे ओर बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया.उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है. क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें उचित प्लेटफॉर्म देने की आवश्यकता है.
राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में बेहतर खेल नीति बना कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है.खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई,गोलाराम गागराई,रंगबाज बेहरा,दशरथ महतो आदि उपस्थित थे.
Kharsawan Football Tournament: Jai Bajrang FC Clinches Championship
Kharsawan: A three-day football tournament was organized at Sargidiha ground under Telaidih Panchayat, where 64 teams participated. The final match was played between Tenge Tenge FC and Jai Bajrang FC, with Jai Bajrang FC emerging as the winner. Kismat FC secured third place, Paramsai FC and Pitakalang FC shared fourth place.
At the closing ceremony, local MLA Dashrath Gagarai encouraged players to perform better, stating that rural-level competitions provide opportunities for talent to emerge. He emphasized that the region has ample sporting talent, needing proper platforms. The Hemant Soren government has implemented better sports policies, promoting players' growth.
Prominent attendees included social worker Basanti Gagarai, Golaram Gagarai, Rangbaz Behra, and Dashrath Mahto, among others.

खरसावां में विकास की नई उम्मीद, विधायक दशरथ गागराई की बड़ी पहल

खरसावां /कुचाई विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को कुचाई के मांगुडीह में स्कूल भवन मरम्मती कार्य व खरसवां के जोकतापुर में आदिवासी संस्कृति कला केन्द्र भवन का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.
उक्त योजना का निर्माण विधायक मद से किया जाएगा. जबकि कला संस्कृति भवन का निर्माण कल्याण विभाग की ओर से कराया जाएगा. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मांगुडीह स्कूल भवन जर्जर होने से स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
 पिछले दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्कूल के शिक्षक एवं ग्रामीणों ने स्कूली भवन मरम्मती करने की मांग रखी थी जो आज पूरा हो गया है. जल्द ही स्कूल भवन का मरम्मती किया जाएगा. ताकि स्कूली बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, समाजसेवी बासंती गागराई, धनु मुखी, मंटू प्रधान, सुनाई बानरा, विधालय के प्रधानाचार्य रामचरण गोराई, गणेश सिजूई, कृष्णा साहु, विश्वनाथ हेम्ब्रम, गोयराम महतो समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
MLA Dashrath Gagarai Lays Foundation Stone for Tribal Cultural Art Center and School Building

Kharsawan/Kuchai MLA Dashrath Gagarai laid the foundation stone for the renovation of the school building at Mangudi and the construction of the tribal cultural art center at Jokatapur on Tuesday. The renovation will be funded by the MLA's fund, while the cultural center will be built by the Welfare Department.
MLA Dashrath Gagarai said that the school building at Mangudi was dilapidated, causing difficulties for the students. He assured that the renovation will be completed soon to ensure uninterrupted education.
Prominent attendees included MLA representative Arjun Naidu Gop, social worker Basanti Gagarai, and several village elders.