Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

"स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन"

स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के अंतर्गत जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों के अगुवाई में दिनांक 27.9.2024 को विश्वविद्यालय में कार्यरत सफाई मित्रों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
साथ ही महिला चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ एनीमिया से ग्रसित कर्मचारियों को आयरन की गोलियां मुफ्त दी गई। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शोभा सहाय ट्रस्ट के सहयोग से हुआ। मेडिकल टीम में -नजमुल हसन, डॉक्टर लिपिका , डॉ विजय ,मोहम्मद इमरान, संजय, आनंद कुमार ,करण कुमार, फहीम काजमी थे ।
इसके पश्चात छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन की सहायता से रैली निकाल कर "रहडी एवं खोमचे" वालों में भोजन स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलाई गई। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति, एनएसएस ऑफिसर डॉ डी पुष्पलता, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ छगनलाल अग्रवाल, एनसीसी ऑफिसर मिस प्रीति, डॉ प्रणिता कुमारी,डॉ जया घोष, श्वेता पटेल, निशा मांझी एवं छात्राओं में आयुषी, प्राची ,नाजिया ,किरण अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

"Jamshedpur Women's University Organizes Free Health Camp and Hygiene Awareness Rally Under 'Swachhta Hi Seva' Campaign"

Under the "Swachhta Hi Seva" campaign, a free eye check-up camp was organized for sanitation workers and other staff members at Jamshedpur Women's University on 27th September 2024, led by the NSS and NCC units of the university.
 In addition to the eye check-up, female doctors conducted health examinations and distributed free iron tablets to staff suffering from anemia. The health camp was organized in collaboration with the Shobha Sahay Trust. The medical team included Najmul Hasan, Dr. Lipika, Dr. Vijay, Mohammad Imran, Sanjay, Anand Kumar, Karan Kumar, and Faheem Kazmi.

Following the health camp, students organized a rally using posters and slogans to raise awareness about food hygiene among street vendors and hawkers. The program was successfully coordinated by NSS Coordinator Dr. Gloria Purti, NSS Officers Dr. D. Pushpalata, Dr. Sunita Kumari, Dr. Chhaganlal Agrawal, NCC Officer Ms. Preeti, Dr. Pranita Kumari, Dr. Jaya Ghosh, Shweta Patel, Nisha Manjhi, and students including Ayushi, Prachi, Nazia, Kiran Agrawal, and others, who played a key role in the event's success.


गुरुवार, 26 सितंबर 2024

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में NSS और NCC ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के अंतर्गत 26/09/24 को विश्वविद्यालय कैंपस में सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
 सफाई अभियान सफाई अभियान में NSS एवं NCC की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में NSS कोऑर्डिनेटर डॉ० ग्लोरिया पूर्ति प्रोग्राम ऑफिसर डॉ० डी. पुष्पलता एवं डॉ० सुनीता कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
Cleanliness Drive Held at Jamshedpur Women's University Campus

Jamshedpur Women's University organized a cleanliness drive on 26/09/24 under the "Swachhta Hi Seva" campaign. The drive was held within the university campus and saw active participation from NSS and NCC students.
The success of the program can be attributed to the tireless efforts of the NSS coordinator, Dr. Gloria Purti, Program Officer, Dr. D. Pushplata, and Dr. Sunita Kumar, who played vital roles in organizing and executing the cleanliness drive.

झारखंड पुलिस ने स्पष्ट किया: चंपाई सोरेन की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं

 झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की सुरक्षा में कटौती करने की खबर चलने के बाद झारखंड पुलिस ने अपना बयान जारी किया है.
 झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि चंपाई सोरेन की सुरक्षा में 63 जवान और पांच वाहन प्रतिनियुक्त हैं. उनकी सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की गई है. जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री, सुरक्षा में उनके सुरक्षा श्रेणी के अनुरूप ही सुरक्षा उपलब्ध है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन “जेड प्लस” (एएसएल सहित) श्रेणी के लिए अनुमान्य थे. वर्तमान में सोरेन को जेड प्लस (एएसएल रहित) श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है।
Jharkhand Police Headquarters Issues Statement, 63 Personnel and Five Vehicles Deployed for Champai Soren's Security

Jharkhand Police has issued a statement clarifying that there has been no reduction in the security of former Chief Minister Champai Soren. 63 personnel and five vehicles are deployed for his security, which is as per his security category.
Former CM Champai Soren was earlier entitled to "Z Plus" (with ACL) category security, but currently, he has "Z Plus" (without ACL) category security.


झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की जिला व प्रमंडलीय विस्तार योजना पर चर्चा

जिला व प्रमंडलीय कमेटी विस्तार हेतु चक्रधरपुर वन विश्रामगार में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की आज 25/ 09/ 2024 को विशेष बैठक हुई। जिसमें जिले के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 इस कार्यक्रम में विभिन्न पदों पर लोगों ने अपना-अपना आवेदन जमा किया। बैठक में झारखंड आंदोलनकारी , आंदोलनकारी चिन्हितीकरण के सदस्य दिनेश महतो को जिला उपाध्यक्ष का भार मिला, जिला अध्यक्ष करन महतो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में ममता महतो को जिला महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष आसा रुंडा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, कोकिल महतो को प्रेमचंद मुंडारी जिला उपाध्यक्ष ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया, जाबिर अली को जिला संगठन सचिव दुर्योधन महतो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 
आज की बैठक में दिन भर अत्यधिक वर्षा होने के कारण कार्यक्रम अगला कार्यक्रम दिवस में जिला संगठन विस्तार के साथ-साथ प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी का गठन होगी। बैठक में पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक, आंदोलनकारी काफी संख्या में मौजूद थे, बंदगांव जिला परिषद व सक्रिय सदस्य बसंती पूर्ति ,संतोष महतो, रमेश चंद्र महतो, मुकुंद महतो, गणेश महतो, अजय कुमार महतो, यथार्थ शंकर महतो ,मोहम्मद सरफुद्दीन अंसारी, अमित महतो, सजल पूर्ति, आलोक कुमार प्रमाणिक, रविंद्र नाथ महतो, जाबिर अली, नियारन केरकेट्टा व पार्टी के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे।

Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha Party Concludes District and Divisional Expansion Meeting

On September 25, 2024, the Jharkhand Loktatrik Krantikari Morcha held a special meeting at Chakradharpur Van Vishramgar for district and divisional committee expansion. Many people from the district attended. Various individuals submitted applications for different positions.
Dinesh Mahato was appointed district vice-president, welcomed by District President Karan Mahato with a floral garland. Mamta Mahato was appointed district Mahila Morcha president, welcomed by Deputy President Asa Runda. Kokil Mahato, Premchand Mundari, and Jabir Ali received similar honors.
Due to heavy rainfall, the program was postponed to the next day, focusing on district organization expansion, block committee, and panchayat committee formation.
Attendees included party workers, supporters, and activists, such as Basanti Purti, Santosh Mahato, Ramesh Chandra Mahato, Mukund Mahato, Ganesh Mahato, Ajay Kumar Mahato, Yatharth Shankar Mahato, Mohammad Sarfuddin Ansari, Amit Mahato, Sajal Purti, Alok Kumar Pramanik, Ravindra Nath Mahato, Jabir Ali, Niyaran Kerketta, and many others.