Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 25 सितंबर 2024

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में पोषण माह पर सेमीनार का आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में एक मल्टी डिसिप्लिनरी एकदिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया ।इस सेमिनार का थीम" सभी के लिए पोषण" मिलेट्स के संदर्भ में था | 
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता, प्रोफेसर सय्यद अहमद, विभाग अध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, प्रोफेसर जरीना बेगम, डॉक्टर स्वाति शिखा कम्युनिटी मेडिसिन विभाग मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज एवं डॉ सुधीर साहू ,रिसर्च डायरेक्टर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया ।सेमिनार का विषय प्रवेश करते हुए गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ रमा सुब्रमण्यम ने बताया की अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 की कड़ी में पोषण माह के अंतर्गत अत्यंत ही पौष्टिक मिलेट्स के पौष्टिक लाभों को समुदायों तक ले जाने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया गया । 

माननीयकुलपति प्रोफे डॉ अंजिला गुप्ता ने अपने  वक्तव्य  में कहा की विश्वविद्यालय हमेशा से अपने शैक्षणिक और सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय महत्व के हर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेता रहा है और इस कड़ी में पौष्टिक मिलेट्स जो कि हमारी पारंपरिक आहार रूपी धरोहर है भारत और पूरे विश्व को आर्थिक, शारीरिक समृद्धि दे सकता है ।अपने की नोट संदेश में प्रोफेसर सय्यद अहमद ने मिलेट्स की विशेषताओं को ज्यादा से ज्यादा समुदायों में ले जाने का संदेश दिया और मिलेट्स के महत्व पर शोध पर बल दिया ।प्लेनरी सत्र में प्रोफेसर जरीना बेगम ने मिलेट्स जैसे रागी,ज्वार , बाजरा, कुटकी इत्यादि के पौष्टिक महत्व को बताते हुए मिलेट्स के स्वास्थ्यप्रद पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अत्यंत प्राचीन  मिलेट्स के विभिन्न पहलुओं से सबका ज्ञानवर्धन किया ।

सेमिनार के तकनीकी सत्र में डॉ स्वाति शिखा ने मिलेट्स को दैनिक आहार में शामिल करने का संदेश दिया और बताया की किस प्रकार सामुदायिक पोषण कार्यक्रमों में एक महत्वपूर्ण आहार के रूप में मिलेट्स को स्थापित किया जा रहा है और भविष्य में इस विषय पर सरकार द्वारा अनेक पहल किए जा सकते हैं। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे मिलेट्स से पौष्टिक व्यंजन विकसित करना, क्विज , एक्सटेंपोर "सभी के लिए पोषण"  पर आयोजित किया गया सेमिनार के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में मंच का संचालन गृह विज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ डी. पुष्पलता ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सीएन डी विभाग की शिक्षिका संचिता गुहा ने किया। कार्यक्रम में डॉ सलोमी कुजूर, डॉ रत्ना मित्रा , डॉ सनातन दीप, डी,कामिनी ,डॉ अनीता शुक्ला ,डॉ रिजवाना , डॉ सोनाली सिंह ,डॉ ग्लोरिया पूर्ति , श्रीमती अमृता कुमारी, डॉ छगनलाल, डॉ प्रणेता, डॉ सुनीता, डॉ जया घोष, प्रीति, डॉ विश्वराज लाल , शालिनी, सुनीता मुंदरी एवं अनु कुमारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में  बड़ी संख्या में एनएसएस, एनसीसी एवं विभिन्न विभागों की छात्राएं उपस्थित थी ।

पुरस्कृत छात्राओं का विवरण
 मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता प्रथम - टीना तांती,आसिफा नाज, द्वितीय - बेबी , समामा, तृतीय - अरिबाह ,स्वेता, ।एक्सटेंपोर प्रथम - स्वेता ,द्वितीय- आदिवाह ,तृतीय- एकता, बेबी ।क्विज प्रथम- विष्णु प्रिया एवं टीम ।
Jamshedpur Women's University Observes Nutrition Month with Enlightening Seminar

Jamshedpur Women's University Hosts Seminar on "Nutrition for All" Focusing on Millets
A multidisciplinary seminar was organized at Jamshedpur Women's University, emphasizing the theme "Nutrition for All" in the context of millets. The program commenced with the lighting of the lamp by Honorable Vice-Chancellor Prof. Anjila Gupta, Professor Syed Ahmad, Head of Community Medicine Department, Prof. Zareena Begum, Dr. Swati Shikha, and Dr. Sudhir Sahu.
Prof. Zareena Begum discussed millets' nutritional benefits, highlighting ragi, jowar, bajra, and kutki. Dr. Swati Shikha stressed incorporating millets into daily diets and their significance in community nutrition programs.
Various competitions, including millet-based recipe development, quizzes, and extempore presentations, were held. Participants were awarded prizes.
Attendees included faculty members, NSS and NCC cadets, and students from various departments.
Awardees:
- Millet Recipe Competition: Tina Tanti, Asifa Naz, Baby, Samama, Aribah, Sweta
- Extempore: Sweta, Adiwah, Ekta, Baby
- Quiz: Vishnu Priya and team
 

"कंगना रनौत ने वापस लिया अपना बयान, किसान कानून पर मचा बवाल"

 भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि “पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे किसान कानून पर कुछ सवाल पूछे और मैंने सुझाव दिया कि किसानों को प्रधानमंत्री मोदी से किसान कानून वापस लाने का अनुरोध करना चाहिए। मेरे इस बयान से कई लोग निराश और हताश हैं। 
जब किसान कानून प्रस्तावित किया गया था, तो हममें से कई लोगों ने इसका समर्थन किया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने बड़ी संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ इसे वापस ले लिया और हम सभी कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि हम उनके शब्दों की गरिमा का सम्मान करें। मुझे भी यह ध्यान रखना होगा कि मैं अब कलाकार नहीं हूं, मैं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हूं और मेरी राय मेरी अपनी राय न होकर पार्टी का रुख होनी चाहिए। इसलिए अगर मेरी बातों और मेरी सोच से किसी को निराशा हुई है तो मुझे खेद रहेगा और मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।” उक्त बातें कहते हुए कंगना रनौत ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर किया है।
Kangana Ranaut Withdraws Statement on Farm Laws Amid Controversy

BJP MP Kangana Ranaut said, "In the past few days, the media asked me some questions about the farm laws, and I suggested that farmers should request Prime Minister Modi to bring back the farm laws. Many people are disappointed and frustrated by this statement of mine. 

When the farm laws were proposed, many of us supported them, but our Prime Minister, with great sensitivity and empathy, withdrew them, and it is the duty of all of us activists to respect the dignity of his words. I must also keep in mind that I am no longer just an artist; I am a worker of the Bharatiya Janata Party, and my opinions should reflect the party's stance rather than my personal views. Therefore, if my words or thoughts have disappointed anyone, I apologize, and I take back my words." Kangana Ranaut shared this statement in a video on her X handle.

झामुमो की महत्वपूर्ण बैठक: माइयां सम्मान यात्रा को लेकर बड़े फैसले


 चक्रधरपुर विधान सभा क्षेत्र में 'माइयां सम्मान यात्रा' कार्यक्रम को लेकर बनमालीपुर स्थित विधायक आवास में प्रखंड स्तरीय महत्त्वपूर्ण तैयारी बैठक जिला संगठन सचिव कालिया जमुदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 
ज्ञात हो कि 28 सितंबर की शाम को महिला शक्ति के उत्थान का संकल्प लेकर महिला आत्मनिर्भर, शिक्षित, और सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा की पाँच नेत्री मईया सम्मान यात्रा के तहत चक्रधरपुर विधानसभा पधार रही है। जिसमें मुख्य रूप से माननीय मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, कैबिनेट मंत्री बेबी देवी,राज्यसभा सांसद महुआ माझी, सिहंभूम सांसद जोबा माझी, ईचागढ़ विधायक सविता महतो शामिल रहेंगी। उस दौरान पोटका से लेकर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय तक रोड शो करते हुए जगह -जगह वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। 
          उसी दिन संध्या 7:30 बजे चक्रधरपुर नगर क्षेत्र में रात्रि-चौपाल के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं से रु ब रू होंगी।
       उसके अगले दिन सुबह 9 बजे बनमालीपुर स्थित विधायक आवास में अयोजित रक्तदान शिविर का उद्धघाटन करते हुए 10 बजे बुड़ीगोड़ा मैदान में महिलाओं की लगभग 25 हजार भीड़ को संबोधित करेंगे। इस 'माइयाँ सम्मान यात्रा' को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु महिला जनप्रतिनिधियों का समूह बनाया गया है,जो प्रत्येक पंचायतों में जाकर महिलाओं को 'माइयाँ सम्मान योजना' के उपलब्धियों को बताएंगे ताकि इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति अधिक से अधिक हो सके एवं कल्पना सोरेन का आभार जताने के लिए हजारों की संख्या में बुड़ीगोडा मैदान में आयोजित जन सभा में शामिल होने के लिए जुटेंगी। 
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पिरु हेंब्रम,प्रखंड सचिव ताराकांत सिजुई,जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा,मीना जोंको,प्रखंड प्रमुख ज्योति सीजुई, मंजूश्री तियु, विनय प्रधान,प्रदीप महतो,मंजू तिर्की ,पदमा दोंगो,पंकज महतो,कश्मीर कंडेयांग, नियाज़ मोहम्मद, दीकू गगराई, तुराम समाड,सनी खंडाईत,मदन बोदरा संजय कुंभकार आदि काफी संख्या में जिला,प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Banmaliipur Witnesses JMM's District-Level Meet for Maiya Samman Yatra

Chakradharpur: A significant preparatory meeting for the 'Maiya Samman Yatra' program was held at the MLA's residence in Banmali, chaired by District Organization Secretary Kalia Jamuda. On September 28, five leaders from the Jharkhand Mukti Morcha, including Kalpana Soren, Baby Devi, Mahua Majhi, Joba Majhi, and Savita Mahato, will visit Chakradharpur Vidhan Sabha area.
Key events:
- Roadshow from Potka to Chakradharpur block office, paying tributes to martyrs.
- Night chaupal in Chakradharpur nagar area at 7:30 pm.
- Blood donation camp inauguration at MLA's residence at 9 am.
- Addressing around 25,000 women at Budigoda maidan at 10 am.
A team of women representatives has been formed to promote the event and inform women about the 'Maiya Samman Yojana' achievements.

"झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी से 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया क्लियर करने का अनुरोध किया।"

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में केंद्रीय कोल कंपनियों पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया राशि दिलाने मांग की है. सीएम हेमंत सोरेन ने बकाया राशि का भुगतान करने के लिए पीएम मोदी को दो विकल्प दिया है. 
पहला जब तक बकाया राशि का भुगतान किस्तों में नहीं हो जाता, तब तक कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों को ब्याज राशि का भुगतान करना शुरू किया जाये. वहीं दूसरा भारतीय रिजर्व बैंक में कोल इंडिया के खाते में जमा राशि से झारखंड राज्य को सीधे डेबिट कराया जाये. जैसा कि झारखंड राज्य बिजली बोर्ड के साथ डीवीसी के बकाया मामले में किया गया था.
Jharkhand CM Hemant Soren Asks PM Modi to Clear Rs 1.36 Lakh Crore Dues
 Chief Minister Hemant Soren has written a letter to Prime Minister Narendra Modi. In his letter, he has requested that the central coal companies pay the outstanding amount of ₹1.36 lakh crore owed to Jharkhand. CM Hemant Soren has presented two options to PM Modi for the payment of this outstanding amount. 
The first option is that until the full payment is made in installments, Coal India and its subsidiaries should start paying the interest amount. The second option is that the amount owed to Jharkhand should be directly debited from Coal India’s account in the Reserve Bank of India, similar to how it was done in the case of the outstanding dues of the Jharkhand State Electricity Board with DVC.


"मलेशिया में फंसे झारखंड के 70 मजदूर, सरकार से वतन वापसी की गुहार"

झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिले के मजदूरों का विदेशों में फंसने का सिलसिला जारी है. झारखंड के प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला एक बार फिर मलेशिया से सामने आया है. इस बार झारखंड के 70 प्रवासी मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैं. पिछले चार माह से मजदूरों को कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है.
मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा बताई है और सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने बकाया वेतन के भुगतान की मांग भी की है. लोग रोजी-रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं और वहां उन्हें प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बड़ी मुश्किल से मजदूर अपने वतन लौट पा रहे हैं. सरकार को मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि झारखंड के 70 मजदूर मलेशिया में फंसे हुए हैं. ये फंसे हुए मजदूर हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिले के रहने वाले हैं.
"70 Jharkhand Labourers Stranded in Malaysia, Plea for Rescue"
The trend of laborers from Jharkhand's Hazaribagh, Giridih, Bokaro, and Dhanbad districts getting stranded abroad continues. Once again, the issue of Jharkhand's migrant workers being stranded overseas has emerged from Malaysia. This time, 70 migrant workers from Jharkhand are trapped in Malaysia. For the past four months, the company has not paid the workers their wages, leading to a crisis where the laborers are struggling for food and water.

The workers have shared videos on social media, detailing their plight and pleading with the government for their return. They have also demanded payment of their overdue wages. People go abroad in search of livelihood but end up facing exploitation. Under such conditions, it becomes extremely difficult for the laborers to return to their homeland. The government needs to provide employment opportunities to prevent such migration. It was reported that these 70 workers, who are stranded in Malaysia, hail from Hazaribagh, Giridih, Bokaro, and Dhanbad districts of Jharkhand.



अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

*चाईबासा:-* सदर अस्पताल के सभा कक्ष  में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन के अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के बैठक की कार्रवाई पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में मंत्री दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने रेफर मरीजों के जान बचाने के लिए आवश्यक 2 वेंटिलेटर टेक्नीशियन युक्त ए. एन.एस.एम्बुलेंस ( एडवांस एम्बुलेंस) उपलब्ध कराने, सदर अस्पताल में मरीज के सुविधा हेतु बुजुर्ग वार्ड में रात्रि के समय चिकित्सकों को राउंड लिए जाने, सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में खराब व गंदगी युक्त वॉटर प्यूरीफायर की मरम्मती एवं साफ सफाई कराए जाने, तथा जल्द ही शुद्ध पेयजल के लिए सदर अस्पताल में वॉटर प्यूरीफायर प्लांट लगाए जाने का मामला उठाया। 
इस संबंध में सिविल सर्जन डा. सुशांतो कुमार मांझी ने कहा कि रात्रि में मेडिकल दुकान खोले जाने को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर को पहल करने का निर्देश दिया जाएगा। साथ ही वाटर प्यूरीफायर प्लांट लगाए जाने एवं एडवांस एंबुलेंस की उपलब्धता को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी जाएगी। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने अस्पताल के सभी वार्डों में साफ सफाई रखने का विशेष निर्देश दिया, साथ ही अलग-अलग शिफ्ट में सफाई कर्मियों के कार्यों की जांच को लेकर अस्पताल प्रबंधन को कई निर्देश दिए। बैठक में ओपीडी रजिस्टर काउंटर में स्कैन एंड शेयर के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रखे जाने, अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में लाभार्थी को सहिया द्वारा ले जाने पर प्रति लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि देने, वार्ड एवं इमरजेंसी में एक-रे हेतु एक्सरे प्लेट की खरीदारी करने, वार्ड एवं इमरजेंसी के सभी सामग्रियों एवं मरीज के लिए ई ट्रॉली के रखने के साथ-साथ दो पुरुष कर्मियों को रखने, गुवा एवं गोईलकेरा में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के शिविर में करें किए गए आवश्यक सामग्री उपकरण एवं दावों का अनुमोदन एवं भुगतान करने, सामान्य कचरा निष्पादन हेतु नगर परिषद चाईबासा को कचरा उठाओ के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह भुगतान करने, गायनी एच डी यू हेतु आवश्यक सामग्रियों एवं उपकरण की खरीदारी करने, एचआईवी डिलीवरी पेशेंट के लिए एक कमरा का जीर्णोद्धार करने, आंख के इलाज से  संबंधित सामग्री एवं उपकरण की खरीदारी करने, सदर अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी एवं एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन की खरीदारी करने , पेशेंट वेटिंग चेयर की खरीदारी करने, एवं मरीज को ओपीडी के ऊपरी तल्ले में रैंप के माध्यम से ले जाने हेतु ई रिक्शा वैन की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया। 
बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल उपाधीक्षक डा. शिवचरण हासदा, नगर परिषद चाईबासा की प्रशासक संतोषनी मुर्मू, डा. भारती मिंज, अस्पताल प्रबंधन समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य व जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर आगस्तीन कुल्लू, अस्पताल प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल लाकड़ा, गो प्रतिनिधि प्रकाश लागुरी, अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार, वन रंजन सिन्हा ,मो. ईरसाद एवं अन्य मौजूद थे।
Emphasis on Early Availability of Advanced Ambulances for Referral Patients

Chaibasa: A meeting of the Hospital Management Committee was held in the conference hall of Sadar Hospital, chaired by District Council Chairman Laxmi Suren. The meeting discussed the minutes of the previous meeting and various issues, including:
- Providing 2 ventilator technicians and advanced ambulances for referral patients.
- Ensuring medical stores remain open at night.
- Repairing and cleaning water purifiers in hospital wards.
- Installing a water purifier plant for clean drinking water.
- Maintaining cleanliness and hygiene in hospital wards.
Civil Surgeon Dr. Sushanto Kumar Manjhi assured that instructions would be given to the Drug Inspector to keep medical stores open at night and preparations would begin for installing water purifier plants and making advanced ambulances available.
The meeting also resolved to:
- Appoint a computer operator for scanning and sharing at the OPD register counter.
- Provide incentives to beneficiaries for cataract surgery.
- Purchase X-ray plates, equipment, and supplies for wards and emergency services.
- Approve and pay for necessary materials and equipment for cervical cancer screening camps.
- Pay Rs. 10,000 per month to Chaibasa Municipal Council for waste disposal.
- Purchase necessary equipment and supplies for gynecology, HIV delivery patients, eye treatment, and modular OT and anesthesia workstations.
- Buy patient waiting chairs and e-rickshaw vans.
Prominent attendees included Dr. Shivcharan Hasda, Santoshni Murmu, Dr. Bharti Minj, Father Augustine Kullu, Anil Lakra, Prakash Laguri, Ashish Kumar, Ranjan Sinha, Md. Irshad, and others.


रांची में बड़ा फेरबदल: जस्टिस एमएस रामचंद्र राव बने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

जस्टिस एम एस राम चंद्र राव ने बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली. राजभवन स्थित बिरसा मंडप में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
 कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता राजीव रंजन, हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष , काउंसिल के अध्यक्ष सदस्य एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, सदस्य समेत अपर महाधिवक्ता और महाधिवक्ता कार्यालय के सभी अधिवक्ता समेत हाईकोर्ट के कई अधिवक्ता मौजूद रहे.
Ranchi Witnesses Change of Guard: Justice MS Ramchandra Rao Becomes Jharkhand High Court Chief Justice

Justice MS Ramchandra Rao took oath as the Chief Justice of Jharkhand High Court on Wednesday. The ceremony was held at Birsa Mandap in Raj Bhavan, where the Governor administered the oath of office and secrecy.
Chief Minister Hemant Soren, other High Court judges, Advocate General Rajiv Ranjan, senior advocates, State Bar Council chairman, members of the Advocates Association, Additional Advocates General, and several High Court advocates attended the event.