Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 18 सितंबर 2024

"बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध एंट्री: झारखंड मामले में ईडी ने की जांच शुरू"

झारखंड के संथाल परगना के छह जिलों में कथित रुप से बांग्लादेशी घुसपैठ की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) करेगी. ईडी ने रांची के बरियातू थाना में बीते चार जून को दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 188/2024) को टेकओवर किया है.
 गौरतलब है कि रांची पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड स्थित बाली रिजॉर्ट से तीन युवतियों को पकड़ा था. बाद में पता चला था कि तीनों युवति बांग्लादेशी है. ईडी ने पुलिस अनुसंधान के आधार पर इस केस को मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत जांच करने का फैसला लिया है.

रांची पुलिस के अनुसंधान में यह पता चला है कि निजी एजेंटों की मदद से बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कराया जा रहा है. फर्जी दस्तावेज के सहारे उन्हें भारत की नागरिकता दिलायी जाती है.

"Bangladeshi Nationals' Illegal Entry: ED Takes Over Jharkhand Case"

The Enforcement Directorate (ED) will investigate the alleged infiltration of Bangladeshis in six districts of Santhal Pargana in Jharkhand. The ED has taken over the FIR (Case Number 188/2024) that was filed on June 4 at the Bariatu police station in Ranchi. It is noteworthy that Ranchi police had apprehended three young women from Bali Resort located in the Hill View Road area of Bariatu. 
Later, it was discovered that all three women were Bangladeshis. Based on the police investigation, the ED has decided to investigate this case under the Money Laundering Act.The Ranchi police investigation revealed that with the help of private agents, Bangladeshi citizens are being illegally infiltrated into India. Using forged documents, they are being granted Indian citizenship.


सुप्रीम कोर्ट ने पीजी डॉक्टर दुष्कर्म और हत्या मामले की सुनवाई का सीधा प्रसारण रोकने की पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज की।

नई दिल्ली : भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कोलकाता में एक पीजी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई का सीधा प्रसारण रोकने की पश्चिम बंगाल सरकार की गुहार को ठुकरा दिया है. यह मामला 9 अगस्त को पीजी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या से संबंधित है.
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पार्दीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर विचार करने के बाद इस गुहार को अस्वीकार कर दिया. अदालत ने कहा कि यह मामला व्यापक सार्वजनिक महत्व का है और लोगों को यह जानने का अधिकार है कि अदालत में क्या हो रहा है.
New Delhi: The Supreme Court of India has rejected the West Bengal government's plea to stop the live telecast of the hearing in the case of rape and murder of a PG doctor in Kolkata. The case pertains to the rape and murder of a PG doctor on August 9.
A bench comprising Chief Justice D.Y. Chandrachud, Justice J.B. Pardiwala, and Justice Manoj Misra, after considering the West Bengal government's petition, dismissed the plea. The court stated that the case is of significant public importance, and people have the right to know what is happening in the courtroom.

मंगलवार, 17 सितंबर 2024

"झारखंड पुलिस के प्रतिबिंब एप को साइबर अपराध रोकने में मिला सम्मान"

पिछले हफ्ते झारखंड पुलिस के एप प्रतिबिंब के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता और एप विकसित करने वाले गुंजन कुमार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया।इस एप से साइबर अपराध को काबू करने में मदद मिल रही है।

 "Jharkhand Police's 'Pratibimb' App Wins Recognition for Curbing Cybercrime"

"Last week, Jharkhand Police's 'Pratibimb' app developers, DGP Anurag Gupta and Gunjan Kumar, were felicitated by Home Minister Amit Shah in New Delhi. This app has aided in curbing cybercrime."

"कुलीतोंडांग पंचायत में स्थानीय प्रतिभाओं ने फुटबॉल टूर्नामेंट में बाजी मारी"

 चक्रधरपुर प्रखंड की कुलीतोंडांग पंचायत के टीपुउली मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ.विजय सिंह गागराई, विशिष्ट अतिथि पंचायत के उप मुखिया कुतलु ओमोंग उपस्थित थे.
 इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच राम स्पोर्टिंग क्लब व अनिल ब्रदर्स फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. जहां फाइनल मैच के दौरान तेज बारिश व समय के अभाव के कारण प्रतियोगिता का निर्णय टॉस कर लिया गया.जहां अनिल ब्रदर्स की टीम विजेता बनी.वहीं इससे पहले मुख्य अतिथि डॉ.विजय सिंह गागराई ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. इस मौके पर प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले टीम को उन्होंने पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया.इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भारी बारिश के बीच में खिलाड़ियों ने खेल में उत्साह बनाए रखा. इससे पता चलता है कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, 

जरूरत है तो उन्हें बेहतर मंच देने का. हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में भी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव प्रयासरत है. जिसे लेकर खिलाड़ियों के बीच समय-समय पर निशुल्क रूप से खेल सामग्रियां बांटे जाते हैं.इस अवसर पर विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार नगद दस हजार रुपए,द्वितीय पुरस्कार नगद आठ हजार रुपए,तृतीय पुरस्कार छह हजार रुपए व चतुर्थ पुरस्कार पांच हजार रूपए प्रदान किया गया. इस मौके पर कमेटी के सदस्य गोपाल पूर्ति, चैतन गोप, सोमाय पूर्ति, रामसिंह पुर्ती, पोंडे पूर्ति, विजय पूर्ति, दिउरी पूर्ति, सोमा पूर्ति, डाय टिटिंगील के अलावे अन्य सदस्य व महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.

"Local Talent Shines at Kulitondang Panchayat Football Tournament"

The three-day football competition held at Tipuli ground of Kulitondang Panchayat of Chakradharpur block was concluded. On this occasion, People's Welfare Association secretary Dr. Vijay Singh Gagarai was present as the chief guest and Panchayat deputy chief Kutlu Omong was present as the special guest. The final match of this competition was played between Ram Sporting Club and Anil Brothers football team. During the final match, due to heavy rain and lack of time, the competition was decided by toss. Anil Brothers' team became the winner.


 Earlier, chief guest Dr. Vijay Singh Gagarai introduced himself to the players of both the teams and inaugurated the match. On this occasion, he rewarded and encouraged the team that won the competition. Addressing on this occasion, he said that the players maintained enthusiasm in the game amidst heavy rain. This shows that there is no dearth of talent in our region, if need be, then they should be given a better platform. The players of our region perform better in sports even in the absence of facilities.They are making every possible effort to promote the players.

 For this, sports equipment is distributed among the players from time to time for free. On this occasion, the winning team was awarded the first prize of Rs. 10,000, second prize of Rs. 8,000, third prize of Rs. 6,000 and fourth prize of Rs. 5,000. On this occasion, committee members Gopal Purti, Chaitan Gop, Somay Purti, Ramsingh Purti, Ponde Purti, Vijay Purti, Diuri Purti, Soma Purti, Dai Titingil along with other members and villagers, both male and female, were present.

मुरी स्टेशन के पास भयावह हादसा: मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतरे, एक पलटा, जान-माल की अनहोनी टली!

रांची: मुरी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दोनों इंजन हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसमें एक इंजन पटरी से उतर गया है, जबकि दूसरा पलट गया है। इस हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना फिलहाल नहीं है। 
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुरी स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची। सबसे राहत की बात यह है कि इस रेल हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, लोहरदगा से चलकर मालगाड़ी मुरी के हिंडाल्को स्थित प्लांट तक पहुंची थी, और अनलोड होने के बाद वापस लौट रही थी। उसी दौरान लगाम नामक स्थान पर मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतर गए, जिसमें एक इंजन डिरेल हो गया, जबकि दूसरा जमीन पर पलट गया। जिस स्थान पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह सुइसा रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है। सिल्ली के डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि मालगाड़ी डिरेल हो गई है, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
Ranchi: Both engines of a goods train near Muri station met with an accident, with one engine derailing and the other overturning. So far, there is no report of any loss of life or property. According to information from the local police, the accident occurred about 10 kilometers from Muri station. After the accident, the Muri police also reached the site. The most relieving news is that there has been no damage in this train accident.
According to information from the railway, the goods train had traveled from Lohardaga to Hindalco’s plant in Muri. After unloading, it was returning when both engines derailed near a place called Lagam, with one engine derailing and the other overturning. The location where the train derailed falls under the Suisa rail division. Silli DSP Ranveer Singh stated that the goods train derailed, but fortunately, there was no damage. The police team also arrived at the scene.