Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

सरायकेला जिले के तीन थाने प्रभारी को बदले गए

सरायकेला जिले के तीन थाने प्रभारी को बदला गया है। इसमें आदित्यपुर, सरायकेला और कुचाई के थाना प्रभारी शामिल है। आदित्यपुर के कमान 1994 बैच के दारीगा राजीव कुमार सिंह को दी गई है। जबकि सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बरनवाल की बनाया गया है वहीं कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा को बनाया गया है।

The in-charge of three police stations of Seraikela district have been changed.

Three police station in-charges of Seraikela district have been changed. This includes the police station in-charges of Adityapur, Seraikela and Kuchai. The command of Adityapur has been given to 1994 batch Dariga Rajiv Kumar Singh. While Satish Barnwal has been made the police station in-charge of Seraikela, Narsingh Munda has been made the police station in-charge of Kuchai.

रांची वीमेन्स कॉलेज में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर शिक्षक दिवस मना

रांची- शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर रांची वीमेन्स कॉलेज, रांची में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।यह कार्यक्रम जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में मनाया गया।
 जिसका उद्घाटन विभागाध्यक्ष डॉ रितु घांसी,डॉ विजय सिंह गागराई ने संयुक्त रूप से किया.मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ रितु घांसी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा गुरु का सम्मान सदा ही होता आया है। और आगे भी होता रहेगा। डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही गुरु-शिष्य की परंपरा का बहुत अधिक महत्व रहा है। यहां गुरुओं को हमेशा से सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। यह दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है।
 शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। विभिन्न राज्यों में और केंद्रीय स्तर पर अच्छे शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। इस मौके पर छात्राओ द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का अयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देर शाम तक चला। आदिवासी संस्कृति से कार्यक्रम कर छात्राओ ने जम कर ताली बटोरी। इस मौके पर डॉ मंजुला कुमारी, डॉ. पूनम चौहान, डॉ.इंदिरा बिरूवा, डॉ.सिलमनी बड़ायऊद,डॉ.नीलीमा सुरीन, डॉ. शैलजा बाला, डॉ.कंचन कुमारी, डॉ.करमी मांझी, डॉ.मिराकल टेटे, डॉ.किरन कुल्लू, डॉ जयंती कुमारी, डॉ.अनुपमा मिश्रा,सोनी कुमारी,जयमुनी बड़ायऊद सहित सैकड़ो छात्रांए मौजूद थी।


Teachers' Day celebrated on the birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan at Ranchi Women's College.
Ranchi - On the occasion of Teacher's Day, Teacher's Day was celebrated with pomp and show on the birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan at Ranchi Women's College, Ranchi. The program was inaugurated by garlanding the photograph of Sarvepalli Radhakrishnan and lighting the lamp. This program was celebrated in the Department of Tribal and Regional Languages.Which was jointly inaugurated by the Head of the Department, Dr. Ritu Ghansi, Dr. Vijay Singh Gagrai. 
On the occasion, the Head of the Department, Dr. Ritu Ghansi threw light on the biography of Sarvepalli Radhakrishnan. He said that Guru has always been respected. And it will continue to happen in future also. Dr. Vijay Singh Gagrai said that the tradition of Guru-disciple has been very important in India since ancient times.Gurus have always been respected here. He said that it is a day to express gratitude for the dedication, guidance and contribution of our teachers. This day is very special for the relationship between guru and disciple. Many types of programs are also organized in schools on the occasion of Teacher's Day. 
Good teachers are honored in various states and at the central level.On this occasion, a cultural program was organized by the students. This program continued till late evening. The students gathered applause by performing a program based on tribal culture. On this occasion, Dr. Manjula Kumari, Dr. Poonam Chauhan, Dr. Indira Biruwa, Dr. Silmani Badayaud, Dr. Neelima Surin, Dr. Shailja Bala, Dr. Kanchan Kumari, Dr. Karmi Manjhi, Dr. Miracle Tete, Dr. Kiran Kullu, hundreds of girl students including Dr. Jayanti Kumari, Dr. Anupama Mishra, Soni Kumari, Jaimuni Badayud were present.

"अशोक प्रधान का संदेश: शिक्षक हैं देश के भविष्य के असली निर्माता"


खरसावां- खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएसए सचिव एवं सेवानिवृत शिक्षक मो दिलदार और विशिष्ट अतिथि अशोक फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक प्रधान रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मोहम्मद दिलदार विशिष्ट अतिथि अशोक प्रधान निदेशक सत्यनारायण प्रधान प्रधानाचार्य सारिका कुमारी द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक प्रधान ने शिक्षकों को देश का भविष्य निर्माता बताया और शिक्षकों से अपने अनुभव साझा किए।

 विशिष्ट तिथि मोहम्मद दिलदार ने शिक्षकों को मानव संसाधन निर्माण करने की महत्व को बताया तथा शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने छात्रों जीवन में शिक्षकों के महत्व पर कई महत्वपूर्ण तथ्य बताए। विद्यालय की प्रधानाचार्य सारिका कुमारी ने शिक्षकों एवं छात्र के पवित्र संबंध पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। 
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने कई रंगम कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं सभी शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अमृतलाल प्रधान सौरभ दुबे प्रिय रंजन कृष्ण चंद्र महतो कृष्ण चंद्र महतो नीलम बाउरी मिलन बाउरी मनोरमा मिश्रा शबनम गोडसोरा रोशनी परवीन पूजा लकड़ा रोशनि परेया ग्रेस बरला सुष्मिता कुंडू सरिता तिरिया विनीता अंजलि दास सेजल कुमारी शीतल कुंटिया अंजलि एक्का शोभा कुमारी शांति रानी पुष्पांजलि बारी आदि उपस्थित रहे।
"Ashok Pradhan's Vision: Empowering Teachers, Empowering India"


"Teacher's Day Celebrated at Ashoka International School, Kharsawan
On 5th September, Teacher's Day was celebrated at Ashoka International School, Kharsawan. The chief guest was DSA Secretary and retired teacher, Mohammad Dilidar, and the special guest was Ashok Foundation's President, Ashok Pradhan. The program began with the chief guest Mohammad Dilidar, special guest Ashok Pradhan, Director Satyanarayan Pradhan, and Principal Sarika Kumari offering floral tributes and lighting the lamp in honor of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan. The guests were also felicitated on this occasion.
Addressing the gathering, President Ashok Pradhan described teachers as the builders of the nation's future and shared his experiences with them. Special guest Mohammad Dilidar highlighted the importance of teachers in human resource development and guided them. Director Satyanarayan Pradhan shared important facts about the significance of teachers in students' lives. Principal Sarika Kumari expressed her valuable thoughts on the sacred relationship between teachers and students.
On this occasion, the school children presented various colorful programs and all the teachers were felicitated. Those present on the occasion included Amritlal Pradhan, Saurabh Dubey, Priy Ranjan, Krishna Chandra Mahato, Neelam Bouri, Milan Bouri, Manorama Mishra, Shabnam Godsora, Roshni Parey, Pooja Lakra, Roshni Parey, Grace Barla, Sushmita Kundu, Sarita Tiria, Vineeta Anjali Das, Sejal Kumari, Sheetal Kuntiya, Anjali Ekka, Shobha Kumari, Shanti Rani, Pushpanjali Bari, and others."