Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 2 सितंबर 2024

उरांव समाज दौरा संचालित सृजन कोचिंग फाउंडेशन का विधिवत उद्घाटन

आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा द्वारा संचालित सृजन कोचिंग फाउंडेशन का विधिवत उद्घाटन स्थानीय पुलहातु मध्य विद्यालय में मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राहुल देव बड़ाईक एवं विशिष्ट अतिथि लाइब्रेरीमैन श्री संजय कच्छप के कर कमलों से हुआ l विदित हो की कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था उरांव समाज के द्वारा की गई है l यह कोचिंग क्लास सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार को पुलहातु मध्य विद्यालय में करवाई जाएगी l विद्यार्थियों को कोचिंग देने हेतु अनुभवी शिक्षकों के अतिरिक्त समाज के शिक्षित युवाओं को जिम्मेदारी दी गई है l 


 स्वागत भाषण देते हुए संघ के अध्यक्ष श्री संचू तिर्की ने कहा कि अनुभवी शिक्षकों के दिशा-निर्देश में निश्चित ही छात्रों की पढ़ाई बेहतर होगी एवं वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में अवश्य सफल होंगे l

 मुख्य सलाहकार श्री सहदेव किस्पोट्टा ने कहा कि समाज के सुविधा विहीन बच्चों को निशुल्क कोचिंग व्यवस्था कराकर उनमें शिक्षा के प्रति अधिक जागरूकता लाना मूल उद्देश्य है l साथ ही वे अपने पाठ्यक्रम को बेहतर ढंग से समझ सकें l छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राहुल देव बड़ाईक,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अभिभावक स्वरूप उरांव समाज ने विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराकर निश्चित ही छात्रों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है l 

उन्होंने अपने छात्र जीवन में हुए खट्टे-मीठे अनुभावों को भी साझा किया l उन्होंने छात्रों को यह संदेश दिया कि निरंतर अभ्यास एवं लगन ही सफलता की कुंजी है l ऐसे में यह सृजन कोचिंग फाउंडेशन निश्चित ही उन्हें सफलता प्राप्त करने में मार्गदर्शन का कार्य करेगी l छात्रगण इसका लाभ अवश्य उठायें l विशिष्ट अतिथि लाइब्रेरीमैन के नाम से विख्यात श्री संजय कच्छप ने भी बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य को तय करते हुए पढ़ाई करनी चाहिए l

 इसमें समाज द्वारा संचालित या निशुल्क कोचिंग आपको बेहतर मार्गदर्शन कर सकेगा l उन्होंने यह भी कहा कि पुस्तकालय में जाकर विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन कर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी अच्छी प्रकार से कर सकते हैं l कोचिंग क्लास के शिक्षागणों में सर्वश्री संजीव कुमार पोद्दार, सुशील बरहा,रोहित खलखो,रामेश्वर बोयपाई, अमित कच्छप,श्रीमती सुमति कुमारी एवं सुश्री सरिता खलखो उपस्थित रहे l श्री संजीव कुमार पोद्दार ने भी अपने अनुभव साझा किया तथा पढ़ाई करने का सही तरीके को समझाया l इस कोचिंग उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में श्री लक्ष्मण बरहा,लालू कुजूर, बाबूलाल बरहा,जगदीश पासवान,सुमित बरहा,भरत कुजूर,छेदु मिंज,भरत खलखो, चंदन कच्छप, राजकमल लकड़ा,सौरभ मिंज,विष्णु मिंज,अरविंद तिर्की शंभू कच्छप, भीम बरहा,संजय नीमा, विक्रम खलखो,खुदिया कुजूर लक्ष्मी बरहा,किरण नुनिया,निर्मला लकड़ा, तीजो तिर्की,ननकी लकड़ा,रिंकी कच्छप,विजय बाड़ा,रोशन लकड़ा फनी लाल मुर्मू,दुर्गा तिर्की गुड्डू लकड़ा,अनूप प्रजापति 
Formal inauguration of Srujan Coaching Foundation run by Oraon Samaj....

The creation coaching foundation, run by Adivasi Oraon Samaj Sangh Chaibasa, was duly inaugurated by the Chief Guest Sub-Divisional Police Officer in the local Pulhatu Middle School, Mr. Rahul Dev Baraik and Distinguished Guest Library, Mr. Sanjay Kachhap, from the tax lotus. 

Let it be known that free coaching has been made for the students from class 9th to 12th. And on Sunday, it will be done in Pulhatu Middle School. In addition to experienced teachers, the educated youth of the society have been given responsibility for coaching the students. While giving a welcome speech, the President of the Sangh, Mr. Sanchu Tirkey said that under the guidelines of experienced teachers, the students will definitely be better and they will be successful in achieving their goal. 

The Chief Advisor Mr. Sahadev said that the society is good. It is the basic objective to bring more awareness towards education in them. Also, they can understand their syllabus better. Addressing the students, Chief Guest Mr. Rahul Dev Baraik, Sub-Divisional Police Officer said that the parent Swaroop Oraon Samaj has done a very commendable work for the students by arranging free coaching for the students.

He has done a lot of interest in his student life. Gave a message to the students that continuous practice and perseverance is the key to success. In this case, this creation coaching foundation will definitely guide them in achieving success. Students must take advantage of it. Mr. Sanjay Kachhap, known as the Distinguished Guest Libraryman, also explained the importance of education to the children and said that the students should study while setting their target. 

Will be able to say that by studying various books in the library, you can also prepare for competitive examinations well. Among the coaching classes, Sanjeev Kumar Poddar, Sushil Barha, Rohit Khalkho, Rameshwar Boypai, Amit Kachhap, Mrs. Sumati Kumari and Ms. Sarita Khalkho were present. Did and explained the right way to study. In making this coaching inauguration ceremony successful, Shri Laxman Barha, Lalu Kujur, Babulal Barha, Jagdish Paswan, Sumit Barha, Bharat Kujur, Hidhu Minj, Bharat Khalkho, Chandan Kachhap, Rajkamal Lakda, Saurabh Minj, Vishnu Minj, Arvind Tirk Shubh Neema, Vikram Khalkho, Khudiya Kujur Lakshmi Barha, Kiran Nunia, Nirmala Lakda, Tejo Tirkey, Nanki Lakda, Rinki Kachhap, Vijay Bada, Roshan Lakda Phani Lal Murmu, Durga Tirki Guddu Lakda, Anup Prajapati

मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना महज चुनावी दांव, सरकार महिलाओं के खातों में ईमानदारी से पैसे जमा करे: अर्जुन मुंडा


सरायकेला : मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना एक चुनावी स्टंट है। सरकार को यह योजना जनवरी 2020 से प्रारंभ करनी चाहिए थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राज्य की माताओं और बहनों को रिझाने के उद्देश्य से सरकार यह योजना लाई है। ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं।

भारतीय जनता पार्टी सरायकेला जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में शिरकत करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्य सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह योजना पूरे 5 साल चले और हर माता-बहन के खाते में प्रतिमाह राशि आए, तभी इस योजना की सार्थकता है, अन्यथा यह एक चुनावी स्टंट है।

अर्जुन मुंडा - ईमानदार सरकार वही जो वादा करे और पूरा करे। 

अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने आदिवासी उत्थान, कल्याण और कृषि से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को समय से पूरा किया। योजना का लाभ लोगों को मिले, यही एक ईमानदार सरकार की पहचान है। बैठक में पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Chief Minister Maiya Samman Yojana is an Electoral Stunt; Government Should Honestly Transfer Money to Women’s Accounts: Arjun Munda

Saraikela: The Chief Minister Maiya Samman Yojana is an electoral stunt. This scheme should have been started in January 2020, but the government launched it just before the assembly elections to woo the mothers and sisters of the state. These statements were made by former Union Minister Arjun Munda in Saraikela.

Arjun Munda had arrived at a meeting organized at the BJP district office in Saraikela. During a conversation with journalists, he questioned the state government’s Chief Minister Women’s Samman Yojana, stating that the scheme’s true worth would be realized only if it runs for the full five years and monthly amounts are deposited into the accounts of every mother and sister. Otherwise, it is merely an electoral stunt.

Arjun Munda- An Honest Government Fulfills Its Promises

Arjun Munda said that during his tenure as Union Minister, he completed several ambitious schemes related to tribal upliftment, welfare, and agriculture on time. Ensuring that the benefits of the schemes reach the people is the mark of an honest government. Former MP Geeta Koda, former MLA Arvind Singh, district president Uday Pratap Singh Deo, district in-charge Subodh Singh Guddu, and other officials were present at the meeting.

रविवार, 1 सितंबर 2024

जिला बार एसोसिएशन चाईबासा का नया बार भवन बनेगा जल्द - दीपक बिरुवा

*चाईबासा:-* अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन विभाग के मंत्री श्री दीपक बिरुवा से रविवार को उनके स्थानीय कार्यालय में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद व अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता ने भेटवार्ता कर जिला बार एसोसिएशन चाईबासा परिसर में नए बार भवन के निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता कर निर्माण के लिए मंत्री श्री बिरुवा द्वारा जो पहल की गई है
 उसके लिए जिला बार एसोसिएशन की ओर से उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। व इस कार्य हेतु साधुवाद दिया। मंत्री श्री बिरुवा ने बताया कि नए भवन के निर्माण संबंधी प्रक्रिया बहुत जल्द प्रारंभ हो जाएगी, जिससे बार के अधिवक्ताओं को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उससे बहुत जल्द निजात मिल जाएगी। गौरतलब है की आजादी के 77 वर्षों के बाद भी अधिवक्ताओं के लिए जिला बार एसोसिएशन के भवन का निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं की गई थी। यह प्रथम बार है कि हेमंत सरकार ने चाईबासा के जनजाति और मूलवासी क्षेत्र में बार भवन के निर्माण की दिशा में सराहनीय कार्रवाई प्रारंभ की है। जिसके लिए जिला पर एसोसिएशन के अधिवक्तागण झारखंड सरकार और मंत्री श्री बिरुवा के प्रति आभारी है।







New Bar Building of District Bar Association Chaibasa will be constructed soon - Deepak Biruwa

*Chaibasa:-* Scheduled Tribe, Scheduled Caste, Backward Class Welfare (excluding Minority Welfare) and Transport Department Minister Shri Deepak Biruwa was met by District Bar Association President Rameshwar Prasad and Advocate cum Social Worker Raja Ram Gupta at his local office on Sunday and talked to Hon'ble Chief Minister Hemant Soren for the construction of a new bar building in the District Bar Association Chaibasa premises. He was honored by presenting a flower bouquet to Minister Shri Biruwa for the initiative taken by him for the construction on behalf of the District Bar Association. And thanked him for this work. Minister Shri Biruwa said that the process related to the construction of the new building will start very soon, due to which the problems faced by the advocates of the bar will be resolved very soon. It is worth noting that even after 77 years of independence, no initiative was taken towards the construction of the District Bar Association building for the advocates. This is the first time that the Hemant government has initiated a commendable action towards the construction of a bar building in the tribal and indigenous area of ​​Chaibasa. For which the advocates of the district association are grateful to the Jharkhand government and Minister Shri Biruwa.