Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2024

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भगवा रंग मे रंगे , संबोधन के समय चंपाई दा भावुक नजर आए |

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, भाजपा के चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री सह भाजपा के झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो, रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व विधायक सीता सोरेन, सदन में विपक्ष के नेता अमर बाउरी समेत तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान चंपाई सोरेन के साथ काफी संख्या में बड़े कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस दौरान उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भी मंच पर नजर आये. मंच पर भाजपा के पूव प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत अन्य लोग मौजूद थे. करीब 40 साल से भी अधिक समय तक झारखंड अलग राज्य के आंदोलन से लेकर झामुमो में सक्रिय रहने वाले चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर वे भी भावुक नजर आये. इस दौरान अपने संबोधन में चंपाई सोरेन ने कहा कि वे काफी मजबूरियों में भाजपा के साथ आये है क्योंकि उनके साथ अन्याय हुआ है. हमने देखा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है, जिसके माध्यम से राज्य का भला किया जा सकता है. इस कारण हम भाजपा के साथ आये है. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के साथ है और साथ मिलकर ही काम करेंगे.


उन्होंने कहा कि हमने तो गुरुजी के साथ मेहनत किया था. लेकिन मेरा भी जासूसी उसी पार्टी के लोग करायेंगे, जहां तन मन धन और खून बसीने के साथ काम किया. अपना परिवार को छोड़कर हमने काम किया. लेकिन आज हमारे साथ ही अन्याय करेंगे. जनता का सेवा करते रहेंगे, इसके लिए भाजपा से अच्छा कोई मंच नहीं है. चंपाई सोरेन का सारे नेताओं ने अभिनंदन किया. रांची के धुर्वा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.


इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने झामुमो और कांग्रेस को धोखेबाज गठबंधन करार दिया. इन लोगों ने कहा कि यह परिवार की पार्टी है. इस परिवारवाद का वे लोग हमेशा से विरोधी रहे है और आगे भी विरोध करते रहेंगे. इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान चंपाई सोरेन काफी भावुक नजर आये. उन्होंने कहा कि हमारे साथ अन्याय किया गया.
Ranchi: Jharkhand Mukti Morcha (JMM) stalwart and former Chief Minister Champai Soren joined BJP on Friday. BJP's Jharkhand in-charge Laxmikant Bajpai, BJP's election in-charge and Union Minister Shivraj Singh Chouhan, Assam Chief Minister and BJP's Jharkhand election co-in-charge Himanta Biswa Sarma, BJP state president Babulal Marandi, former Union Minister Arjun Munda, Jamshedpur MP Vidyut Baran Mahto, Ranchi MP and Union Minister of State for Defence Sanjay Seth, former MP Geeta Koda, former Chief Minister Madhu Koda, former MLA Sita Soren, Leader of Opposition in the House Amar Bauri and many other stalwarts joined Champai Soren. During this time, a large number of big workers also took the party membership along with Champai Soren. During this time, his son Babulal Soren was also seen on the stage. BJP's former state president Dr Dineshanand Goswami and others were present on the stage. Champai Soren, who has been active in Jharkhand's separate state movement for more than 40 years and in JMM, also looked emotional when he joined BJP. During his address, Champai Soren said that he has joined BJP under a lot of compulsion because injustice has been done to him. We saw that BJP is the only party through which the state can be benefited. That is why we have joined BJP. He said that he is with BJP and will work together.

घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन झारखंड के 12वें मंत्री बने

रांची----घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन झारखंड के 12वें मंत्री बने.राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, रामेश्वर उरांव के अलावा कई दिग्गज मौजूद रहे.चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने कोल्हान से ही मंत्रीपद के लिए रामदास सोरेन को चुना. रामदास सोरेन को उन्हीं विभागों का मंत्री बनाया गया हैlजो विभाग चंपाई सोरेन को दिया गया थाl
JMM MLA from Ghatshila Ramdas Soren became the 12th minister of Jharkhand
Ranchi---JMM MLA from Ghatshila Ramdas Soren became the 12th minister of Jharkhand. Governor Santosh Gangwar administered the oath of office to him as minister at Raj Bhavan. Apart from Chief Minister Hemant Soren, Satyanand Bhokta, Rameshwar Oraon, many stalwarts were present during the swearing-in ceremony. After the resignation of Champai Soren, Hemant Soren chose Ramdas Soren for the post of minister from Kolhan itself. Ramdas Soren has been made the minister of the same departments which were given to Champai Soren.

बुधवार, 28 अगस्त 2024

एसएसपी के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन, अपराध के रोकथाम व महिला सुरक्षा को लेकर पुख्ता कर्रवाई का निर्देश


धनबाद : मैथन स्थित डीवीसी चेयरमैन गेस्ट हाऊस में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l
गेस्ट हाऊस मे आयोजित बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी l बैठक के दौरान एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और तय समय में चार्जशीट समर्पित की जाए l

इसके अतिरिक्त एसएसपी महोदय द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं POCSO एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया l महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया।

एसएसपी महोदय ने संगठित अपराध करने वाले अपराधियों व गैंग्स से जुड़े विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया l इसके साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने को कहा l

महोदय ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी महोदय ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को सघन जांच के दौरान अपराधियों की धरपकड़, अवैध हथियारों की धरपकड़, अवैध मादक पदार्थों के धंधेबाजों की धरपकड़ तेज करने के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने की बात कही। महोदय ने सभी पदाधिकारीयों को नशे के कारोबार पर लगाम कसने को कहा साथ ही उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश भी दिया । 

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महोदय ने सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने व चुनाव के मद्देनज़र विभिन्न गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को कहा l 

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा के प्रसार प्रचार करने, नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने, साइबर अपराध के रोकथाम में सहयोग करने एवं डायन बिसाही व अन्धविश्वास को समाज से दूर करने पर जोर देने को कहा l उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया l

बैठक के दौरान साइबर अपराध के रोकथाम पर चर्चा करते हुए महोदय ने साइबर अपराध से जुड़े लंबित कांण्डो की समीक्षा की और जांच की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया l इसके अतिरिक्त एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया l

बैठक में खनिज सम्पदा की तस्करी को रोकने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए l उन्होंने जिले में किसी भी तरह के खनिज सम्पदा के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया l

जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर एसएसपी महोदय ने चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम हेतु उचित कार्रवाई के साथ साथ निरंतर विशेष जांच अभियान चलाने को कहा l इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी व लूट जैसे वारदतों को पूरी तरह रोका जा सके l

Monthly Crime Review Meeting Led by SSP, Directed to Ensure Effective Measures for Crime Prevention and Women's Safety

Dhanbad : A monthly review meeting was held at the DVC Chairman's Guest House in Maithon under the leadership of Senior Superintendent of Police (SSP) Hrudeep P. Janardhanan, in which all senior officers, including station in-charges and OP in-charges, were present.

During the meeting held at the guest house, several important topics were discussed. The SSP directed police officers to expedite the investigation of pending cases registered at various police stations and submit the charge sheets within the stipulated time.

Additionally, the SSP instructed that cases registered under rape, women's and children's abuse, and the POCSO Act be taken seriously and investigated promptly, with reports to be submitted within the specified timeframe. All police stations were asked to remain highly sensitive regarding women's safety.

The SSP reviewed various cases related to organized crime, directing the police to intensify actions to ensure the arrest of all gangsters. He also instructed that warrants and seizure orders issued by the honorable court be executed promptly.

The SSP provided necessary guidelines to officers to strengthen and make the law enforcement system more effective. He emphasized reducing pendency in police stations, accelerating the apprehension of absconding criminals, and taking strict action against those involved in drug trafficking.

All station in-charges were directed to launch campaigns in their respective areas to take effective action against illegal lotteries, gambling, betting, the sale of illegal liquor, and narcotics. He also instructed strict action against vehicles violating traffic rules.

In view of the upcoming assembly elections, the SSP instructed all officers present in the meeting to intensify special campaigns for the arrest of criminals, seizure of illegal weapons, and crackdown on those involved in illegal narcotics trading. He asked all officers to curb the drug trade and strictly comply with the provisions of the NDPS Act.

Considering the upcoming assembly elections, the SSP directed all station in-charges to conduct physical verification of polling stations in their areas and keep a special watch on various activities and anti-social elements.

In the context of the Police School Awareness Campaign in remote rural areas, emphasis was placed on spreading education, raising awareness about new laws, helping prevent cybercrimes, and eradicating witchcraft and superstitions from society. He also directed effective action to prevent road accidents on national highways.

While discussing the prevention of cybercrimes, the SSP reviewed pending cybercrime cases and directed to expedite the investigation progress. Additionally, he took note of cases registered under the SC/ST Act and instructed that investigations be completed and reports submitted promptly.

Strict instructions were also given regarding the prevention of mineral smuggling. He ordered strict action under a special campaign against any illegal mining, transportation, and storage of mineral resources in the district.

Expressing concern over the increasing road accidents in the district, the SSP directed continuous special inspection campaigns and appropriate measures to prevent them. Furthermore, police patrolling was increased in all police station areas to completely prevent incidents of theft and robbery.

मंत्री दीपक बिरुवा ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि के हस्तांतरण कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण


*चाईबासा* : माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार का ''झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना'' के तहत सम्मान राशि के हस्तांतरण का कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा फुटबॉल मैदान में दिनांक 28 अगस्त को अपराह्न 12:00 से प्रस्तावित है।

 सफलता पूर्वक संचालन हेतु मंगलवार को माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने स्थानीय जिला प्रशासन के पदाधिकारियों समेत पार्टी के सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए।
 मौके पर सांसद श्रीमती जोबा मांझी, मझगांव विधायक श्री निरल पूर्ति, चक्रधरपुर विधायक श्री सुखराम उरांव, खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई , पोटका विधायक श्री संजीव सरदार, घाटशिला विधायक श्री रामदास सोरेन, इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो समेत झामुमो के नेता व पदाधिकारी गण शामिल रहे।

*Minister Deepak Birua inspected the Kolhan division level program site for transfer of honorarium under Jharkhand Chief Minister Mainiya Samman Yojana* 

*Chaibasa* : The Kolhan division level program of the Honorable Chief Minister of Jharkhand Government for transfer of honorarium under "Jharkhand Chief Minister Mainiya Samman Yojana" is proposed to be organized at Rapcha Football Ground under Gamharia Block of Seraikela-Kharsawan District on 28th August at 12:00 PM. For successful conduct of the program, Honorable Minister Mr. Deepak Birua inspected the program site on Tuesday. 
During this, Honorable Minister Mr. Deepak Birua held a meeting with the officials of the local district administration, party MPs, MLAs and party officials and gave many guidelines.
 On this occasion, MP Mrs. Joba Manjhi, Majhgaon MLA Mr. Niral Purti, Chakradharpur MLA Mr. Sukhram Oraon, Kharsawan MLA Mr. Dashrath Gagrai, Potka MLA Mr. Sanjeev Sardar, Ghatsila MLA Mr. Ramdas Soren, Ichagarh MLA Mrs. Savita Mahato along with JMM leaders and officials were present.