सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में लग गयी। लेकिन आक्रोसित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया जिसमें पुलिस कर्मी घायल हो गये।बताया जाता है कि नया टोला और आस-पास के मोहल्ले के लोगों द्वारा हर साल बसियौरा के मौके पर मटका फोड़ने का कार्यक्रम करते हैं। इस बार भी मटका फोड़ा जा रहा था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंचे थे।
मटका फोड़ने का कार्यक्रम में काफी विलंब हो रहा था और पुलिस चाह रही थी कि यह कार्यक्रम जल्द खत्म हो। ज्यादा भीड़ होने के चलते किसी ने डंडे से मटका फोड़ दिया। इसी बात को लेकर युवक आक्रोशित हो गये और पुलिस पर ही आरोप लगाने लगे कि पुलिस ने ही बांस से मटका फोड़ दिया है। इस बात को लेकर नया टोला और आस-पास के युवक काफी आक्रोशित हो गये और आपस में ही भिड़ गये। इस दौरान दो पक्षों की तरफ से पथराव शुरू हो गया। लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जिसका जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर जिले के बरिए पुलिस पदाधिकारी भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ कैंप कर गए हैं और स्थिति को फिलहाल नियंत्रित किया जा रहा है।
इस मामले में जहानाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मटका फोड़ने में ही दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और उसके बाद एक दूसरे पर रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया है और इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती घटनास्थल पर कर दी गई