Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Chakulia लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Chakulia लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 6 मार्च 2025

चाकुलिया: खाड़बांधा में 3 माह से सोलर जालमीनार खराब, ग्रामीण परेशान

विश्वकर्मा सिंह ~ रिपोर्ट 
चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के लोधासोली पंचायत अंतर्गत खाड़बांधा गांव के ग्रामीण लगभग 3 माह से पेयजल की समस्या का दंश झेल रहे हैं. गांव का एकमात्र सोलर जलमीनार बीते तीन माह से खराब पड़ा हुआ है.
 जिसकी सुधी आजतक संबंधित विभाग तथा जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली. यहां लगभग 25 परिवार पेयजल के लिए दरदर भटक रहे हैं. टोला में एकमात्र चापाकल जो गांव से बहुत दूर है और एक सरकारी कुआं है जिसका पानी 90 फिट नीचे है. वहीं ग्रामीण अभी दूसरे के पर्सनल सबमर्सिबल से पानी लाकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. 
ग्रामीणों के साथ-साथ गाय, बकरी भैंस भी पानी के लिए भी तरस रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार जल मीनार मरम्मत करने की मांग कर चुके हैं मगर आज तक किसी प्रकार का पहल नहीं हुआ है .जिसके कारण लोगों में काफी रोष का माहौल है. इस मौके पर पूर्णचंद्र गोप, सुभाष गोप, साधन गोप, सीमा गोप, पानो गोप, जोबा गोप, राशमनी गोप, गीता गोप, लक्ष्मी गोप, तुलसी गोप, रिया गोप, शकुंतला गोप आदि उपस्थित थे.

चाकुलिया: गायत्री शक्तिपीठ में आगामी कल से आयोजित होगा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ

विश्वकर्मा सिंह ~रिपोर्ट 
चाकुलिया नगर पंचायत के नागानल मंदिर के समीप स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आगामी 7 मार्च से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार चाकुलिया द्वारा किया जा रहा है. 
कार्यक्रम की सफलता के लिए गायत्री परिवार द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. पहले दिन 7 मार्च को सुबह मंगल कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. शाम को 5 बजे से शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों द्वारा युग संदेश, युग संगीत और प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
 इस दिन का मुख्य उद्देश्य वातावरण को शुद्ध करना और साधकों को आध्यात्मिक उन्नति की ओर प्रेरित करना होगा. दूसरे दिन 8 मार्च को विशिष्ट देव पूजन के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत होगी. इस दिन सहस्त्र वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा. शाम 5 बजे से दीप महायज्ञ का आयोजन होगा और देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मया पाड्या द्वारा विशेष उद्बोधन भी दिया जाएगा. तीसरे दिन 9 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा, 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और विभिन्न संस्कारों के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. इस दिन पूर्णाहुति के साथ समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.

विधानसभा सत्र में विधायक समीर मोहंती ने उठाया पिताजुड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मुद्दा

विश्वकर्मा सिंह ( रिपोर्ट)
विधानसभा सत्र में पिताजुड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मुद्दा गुंजा. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने इस योजना के क्रियान्वयन में बरती गई अनियमितता को अविलम्ब सुधार कर हर घर को नियमित रूप से स्वच्छ जल आपूर्ति  सुनिश्चित करने की मांग की. 
श्री मोहंती ने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंदनपुर पंचायत में वर्ष 2016 में करीब पाँच करोड़ की लागत से पिताजुड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना की शुरुआत की गयी थी, जिससे स्वर्णरेखा नदी का पानी को फील्टर कर लगभग बारह गांवों के हर घर को नल के माध्यम से जल पँहुचाने का लक्ष्य था. परंतु दुर्भाग्य का विषय है कि विभागीय पदाधिकारी व सम्बंधित संवेदक के मिली भगत से योजना में अनियमितता बरती गई. जिसके कारण आज 8 वर्ष गुजर जाने के बाद भी लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

बुधवार, 5 मार्च 2025

चाकुलिया: एक हाथी ने लोधासोली में 3 घर को तोड़ा और एफसीआई गोदाम के शटर तो तोड़कर खाया गेहूं

विश्वकर्मा सिंह 
चाकुलिया प्रखंड के लोधासोली पंचायत में हाथी ने विगत रात्रि में खाने की तलाश में तीन घरों को तोड़ दिया. इस दौरान खाड़बाधा गांव निवासी महिला पानो गोप का घर की दिवाल तोड़ दिया.जिसेक बाद बाहर निकलकर लौकी का मचान तोड़ दिया. संयोग था कि घर में कोई नहीं था. परिवार के सदस्य विवाह समारोह में गया हुआ था. इसके बाद या हाथी लोधासोलो के पांचमाइल में देबू गोप के घर का दरवाजा को तोड़ दिया. दरवाजा तोड़कर हाथी ने घर में रखे एक बोरी धान ओर राशन से मिले 35 किलो चावल को भी खा गया. इसके बाद हाथी ने लोधाशोली में दुबराज गोप के घर की खिड़की तोड़कर घर में रखा एक बोरा धान खाया. ‌ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से हाथी को खदेड़ा. सूचना पाकर बुधवार की सुबह वनरक्षी भादू राम सोरेन पहुंचे और तीनों प्रभावितों को विभाग से मुआवजा के लिए फार्म उपलब्ध कराया. उसके बाद हाथी एफसीआई गोदाम परिसर को दीवार तोड़कर अंदर घुस गया. हाथी ने अनाज खाने के लिए गोदाम का दो शटर को तोड़ दिया. यहां उपद्रव मचाने के बाद हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र में चला गया. ज्ञात हो कि प्रखंड के विभिन्न गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. अनाज की तलाश में हाथी घर-घर घूम रहे हैं और घरों को तोड़ रहे हैं. हाथियों के दल से बिछड़े एक हाथी ने तो गांवों में भारी उत्पात मचा रखा है.

मंगलवार, 4 मार्च 2025

चाकुलिया: फूलों से लदने लगे है काजू के वृक्ष, जंगलों में फैल रही काजू के फूलों की महक

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह 
चाकुलिया के जंगलों में इन दिनों काजू के फूलों की खुशबू लोगों को आकर्षित कर रही है. फाल्गुन महीने की शुरुआत के साथ ही काजू के पेड़ों में फूल आना शुरू हो जाते हैं. करीब दो महीने बाद ये फूल काजू के फल में बदल जाते हैं. काजू का फल फूल के पिछले हिस्से में लटका रहता है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. चाकुलिया, धालभूमगढ़ और बहरागोड़ा बीट में करीब 2200 हेक्टेयर क्षेत्र में काजू के पौधे लगे हैं. पहले यहां सिर्फ काजू के पौधे लगाए जाते थे. लेकिन अब जंगलों में मिश्रित पौधरोपण किया जा रहा है. इसमें अन्य पौधों के साथ 100 से 5000 तक काजू के पौधे लगाए जाते हैं. इनकी देखरेख और संचालन वन समिति करती है. बड़े पैमाने पर काजू की खेती होने के बावजूद बहरागोड़ा और मानुषमुडीया में बने काजू प्रोसेसिंग प्लांट कई सालों से बंद पड़े हैं. यहां उत्पादित काजू का लाभ पड़ोसी राज्यों के व्यापारी उठा रहे हैं. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के व्यापारी चाकुलिया और बहरागोड़ा से काजू खरीदकर बिक्री कर रहे हैं.