एनएच 23 रामगढ़-बोकारो मार्ग के मुरूबंदा के समीप गुरुवार को हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोला निवासी 40 वर्षीय पवन कुमार और 45 वर्षीय सिकंदर मुंडा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पवन एवं सिकंदर बाइक (जेएच 02एन-2916) से रामगढ़ से गोला की ओर जा रहे थे. इस बीच विपरीत दिशा से तेज गति से जा रही हाइवा ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया और दोनों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया.
इससे घटना स्थल पर ही दोनों लोगों की मौत हो गयी. घटना इतना दर्दनाक था कि दोनों का सिर धड़ से अलग हो गया था. घटना के बाद यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही चितरपुर सीओ दीपक मिंज, गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, रजरप्पा थाना के प्रभारी थाना प्रभारी अशोक कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे.
पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत लाभ देने के आश्वासन देने के बाद सड़क से जाम हटा. ततपश्चात पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन घटनास्थल पहुंचे. क्षत विक्षत शव को देखकर दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.