राजनगर : उत्कल नव युवक संघ कोलाबाड़िया (ऊपर टोला) के द्वारा आयोजित 24 प्रहार श्री श्री राधा गोविंद अखण्ड जुगल नाम यज्ञ दिनांक 12 अप्रैल 2025 को महंत विदाई एवं श्री श्री गौरांग महाप्रभु हरि नाम प्रेम प्रसाद वितरण कर तथा रंग गुलाल के साथ अनुष्ठान का हुआ समापन। संकीर्तन समापन पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने पूरे गांव में हरि नाम संकीर्तन कर भ्रमण किये , इससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया। समिति के द्वारा सभी दर्शकगण को प्रसाद एवं खीर- खिचड़ी दिया गया।
सदानंद राउत ने कहा कि हरि नाम भक्ति रूपी नाव का नाविक है इस कलियुग में अल्पायु नीव में एक पात्र हरिनाम से ही विभिन्न जाति, धर्म एवं संप्रदाय के लोगों में आपसी प्रेम , शांति भाव जागृति होती है तथा जीवन में सच्चा सुख एवं आनंद मिलता है। खाली हाथ आए हैं , खाली हाथ चले जाएंगे , केवल प्रभु का गुणगान ही साथ में रहेगा।
हरि संकीर्तन में योगदान देने वाली कीर्तन मण्डलियाॅं का नाम- गम्भीर दास गोस्वामी पुरूलिया पश्चिम बंगाल , भाष्कर मंडल बांकुड़ा पश्चिम बंगाल , अजित दास गोस्वामी पुरूलिया पश्चिम बंगाल , गौर दास गोस्वामी पुरूलिया पश्चिम बंगाल, अरूण कुमार दास गोस्वामी पुरूलिया पश्चिम बंगाल , रासबिहारी दास एवं धर्म दास गोस्वामी, राम लक्ष्मण राउत, कोलाबाड़िया।
हरि संकीर्तन को सफल बनाने में उत्कल नवयुवक संघ के सदस्य एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।