Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बहरागोड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बहरागोड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा :बेहतर बहरागोड़ा के निर्माण के लिए विधायक ने की प्रशासन सह आम लोगों के साथ बैठक......

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना परिसर में प्रशासन की ओर से दुकानदारों की एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. उक्त बैठक में बाजार में हो रहे ट्रैफिक जाम,गंदगी को लेकर बिस्तर पूर्वक चर्चा किया गया. विधायक ने बेहतर बहरागोड़ा के निर्माण में आपलोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.विभिन्न चौक चौराहों में बीस डस्टबिन लगाया जाएगा.जोकि चौक चौराहों में डस्टबिन लगाया जाएगा.इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा.जिसमें सभी के सहयोग के साथ सफाई किया जाएगा.जरूरत पड़ने पर और डस्टबिन उपलब्ध कराया जाएगा.दुकानदारों ने कहा कि सड़क से ड्रेन ऊंचा बनने के कारण समस्या हो रहा है. विधायक ने आश्वासन दिया कि बाजार सड़क की मरम्मत के लिए जल्द ही एक टीम आयेगी.साथ ही विधायक ने कहा कि गंदगी को सफाई के लिए मेरे निधि से एक वाहन उपलब्ध कराऊंगा.जो डस्टबिन से गंदगी लेकर बाहर डिस्पोज करेगा.इस मौके पर अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा,असित मिश्रा,निर्मल दुबे,मिंटू पाल,तपन कुमार ओझा, मुखिया पानसरी हांसदा, भजहरी डे, रासबिहारी साहू, अजय कुमार दे आदि समेत कई दुकानदार एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

शनिवार, 19 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-क्षेत्र के भादुआ गांव में 2 हाथि का तांडव.....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक



 बाहरागोड़ा प्रखंड के भादुआ गांव में 2 हाथि का तांडव जारी है.जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात उक्त गांव में जंगली हाथियों ने दो एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है. 20 क्यूआरटी मेंबर व ग्रामीण मिलकर लोधनवाणी गांव से हाथियों को खदेड़ने का काम किया है. वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें. भादुआ गांव में 60 परीबार निबास करते हैं. गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं.कोई धान की खेती तो कोई सब्जी की खेती कर अपना गुजर बसर करते हैं. लेकिन बीते चार सालों से इस गांव के किसान हाथियों के तांडव से परेशान हैं.हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा भी गया था, लेकिन दूसरे दिन हाथी भी इसी गांव आ धमकते हैं. जंगल के बीच गांव होने के कारण हाथियों का बसेरा इसी गांव में हो गया है. बताया गया है कि खाने और छिपने की उत्तम सुविधा की वजह से हाथी कहीं नहीं जा रहे हैं. हाथियों को खदेड़ने के लिये क्षेत्र के 20 वनकर्मियों के साथ पूरे गांव के लोग मशाल लेकर रातभर जंगल जंगल हाथियों को भगाते रहे. कभी हाथी के करीब पहुंच कर उसे मशाल से डराते तो कभी फटाका फोड़ कर हाथियों को गांव से दूर ले जाने का काम करते. रात के समय जंगल में चारों तरफ आग ही आग दिखायी पड़ रहा था. अपनी फसल बर्बाद देख कर ग्रामीण भी आक्रोश थे और चाहते थे कि इस बार हाथियों को दूर खदेड़ दिया. गांव के किसान निमाई महतो,नित्य रंजन महतो,कैलाश महतो,निशिथ महतो,गुरदास मुर्मू, बय मुर्मू आदि ने कहा की पहले वन विभाग की तरफ से हाथियों को दूर भागने के लिए पाठका,मोबील, मशाल आदि दिया जाता था लेकिन अभी देना बंद कर दिया गया है. जब चाकुलिया से हाथी भागने के लिए टीम पहुंचेगा तब तक सब कुछ खत्म हो जाता है.

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-छोटा पारुलिया में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन शुरू

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: छोटा पारुलिया गांव के सर्वजनिन हरिनाम संकीर्तन में गुरुवार से रविवार तक सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। जबकि गुरुवार की शाम रिमझिम बारिश के बीच शंख घंटा के साथ पुजारी ने राधा कृष्ण की मूर्ति शाम मंदिर से पूरे गांव का परिक्रमा करते हुए लाकर हरि मंडप में स्थापित की। इसकेः पूजा-अर्चना कर हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ। यहां पूजा के लिए सैकड़ों भक्त जुटे थे।कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार ओड़िसा और पश्चिम बंगाल से आये हुए संकीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन किया जाएगा। हर दिन 5 बजे से लेकर 10 बजे तक महिला संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। कीर्तन देखने आये हुए हजारों की संख्या में भक्तों के बीच हर दिन शाम को प्रसाद वितरण किया जाता है। यहां रात को आलोक सज्जा भी आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।हरिनाम संकीर्तन का दधि महोत्सव रविवार को होगा। मौके पर कमिटी के सारे सदस्य उपस्थित होकर अनुष्ठान को सफल बनाने में जुड़े हुए हैं.

*मुंबई हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा आज पहुंचेगा भारत; तिहाड़ में तैयारी पूरी*

*नई दिल्ली* 

 मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को आज गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। राणा के प्रत्यर्पण से आतंकी हमले में पाकिस्तान सरकार की भूमिका उजागर होने की उम्मीद है। *हेडली का करीबी है राणा* पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है। हेडली 26 नवंबर, 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। हमले में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे। हमलों को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था। राणा से पूछताछ में पाकिस्तानी आकाओं का सुराग मिलने की उम्मीद है।  *जान को खतरा बताकर प्रत्यर्पण से मांगी थी छूट* इससे पहले भी राणा ने बीमारी और भारत में अपनी जान को खतरा बताकर प्रत्यर्पण से छूट मांगी थी। फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उन्होंने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। *तहव्वुर ने अपनाए कई हथकंडे* राणा ने 27 फरवरी को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट न्यायाधीश व नाइंथ सर्किट की सर्किट जज एलेना कागन के समक्ष बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक के लिए आपातकालीन आवेदन दिया था। गत माह की शुरुआत में ही जज कागन ने अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद राणा ने फिर से अर्जी दी। 4 अप्रैल को इस पर सुनवाई हुई और सुप्रीम कोर्ट ने अपील खारिज कर दी। *राणा का प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी सफलता: शाह* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राणा का प्रत्यर्पण मोदी सरकार की बड़ी सफलता है। सरकार का प्रयास भारत के सम्मान, भूमि व लोगों पर हमला करने वालों को न्याय के कठघरे में लाने का है। *राणा को लेकर आज गुरुवार दोपहर तक भारत पहुंचेगी टीम* राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के आखिरी दांव के रूप में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। राणा को भारत लाने के लिए पहले से ही अमेरिका में भारतीय एजेंसियों की टीम पहुंच गई थी। फैसले के बाद टीम ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ राणा के प्रत्यर्पण की कागजी व कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं और हिरासत में ले लिया। राणा को लेकर टीम आज गुरुवार दोपहर तक भारत पहुंचेगी। *तहव्वुर राणा अमेरिकी जेल ब्यूरो की हिरासत में नहीं* मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा जेल ब्यूरो (बीओपी) की हिरासत में नहीं है। संघीय जेल ब्यूरो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार तहव्वुर राणा 8 अप्रैल, 2025 तक बीओपी हिरासत में नहीं है। एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि राणा जेल ब्यूरो (बीओपी) की हिरासत में नहीं है। यदि किसी व्यक्ति को रिहा या बीओपी हिरासत में नहीं के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और कोई सुविधा स्थान दर्ज नहीं किया गया है, तो कैदी अब बीओपी हिरासत में नहीं है। हालांकि, कैदी अभी भी किसी अन्य सुधारात्मक, आपराधिक न्याय प्रणाली या कानून प्रवर्तन इकाई की हिरासत में हो सकता है। वह पैरोल या निगरानी रिहाई पर भी हो सकता है। वेबसाइट पर कैदी लोकेटर जानकारी में तहव्वुर राणा का रजिस्टर नंबर '22829-424' और उसकी आयु, जाति और लिंग दर्ज है। भारत प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए तहव्वुर राणा ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन अमेरिका की अदालतों में उसकी कोई चाल सफल नहीं हुई। राणा के प्रत्यर्पण से आतंकी हमले में पाकिस्तान सरकार की भूमिका उजागर होने की उम्मीद है। मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद भारत पहुंचने पर तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है।

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-गर्मी के दस्तक देने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है।

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन-गम्हारिया चौक में अवस्थित चापाकल कई महीना से खराब है. उधर चौक में अवस्थित दुकान या राहगीरों को पेयजल के लिए काफी मस्कत करना पड़ रहा है.चापाकल खराब होने से राहगीरों को पेयजल के लिए तरश रहे है, पर पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रखंड अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा कहा है.पर खराब होने के बाद मरम्मत के अभाव में चापानल बेकार हो जाता है। खराब पड़ा चापाकल की सुधी ना ही अधिकारी लेते है और ना ही पंचायत प्रतिनिधि लेते है. बस खाली सूचना पहुंचा जाता है उन्हीं लोगो के पास I शासन-गम्हारिया चौक के पेयजल के लिए एक मात्र चापाकल ही सहारा बना हुआ था. सौभाग्य की बात है चौक में अवस्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में पेयजल के लिए फिलहाल व्यवस्था है जो की दूसरे के घर से पानी टंकी तक पहुंचता है।

रविवार, 30 मार्च 2025

बहारागोड़ा:चलते ट्रैक को पीछे से मारी टक्कर कंटेनर ने चालक की स्थिति नाजुक

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 18 पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के सामने बारह चक्का कंटेनर ने मारी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर जिसे कंटेनर चालक मध्य प्रदेश राज्य के मुरैना निवासी शैलेंद्र सिंह (31) बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस पेट्रोलिंग वाहन द्वारा त्वरित पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. समाचार लिखे जाने तक चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है तथा इलाज के जारी है. वहीं जानकारी के अनुसार बारह चक्का कंटेनर( RJ 11 GA 7325) तथा सामने चल रहे ट्रक( OD 05Z 8521) टाटा से कोलकाता की ओर जा रहे थे. तभी पीछे चल रहे कंटेनर ने अपना संतुलन खोते हुए सामने की ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कंटेनर के परखच्चे उड़ गए चालक केबिन में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

बहरागोड़ा:-शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखंड मे प्रखंड सम्मेलन का आयोजन....

संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा शिशु उद्यान (पार्क) परिसर पर शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखंड सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक समीर महंती उपस्थित थे। श्री महंती ने दीप प्रज्वलित कर तथा झामुमो का झंडा उत्तोलन करके सम्मेलन का उदघाटन किया।उन्होंने चुने गये नये कमेटी को बधाई दी और संगठन को पहले से भी द्यादा मजबूत करने की सलाह दी. सम्मेलन में झामुमो की बहरोगाड़ा प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इसमें बहरागोड़ा प्रखंड का 26 पंचायत के नवनिर्मित अध्यक्ष तथा उपाध्यक्षों ने वोटिंग के माध्यम से असित मिश्रा को प्रखंड अध्यक्ष चुने गये। असित मिश्रा सातवीं बार प्रखंड अध्यक्ष बने.इसके साथ ही गुरुचरण मांडी को प्रखंड कमेटी का सचिव बनाया गया. तथा कोषाध्यक्ष के रूप में मिंटू पाल को बनाया गया.पर्यवेक्षक के रूप में सुनील महतो, पिंटू दत्त,भगराय मंडी थे. देखरेख करने के लिए मोहन कर्मकार,रामदास हसदा थे. मौके पर निर्मल दुबे, शमल मैति,अरुप गिरी, राजू महंती, जादूपाती राणा,सुमित माति, अर्जुन पूर्ति, टिंकू महंती, सुब्रत पानी, दीपक महापात्र, मदन मन्ना, अरुण बारीक़, देवीदत्त उपाध्याय,तापोस घोष आदि उपस्थित थे.

गुरुवार, 27 मार्च 2025

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया सार्वजनिन श्री श्री चैत्र राम नवमी पूजा कमिटी का बैठक मंदिर कमिटी के अध्यक्ष राम नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

मानुषमुड़िया गांव के बाजार में स्थित महावीर मंदिर परिसर में सोमवार को शाम 6 बजे मंदिर कमिटी के अध्यक्ष श्री राम नाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें आगामी दिनांक 6 अप्रैल 2025 को श्री श्री चैत्र राम नवमी पूजा एवं 7 अप्रैल 2025 को झंडा जुलूस निकालने का रूप रेखा तैयार किया गया l जिसमें सर्वसम्मति से 2025 पूजा कमिटी का अध्यक्ष के रूप में श्री समर कुमार सिंह को चुना गया, एवं उपाध्यक्ष श्री प्रवीर जाना,सचिव श्री रविशंकर महापात्र,सह सचिव श्री जगन्नाथ पलाई एवं कोषlध्यक्ष श्री राजेश बेरा एवं सह कोषlध्यक्ष के रूप में श्री कुना माईती को चुना गया साथ ही कार्य कारीणी सदस्य के रूप में कमल कांत सिंह,राज कुमार साहू,चिरंजीत दास,सोमनाथ सिंह,स्वरूप मंडल,भोल नाथ साधु,गोपीनाथ भोल,धर्मानन्द नायक, विमलेंदु दास,सुमन राय,अभिजीत दास,अंकित दास,प्रिंस राय,सब्यसाची दास,सोमनाथ चंद आदि उपस्थित थे.

बुधवार, 26 मार्च 2025

खेडुआ पंचायत में हाथियों का आतंक, किसानों की धान की फसल बर्बाद

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहारागोड़ा: बीते तीन-चार दिनों से खेडुआ पंचायत के दूधकुंडी गांव में हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाया है. हाथियों के हमले से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और चिंता बढ़ गई है.स्थानीय किसानों के अनुसार हाथियों का झुंड रात के समय गांव में घुसकर खेतों को रौंद रहा है जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है. इस अचानक आई विपदा से किसान आर्थिक संकट में घिर गए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.दूधकुंडी गांव के शूरु सिंह, गुरु राम सिंह, बिपत सिंह, चौहान सिंह, विधान सिंह, रामधन सिंह, अजीत सिंह, गुर्बा किस्कू, सिशिर गिरि और बोता सिंह समेत अन्य किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है.बताया गया की 4 एकड़ में लगी धान की फसल को हाथियों के झुंड में नुकसान पहुंचया है.ग्रामीणों ने बताया कि हाथी को भगाने के लिए ग्रामीणों के पास प्रयाप्त सामग्री भी नहीं है, ग्रामीण किसी तरह हाथी को गांव से भगाने में सफल हुए हैं.ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो उनकी परेशानी और बढ़ सकती है.


   •••••नवोदय में घुसा हाथी मची अफरा तफरी•••••


: सड़क किनारे बनी नवोदय विधालय की चहारदीवारी को फंधकर हाथी विधालय में प्रवेश कर गया.इसके बाद वह हाथी ने चारदीवारी के आसपास घूमकर पानी टंकी होते हुए फिर वापस जंगल की ओर निकल गया. अगर हाथी स्कूल के कैंपस में आ जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी. बताया गया कि हाथी द्वारा कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.हाथी के गांव में आने की सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी सुबह गांव पहुंचे और हाथी को खदेड़ कर गांव से दूर जंगल की ओर ले गये हैं.

मंगलवार, 25 मार्च 2025

बहरागोड़ा:-छोटा पारुलिया गांव में तीन दिवसीय हरि नाम संकीर्तन आयोजन...

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बाहरागोड़ा प्रखंड के छोटा पारुलिया गांव में 10 अप्रैल से तीन दिवसीय हरि नाम संकीर्तन आयोजन होगा. इसलिए मंगलवार को कमिटी की और से भूमि पूजन किया गया. ज्ञात हो कि ग्रामीणों की बैठक बुलाकर हमेशा से ही हरिनाम संकीर्तन की चर्चा होती रही.इस वर्ष होली के बाद गांव के सभी लोग मिलकर बैठक बुलायी. जिसमें संकीर्तन कमेटी का गठन किया गया. कमेटी की ओर से बताया गया की 10 अप्रैल से तीन दिवसीय संकीर्तन शुरू होगा. इसकी तैयारी जोरों पर की जा रही है. यह संकीर्तन क्षेत्र के लोगों की आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र है, जिसकी तैयारियों में कमेटी के सदस्य पूरी तरह से जुट गए हैं. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 10 अप्रैल को अधिवास होगा, जबकि 11 अप्रैल से अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रारंभकिया जाएगा.इस धार्मिक आयोजन में 3 दिन तक हर रोज शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक प्रसाद सेवन की व्यवस्था होगी.संकीर्तन का समापन 13 अप्रैल को दधि उत्सव एवं भव्य प्रसाद वितरण के साथ होगा. अतिंम दिन रात को लीला कीर्तन पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध कलाकार टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल की विभिन्न महिला एवं पुरुष संकीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है, जो भक्ति संगीत से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी. आयोजन समिति में छोटा पारुलिया संकीर्तन सदस्य पूरी निष्ठा से तैयारियों में लगे हुए हैं. संकीर्तन के इस आयोजन से गांव के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और भक्तजन बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने के लिए उत्सुक हैं.

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

चाकुलिया: बीआरसी कार्यालय में जय करम एंटरप्राइजेज ने दिया डस्टबिन

चाकूलिए:-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बीआरसी कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जय करम एंटरप्राइजेज द्वारा डस्टबिन दिया गया. इस दौरान असित महतो ने आसपास साफ-सफाई रखने से होने वाले फायदे की जानकारी दी. उन्होंने कहा स्वच्छता से हम कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं. इस मौके पर जय करम एंटरप्राइजेज के निदेशक असित महतो, सामाजिक कार्यकर्ता मिंटू महतो, बीआरसी के एकाउंटेंट कौशिक अंसारी, एमडीएम इंचार्ज दिलीप महतो, सीआरपी प्रहलाद कुमार, अर्जुन पाल आदि उपस्थित थे.

बुधवार, 19 मार्च 2025

मधुआबेड़ा गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन का बुधवार को दधि महोत्सव के साथ ही हरिनाम संकीर्तन का समापन

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


 बहरागोड़ा क्षेत्र के मधुआबेड़ा गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन का बुधवार को दधि महोत्सव के साथ ही हरिनाम संकीर्तन का समापन हुआ है, जिसमें हम सभी ग्रामवासी मिलकर एक अद्वितीय और रोमांचक अनुभव करने का सौभाग्य प्राप्त किए। हरिनाम संकीर्तन न ही सिर्फ एक धार्मिक गतिविधि है, बल्कि यह हमारे अंतरंग भावनाओं का भी एक स्त्रोत है, जिससे हमारी आध्यात्मिकता का समृद्धांत होता है। इस समापन के मौके पर हम सभी ग्रामवासी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर भाईचारा और एकता के प्रतीक के रूप में यह शुभ अवसर मनाया। हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से हमने न केवल अपने मन को शांति प्राप्त की, बल्कि हमने समाज में भाईचारा और सामर्थ्य का संदेश भी दिया। इसके बाद दधि हंडी को मंडप के चारों ओर पांच बार परिक्रमा कर कीर्तन का समापन किया गया। रात को पश्चिम बंगाल के हरिश्चंद्र माला रानी के द्वारा लीला कीर्तन प्रस्तुत किया गया।इस कीर्तन को सफल बनाने के लिए कमिटी के सदस्य प्रबीर मण्डल,शरत चंद्र मुण्डा, अशोक कुमार जाना, अरिजीत जाना,दीपक जाना, देवदत्त बेरा,राशेश्वर जाना,दुर्गा पद मुण्डा,नंददुलाल सीट, गौरंग बेरा,देबाशीष जाना,बिजन षण्ड,सब्यसाची नायक, शुभजीत धाड़ा,समीर मुण्डा,गणेश मुण्डा, नरेंद्र मुण्डा, देवदत्त विशाल,जगन्नाथ जाना,गोबिंद दास जाना,दिलीप मुण्डा,बापि विशाल ,दयाल बेरा,रिंकू विशाल,विश्वजीत नायक आदि ने अहम भूमिका निभाई।

बहरागोड़ा:-दिवसीय हरिनाम संकीर्तन के सातवें दिन बुधवार गोपीबल्लवपुर के

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा :- बरसोल अंतर्गत कुमारडूबी में चल रहे 9 दिवसीय हरिनाम संकीर्तन के सातवें दिन बुधवार गोपीबल्लवपुर के महंत महाराज कृष्ण केशबानंद देव गोस्वामी विशेष तौर पर शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ महाआरती से हुई.मौके पर 108 दिए जलाकर महंत महाराज का स्वागत किया गया. उनको प्रणाम कर पांव स्पर्श करके पूजा-अर्चना करने के लिए ग्रमीणों की भीड़ उमड़ी. महंत गॉव में प्रवेश करते ही सैकड़ो महिला और पुरुषों ने उनको विशाल कीर्तन संप्रदाय के साथ पूजा स्थल तक लेकर आये. शोभायात्रा निकालकर कुमारडूबी गांव की परिक्रमा की गई. सड़क पर महिलाओं ने शंख घंटा तथा राधे राधे नाम जपते हुए आ रहे थे . पूरा क्षेत्र हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे राम हरे राम नाम से गूंज उठा . उनको मंडप में आने के बाद एक सुसज्जित कुर्सी में बैठाया गया.उन्होंने सब भक्तों को संबोधित कर कहा की "श्री कृष्ण की वाणी कर्म करते रहो फल की चिंता मत करो" के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया .उन्होंने यह भी कहा सबको पंचम संस्कार लेने की आवश्यकता है. इस अबसर पर पश्चिम बंगाल व ओडिशा से आए दर्जनों श्रद्धालुओं ने महंत के समक्ष दीक्षा ग्रहण की.इस भक्तिमय अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए कुमारडूबी गांव संकीर्तन कमेटी के सारे सदस्य उपस्थित थे.

विधानसभा सत्र के शून्यकाल में विधायक समीर कुमार मोहंती ने चाकुलिया में एक अतिरिक्त अग्निशमन केंद्र स्थापित करने का किया मांग

संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह 

 विधानसभा सत्र के शून्यकाल में बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने बुधवार को अग्निशमन केंद्र का मुद्दा उठाया. इस दौरान विधायक ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चाकुलिया, गुड़ाबांदा और धालभुमगढ़ प्रखंडों की बढ़ती अग्निशमन संबंधित समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की. विधायक ने कहा कि इन क्षेत्रों में एकमात्र अग्निशमन केंद्र बहरागोड़ा में स्थित है, जो अन्य क्षेत्रों से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. इससे आगजनी की घटनाओं में देरी से पहुंचने के कारण जानमाल की भारी क्षति होती है. खासकर गर्मी के मौसम में जब जंगलों में आग लगने की घटनाएं अधिक होती हैं. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, विधायक समीर कुमार मोहंती ने सरकार से आग्रह किया है कि चाकुलिया प्रखंड में एक अतिरिक्त अग्निशमन केंद्र स्थापित किया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में समय पर सहायता मिल सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

मंगलवार, 18 मार्च 2025

चाकुलिया: रामनवमी अखाड़ा समिति के संयोजक बने दिनेश सिंह, 6 अप्रैल को धूमधाम से निकलेगा रामनवमी अखाड़ा जुलूस

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह 

 चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नागा बाबा मंदिर परिसर में मंगलवार की शाम रामनवमी अखाड़ा जुलूस को लेकर राज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एक आम सभा आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को रामनवमी अखाड़ा जुलूस नागा बाबा मंदिर से बिरसा चौक तक निकाला जाएगा. बैठक में रामनवमी अखाड़ा समिति के संयोजक के रूप में दिनेश सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया. वहीं सह संयोजक के रूप में संजय दास, संदीप चांद और विक्रम सिंह चौहान को चुना गया. साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रविंद्र नाथ मिश्रा, जगन्नाथ महतो, रत्नेश कुमार, राजकुमार मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, मनतोष शीट, चंद्र प्रकाश सिंह, दीपक सिंह, पवन सिंह, राजेश नमाता, शुभम दास, अरविंद सिंह, समीर नाथ, प्रियांशु राय, अशोक पति, रोहित पति, संजय सिंह, चंदन शीट, मुन्ना भारती, राणा गोप, बलराम दास आदि उपस्थित थे.

मंगलवार, 11 मार्च 2025

अवैध महुआ शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग व बरसोल थाना के प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया.

संवाददाता:-देबाशीष नायक

बरसोल : सांड्रा पंचायत अंतर्गत लोधानवानी और लुगाहारा में अवैध महुआ शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग व बरसोल थाना के प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में 3200 किलो महुआ जावा जब्त कर नष्ट किया गया.इसके अलावा करीब 150 लीटर अवैध चुलाई महुआ शराब जब्त किया गया.मौके पर महुआ शराब विक्रेताओं को शराब नहीं बनाने की हिदायत दी गयी. साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि अवैध देसी शराब सेहत के लिए हानिकारक है. शराब के सेवन से घर में तनाव की स्थिति पैदा होती है. अक्सर लोग शराब पीने के बाद लड़ाई झगड़ा करते हैं, जिससे घर परिवार में अशांति का माहौल बनता है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब का धंधा छोड़ कर सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनें. सरकार गरीबों व आम जनता के विकास के लिए कई सारी जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. अभियान को सफल बनाने में उत्पाद विभाग के कर्मी व पुलिस जवानों ने सहयोग किया.छापामारी में अवर निरीक्षक उत्पाद सुप्रभात दत्ता, मो.गुफरान, पु.अ.नि सिकंदर यादव, दल बल एवं गृह रक्षक शामिल रहे.सघन छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगी.