Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दिल्ली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दिल्ली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 मार्च 2025

दिल्ली की गलियों में छुट्टा घूमते खामोश शिकारी का खुला बड़ा राज I

 दिल्ली की तंग गलियों में एक खामोश शिकारी घूम रहा था, एक ऐसा गिरोह, जो इंसानी कमजोरियों को अपना हथियार बना चुका था। सोशल मीडिया की चमक-दमक में रिश्तों का जाल बुनता, प्यार के मीठे वादों में छल छिपा होता, और फिर अचानक, भरोसे की जमीन खिसक जाती। फेसबुक पर दोस्ती की डोर पकड़कर ये शातिर लोग अमीरी और अकेलेपन का फायदा उठाते। किसी मासूम को एक मुस्कान की तलाश थी, किसी को अपनेपन का अहसास। मगर उन्हें क्या पता था कि जिस हाथ ने थामा, वही हाथ उन्हें गहरे दलदल में खींचने वाला है।
एक फ्लैट में मुलाकात तय होती, बातें होतीं, शायद कुछ सपने भी बुने जाते। मगर तभी दरवाजा धड़ाम से खुलता और पुलिस की वर्दी में खड़े चेहरे डर का साया बन जाते। “तुम्हें रंगे हाथ पकड़ा है, अब कानून से बच नहीं सकते!”—ऐसी धमकियों के आगे डर और शर्म से झुकी आंखें बस एक ही रास्ता देखतीं—उगाही, ब्लैकमेल, और बर्बादी। दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उगाही करने वाले उक्त गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाश लोगों को धमकाते थे और फिर उनसे उगाही करते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी, एक शर्ट, फर्जी पहचान पत्र, तीन मोबाइल फोन और दो स्कूटी बरामद की है। जांच से खुलासा हुआ है कि फेसबुक के जरिये उक्त बदमाश अपने गैंग की महिला सहयोगी के साथ पैसेवालों की दोस्ती करवाते थे। उसके बाद महिला के जरिये गैंग पीड़ितों को मिलने के बहाने एक फ्लैट में बुलाते थे। जहां कमरे में रहने के दौरान आरोपी पुलिस की वर्दी में वहां पहुंचते थे। फिर पीड़ित को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उन्हें पैसे देने के लिए मजबूर कर देते थे।
पुलिस की गिरफ्त में आये इस गिरोह ने न जाने कितने लोगों के विश्वास को तोड़ा, कितने ही सपनों को लूटा। मगर अभी भी कई चेहरे अंधेरे में हैं—वो जो शिकार बने, मगर शर्म और समाज के डर से आवाज नहीं उठा सके। पुलिस का कहना है, “शिकायत करो, इंसाफ मिलेगा।” लेकिन सवाल यह है कि क्या पीड़ित अपनी चुप्पी तोड़ पायेंगे 

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

इस साल भी नहीं होगी जनगणना, एनपीआर पर भी संदेह, बजट आवंटन में भारी कटौती I

 भारत में दस-वर्षीय जनगणना 2025 में भी आयोजित होने की संभावना कम दिखाई दे रही है, क्योंकि शनिवार को पेश किए गए आम बजट में इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के लिए केवल 574.80 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 दिसंबर 2019 को भारत की 2021 की जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उस समय जनगणना पर अनुमानित 8,754.23 करोड़ रुपये और एनपीआर पर 3,941.35 करोड़ रुपये खर्च होने की योजना थी।
इसका पहला चरण, यानी हाउस लिस्टिंग और एनपीआर अपडेट का कार्य, पहली अप्रैल से 30 सितंबर 2020 के बीच पूरा किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। तब से लेकर अब तक सरकार ने जनगणना के नए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। 2025-26 के बजट में जनगणना, सर्वेक्षण और सांख्यिकी/रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (आरजीआई) के लिए केवल 574.80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह राशि 2021-22 के बजट की तुलना में काफी कम है, जब 3,768 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। 2024-25 में भी इस मद में 572 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।

साग-भात और साग-रोटी खाने का मजा ही कुछ और है, जानना है तो जरा समझिए I

 भारत जैसे देश में सांस्कृतिक रूप से जो विविधता भाषा और वेशभूषा को लेकर देखने को मिलती है, वैसा ही कुछ खान-पान को लेकर भी परिलक्षित होता है। अलग-अलग क्षेत्र में खान-पान की अलग-अलग विशेषताएं अन्य जगहों पर भी प्रभाव डालती हैं। मौसम के अनुसार खानपान में भी बदलाव देखा जाता है। जाड़े के समय में हम तरह-तरह के कुछ अलग-अलग खाते हैं। इस सीजन में खेतों में सरसों और चना का साग खूब होता है और जहां होता है, वहां के लोग चावल और रोटी के साथ इसका इस्तेमाल करते हैं। बिहार उत्तर प्रदेश को देखिए तो साग-भात खाने की रुचि दिखती है, तो पंजाब में साग-रोटी की रुचि। आज जानते हैं कुछ सागों के बारे में।
पंजाब में रोटी-साग का प्रचलन

कहा जाता है कि सरसों का साग पंजाब की बेहद रुचिकर डिश है और ठंड के दिनों में हर घर में बनती है। इस मौसम में भारत के अलग-अलग राज्यों में कई तरह के अलग-अलग पारंपरिक साग बनाए जाते हैं। इस डिश को सरसों के साग और कुछ मसालों का उपयोग करके बनाया जाता है। इसे बनाते समय पालक और बथुआ भी डाला जाता है।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा का की अलग रुचि
जानकार बताते हैं कि ओडिशा में लोग गुंडी साग बड़े चाव से खाते हैं। इस साग को गुंडी के पत्तों की मदद से बनाया जाता है। गुंडी के पत्तों को पारंपरिक ओडिशा के मसालों के साथ पकाया जाता है। साई भाजी दाल, सब्जियों और पालक और अन्य साग का एक बैलेंस है। इसे बनाते समय मौसमी साग जैसे मेथी के पत्ते, डिल और ताजा पालक आदि का इस्तेमाल किया जाता है। उबालने पर, चने की दाल प्रोटीन और क्रीमी टेक्सचर देती है। टमाटर, गाजर और आलू जैसी सब्जियां इस डिश के पोषक तत्वों को बढ़ाती है। लाल साग भाजा विशेष रूप में पश्चिम बंगाल में खाया जाता है। इसे अमरनाथ के पत्ते यानी लाल साग की मदद से तैयार किया जाता है। स्वादिष्ट ही नहीं अत्यंत पौष्टिक भी होता है।

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

चक्रवाती तूफान की दस्तक! 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट I

 देशभर में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. आज (18 फरवरी) की रात में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इस मौसमी तंत्र के प्रभाव के कारण उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई और राज्यों में बारिश हो सकती है. 18 से 23 फरवरी तक देश के 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल नार्थ पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में बना हुआ है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर सक्रिय है. दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में भी एक चक्रवाती प्रणाली बनी हुई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर असम में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है. 19 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ेगा. इन मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान में बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कई राज्यों में हल्की से लेकर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 22 फरवरी तक और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों 19 और 20 फरवरी को बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल यानी बुधवार को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 24 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर भारी बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ-साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री का इजाफे का अनुमान
उत्तर पश्चिम, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कई जगहों पर अगले चार से पांच दिनों तक अधिकतम तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने संभावना कम है. तीसरे दिन तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. हालांकि उसके बाद के दो दिनों में तापमान में फिर दो से तीन डिग्री का इजाफा देखने को मिल सकता है. देश के अन्य स्थानों में अगले 4 से पांच दिनों में मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
कई राज्यों में तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय समेत नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. 18 और 19 फरवरी को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

राष्ट्रपति ने दी मुकदमे की मंजूरी, जेल जा सकते हैं आप के ये नेता I

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस चलाने की अनुमति दे दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 फरवरी को इस मामले में मंजूरी मांगी थी, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। ED ने इल्जाम लगाया था कि सत्येंद्र जैन ने 4 फर्जी कंपनियों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग की और इस काले धन से दिल्ली और आसपास की कृषि भूमि व संपत्तियां खरीदीं। हवाला के ज़रिये कोलकाता के एंट्री ऑपरेटरों को कैश ट्रांसफर कर 4.81 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया। यहां याद दिला दें कि 2017 में CBI ने केस दर्ज किया। साल 2022 में ED ने 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। साल 2024 में 18 महीने जेल में रहने के बाद अक्टूबर में जैन को जमानत मिली। साल 2025 में अब BNS की धारा 218 के तहत राष्ट्रपति ने केस चलाने की मंजूरी दी है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ED कभी भी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं, उनकी पत्नी पूनम जैन, अजित प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भी जांच चल रही है।
President approves trial, these AAP leaders may go to jail
President Draupadi Murmu has given permission to run a money laundering case against AAP leader and former Delhi Health Minister Satyendra Jain. The Union Home Ministry had sought approval in this case on February 14, which has now been approved. ED had alleged that Satyendra Jain did money laundering through 4 fake companies and bought agricultural land and properties in and around Delhi with this black money. A transaction of Rs 4.81 crore was done by transferring cash to entry operators of Kolkata through hawala. Let us remind you here that CBI registered a case in 2017. In the year 2022, ED arrested Satyendra Jain on 30 May. In the year 2024, after being in jail for 18 months, Jain got bail in October. In the year 2025, now the President has given permission to run the case under section 218 of BNS. After the President's approval, ED can arrest Satyendra Jain anytime. At the same time, investigation is also going on against his wife Poonam Jain, Ajit Prasad Jain, Sunil Kumar Jain, Vaibhav Jain and Ankush Jain.

रविवार, 9 फ़रवरी 2025

अमित शाह बोले, बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता |

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्लीवासियों ने यह साबित कर दिया है कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपने वोट के माध्यम से गंदी यमुना, दूषित पेयजल, जर्जर सड़कों, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों के खिलाफ अपना स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को एक आदर्श राजधानी बनाया जायेगा, जहां महिलाओं का सम्मान, अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों का स्वाभिमान और स्वरोजगार के लिए अपार संभावनायें पर जोर दी जायेगी।
Amit Shah said, people cannot be mislead by repeated false promises
Union Home Minister Amit Shah said that Delhiites have proved that the public cannot be mislead by repeated false promises. He said that through their votes, the voters have given a clear message against dirty Yamuna, contaminated drinking water, dilapidated roads, overflowing sewers and open liquor shops in every street. He said that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, Delhi will be made an ideal capital, where respect for women, self-respect of those living in unauthorized colonies and immense possibilities for self-employment will be emphasized.

दिल्ली के अगले CM हो सकते हैं ये |

 दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के राजनीतिक कद में जर्बदस्त इजाफा हुआ है। दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद CM पद को लेकर खूब चर्चा तेज हो गई है। CM पद के रेस में प्रवेश वर्मा का नाम पहले पायदान पर है। चर्चा यह भी होने लगी है कि प्रवेश शर्मा को CM बनाकर भाजपा हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी के जाट वोट बैंक को साध सकती है। वैसे राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि भाजपा के फैसले हमेशा चौंकाने वाले होते हैं। अंतिम समय में कोई और नाम भी उभरकर सामने आ सकता है। अब देखना होगा कि BJP नेतृत्व CM पद के लिये किस चेहरे पर दांव लगाता है।

This person can be the next CM of Delhi.
The political stature of Pravesh Verma, who defeated Aam Aadmi Party convenor and former CM Arvind Kejriwal in the Delhi Assembly elections, has increased tremendously. After BJP's victory in Delhi, there has been a lot of discussion about the CM post. Pravesh Verma's name is on the first position in the race for the CM post. There is also a discussion that by making Pravesh Sharma the CM, BJP can woo the Jat vote bank of Haryana, Rajasthan and Western UP. However, political experts say that BJP's decisions are always surprising. At the last moment, some other name may also emerge. Now it has to be seen on which face the BJP leadership bets for the CM post.