Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

झारखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झारखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

झारखंड में कल चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का होगा आयोजन...

झारखंड के सभी जिलों में कल यानी बुधवार को चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम 16 अप्रैल को दिन के 11 बजे से शुरू होगा. इसको लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को आदेश जारी किए हैं. बता दें कि पहले जहां समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस बार भी उसी जगह पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. बता दें कि अब तक तीन बार समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पहला कार्यक्रम 10 सितंबर 2024, दूसरा 18 दिसंबर 2024 और तीसरा 22 जनवरी 2025 को हुआ था. वहीं कल 16 अप्रैल को चौथी बार सभी जिलों में समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य : – नागरिकों की पुलिस से संबंधित शिकायतों को प्राप्त करना और उक्त शिकायतों को पंजीकरण करना. – शिकायतों पर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की सूचना शिकायतकर्ता को देना. – यदि निर्धारित समय पर कार्रवाई ना हो पाये तो वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देना. – कार्रवाई योग्य शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना. – जिन शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो सकती, उसकी जानकारी भी शिकायतकर्ताओं को देना. – पुलिस द्वारा बनायी जा रही सर्वोतम पद्धतियों को इन कार्यक्रमों में दिखाना. – नागरिकों की समस्याओं को समझकर पुलिस व्यवस्था में आवश्यक सुधार करना.

शनिवार, 1 मार्च 2025

झारखंड राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, हेमंत सरकार ने शुरू की बीमा योजना I

झारखंड सरकार ने राज्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में इस योजना का शुभारंभ किया. यह बीमा योजना टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस कंपनी के सहयोग से लागू की गई है. इस योजना के तहत राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. 
2014 में बनी थी योजना, 2025 में मिली मंजूरी
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का प्रस्ताव 2014 में लाया गया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका. जनवरी 2025 में सरकार ने इसे मंजूरी दी और अब इसे आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है. यह योजना झारखंड सहित पांच अन्य राज्यों में लागू की गई है. इस बीमा योजना के तहत पहले से मौजूद बीमारियों का भी कवरेज मिलेगा.

रविवार, 9 फ़रवरी 2025

विशुन साव ब्लाइंड मर्डर केस मामले का खुलासा : चतरा पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 3 हत्यारे को किया गिरफ्तार |

बड़ी खबर चतरा से है जहां पुलिस ने टंडवा थाना क्षेत्र के लेम्बुआ गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ़ विशुन साव ब्लाइंड मर्डर केस मामले में मास्टरमाइंड समेत 3 अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त टांगी,दो नकली बंदूक समेत अन्य सामान बरामद किया.
मामले में जिले के एसपी विकास पांडे के नेतृत्व में गठित एसआईटी की स्पेशल टीम ने घटना के एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड के मास्टरमाइंड सहित तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार विशुन के गांव के ही रोहित साव ने हत्या की पूरी साजिश रची थी.
पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस मामले का खुलासा करते हुए न सिर्फ हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड रोहित साव को गिरफ्तार किया बल्कि उसके दो अन्य सहयोगियों राजू पासवान और दीपक कुमार उर्फ छोटू को भी पकड़ा है. राजू पासवान और दीपक उर्फ छोटू सदर थाना क्षेत्र के बधार गांव के रहने वाले हैं. मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी विकास पांडे ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में ही विशुन साव की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार हत्याकांड का मास्टरमाइंड लेम्बुआ गांव निवासी रोहित साव है. जिसने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को फिलहाल पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया है.
दरअसल विशुन की हत्या का मास्टरमाइंड रोहित साव ने हत्याकांड की पूरी साजिश रची थी. रोहित पिछले दो-तीन सालों से रांची में रहकर ऑटो चलाता है. पुलिस के पूछताछ के दौरान रोहित ने हत्याकांड की पूरी कहानी बताई है. रोहित के अनुसार उसका एक भाई बिहारी साव बलात्कार के मामले में जेल में बंद हैं. जिस पर रोहित का मानना था कि विशुन साव ने ही उसके भाई को ग़लत तरीके से फंसाकर जेल भिजवाया है. साथ ही जंगल से लकड़ी काटने के मामले में विशुन साव के द्वारा रोहित को भी परेशान किया गया था. जिससे आहत होकर रोहित ने विशुन साव की हत्या की पूरी साजिश रची.
विशुन की हत्या से एक सप्ताह पूर्व हत्या का मास्टरमाइंड रोहित रांची से अपने घर आया था. जिसके बाद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विशुन की हत्या की साजिश रची. फिर विशुन साव के जंगल आने-जाने का रेकी किया. इसी बीच2फरवरी को जैसे ही विशुन साव अपनी मां के साथ मवेशियों को छोड़ने जंगल की ओर निकला. इसी बीच रोहित ने अपने सहयोगियों के साथ उग्रवादियों का वेश बनाकर एवं नकली पिस्टल का धौंस दिखाकर पहले मां को पेड़ से बांध दिया फिर विशुन साव को अपहरण कर जंगल के पहाड़ियों के बीच ले गये जहां टांगी से काटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.
बहरहाल पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल तीनों हथियारों को गिरफ्तार करने के साथ हत्या की घटना में प्रयुक्त टांगी,दो नकली बंदूक व उग्रवादी का रूप धारण करने में प्रयुक्त कैमफ्लेज पैजामा,काला गमछा के अलावे दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

लापरवाही की आ’ग में ज’ली लाखों रुपये की दवायें, प्लांट भी बना शोपीस |

राजधानी रांची से सटे ओरमांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपये की दवा और गोलियां लापरवाही की आग में जलकर राख हो गई। जलती राख लापरवाही और बदइंतजामी की कहानी बयां कर गई। ओरमांझी प्रखंड के पिस्का टुडें स्थित इस अस्पताल में मरीजों के भले के लिये सरकार द्वारा लाखों रुपये की दवा भेजी गई थी, पर समय रहते इनका इस्तेमाल नहीं होने के चलते सभी दवायें एक्सपायर हो गई। दुखद पहलू यह है कि ये दवायें जरूरतमंद तक नहीं पहुंच अस्पताल परिसर में ही जलाकर राख कर दी गई। मतलब मरीजों को तो दवायें नहीं मिलती और दवायें धुएं में उड़ जाती है। इस बारे में जब स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दवाओं का जलाना नहीं चाहिये था, इसपर जांच की जायेगी। इस जवाब को भी समझा जा सकता है।
इसी तरह महामारी कोरोना काल में इस अस्पताल में करोड़ों रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया था, अब यह प्लांट शोपीस बनकर रह गया है। इसे चलाने के लिये कोई ऑपरेटर तक नहीं है। आज की तारीख में हालत जस की तस है। कभी लाखों रुपये खर्च कर अस्पताल परिसर में शौचालय बनाये गये थे, वो शौचालय अपने हाल पर रो रहा है। शौचालय की हालत देख यह कहा जा सकता है कि साफ-सफाई केवल कागजों पर होती है। सबसे हैरत की बात यह है कि खराब पड़े शौचालय के बगल में ही लाखों रुपये खर्च कर फिर से नये शौचालय बना दिये गये। कहते हैं अस्पताल वो जगह होती है, जहां जिंदगियां बचती है, मगर यहां का हाल ही निराला है।

राजधानी रांची में बर्ड फ्लू |

राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद झारखंड में तहलका मचा हुआ है। रांची में पशुपालन विभाग की ओर से पोल्ट्री फार्म का सर्वे तेज कर दिया गया है। बिरसा वेटनेरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म के मुर्गों के जांच किये गये नमूनों में एच5एन1 एवीएन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है। पुष्टि के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा है। उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार बीते 6 फरवरी को भोपाल के ICAR-एनआएसएडीईएच में बिरसा वेटनेरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म के मुर्गों के जांच किये गये नमूनों में एच5एन1 एवीएन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है। इसके बाद केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी | 
Bird flu in the capital Ranchi
There is panic in Jharkhand after the confirmation of bird flu in the capital Ranchi. The survey of poultry farms has been intensified by the Animal Husbandry Department in Ranchi. H5N1 AVN Influenza has been confirmed in the samples of chickens tested at the poultry farm of Birsa Veterinary College. After the confirmation, the district administration has become alert and has asked all the departments to remain alert. According to the available documents, H5N1 AVN Influenza has been confirmed in the samples of chickens tested at the poultry farm of Birsa Veterinary College at ICAR-NASADEH, Bhopal on February 6. After this, the Central Fisheries, Animal Husbandry and Dairy. 



शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का सस्पेंस समाप्त, तय समय पर होगी परीक्षा!

 जैक को नया अध्यक्ष मिल गया है. अब मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तय समय पर होगी. राज्य सरकार ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रांची के सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य डॉ नटवा हांसदा को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का अध्यक्ष बनाया है. इस नियुक्ति के साथ ही मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर जारी सस्पेंस भी समाप्त हो गया है.
मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी
जैक से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में तय समय पर मैट्रिक-इंटर की परीक्षा होगी. 11 फरवरी से 3 मार्च तक राज्य में मैट्रिक इंटर की परीक्षा होनी हैं, जिसमें 7 लाख 83 हजार 711 विद्यार्थी शामिल होंगे. जैक ने इन परीक्षार्थियों के लिए राज्य में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
फैक्ट फाइल
– झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के नए अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा होंगे.
– मैट्रिक और इंटर परीक्षा पर सस्पेंस समाप्त
– 11 फरवरी से 3 मार्च तक राज्य में मैट्रिक इंटर की परीक्षा होनी है
– 7 लाख 83 हजार 711 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
– राज्य में परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 2100 परीक्षा केंद्र.

माँ काली की शरण में हेमंत सोरेन, कोलकाता के कालीघाट मंदिर में ऐसे की पूजा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोलकाता के कालीघाट में पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ मां काली की पूजा-अर्चना की. गर्भगृह में हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की तस्वीरें 
 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 दिन से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हैं. बृहस्पतिवार (6 फरवरी 2025) को वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर पहुंचे. हेमंत सोरेन ने ह्वाइट एंड ब्लू स्ट्राइप वाली टी-शर्ट और पैंट पहन रखी थी. कल्पना मुर्मू सोरेन सफेद सलवार सूट में थीं. उन्होंने सिर पर सफेद रंग का दुपट्टा भी रखा था.
काली मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना करते हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन. फोटो : प्रभात खबर
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने काली मंदिर के गर्भगृह में एक साथ मां काली की पूजा-अर्चना की. कालीघाट के पंडा ने मंत्रोच्चार करवाया. दोनों ने मिलकर मां काली के चरण स्पर्श किये. उनके साथ झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी और अन्य वरीय पदाधिकारी भी थे. पंडा ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के कंधे पर चुनरी डाली. मंदिर से बाहर निकलने तक चुनरी दोनों के कंधे पर थी.
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के साथ झारखंड के अधिकारियों ने भी कालीघाट मंदिर में की पूजा-अर्चना. फोटो : प्रभात खबर
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश और राज्य के विकास में कई लोगों की भागीदारी होती है. हमारे राज्य में कई लोग निवेश करते हैं. बंगाल और झारखंड में कई समानताएं हैं. यह पूछने पर कि क्या झारखंड में भी बंगाल की तरह निवेशक सम्मेलन करेंगे, उन्होंने कहा कि झारखंड में तो लोग ऐसे ही रुचि रखते हैं.
काली मंदिर में हेमंत सोरेन ने कल्पना मुर्मू सोरेन को लगााय टीका. फोटो : प्रभात खबर
हेमंत सोरेन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के न्योते पर बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे थे. उन्होंने बुधवार को इस समिट में झारखंड पैवेलियन का उद्घाटन किया था. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में झारखंड को 26 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है, जिससे 15 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
कालीघाट मंदिर में हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और झारखंड सरकार के पदाधिकारी. फोटो : प्रभात खबर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता स्थित शक्तिपीठ कालीघाट में मां काली के दर्शन किये. दोनों ने गर्भगृह में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. उन्होंने झारखंड राज्य की उन्नति, सुख, समृद्धि एवं शांति के साथ-साथ राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना भी की.

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

BIT मेसरा का प्लेटिनम जुबली समारोह : तैयारी जोरों पर, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी उद्घाटन

70 साल पूरे करने जा रहा BIT मेसरा

रांची स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा आगामी 15 फरवरी से अपने प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन करेगा, जो 15 जुलाई तक चलेगा। यह साल 2025 में संस्थान की स्थापना के 70 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर बीआईटी मेसरा के छात्र, शिक्षक, और पूर्व छात्र मिलकर इस उपलब्धि का जश्न मनाएंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उद्घाटन, कई गणमान्य हस्तियां रहेंगी मौजूद
समारोह का उद्घाटन 15 फरवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इसके अलावा राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और बिरला ग्रुप के अध्यक्ष भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति के द्वारा उद्घाटन समारोह का आयोजन संस्थान के लिए बेहद गर्व की बात है और इसके साथ ही यह आयोजन बीआईटी मेसरा की सफलता और योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
संस्थान का इतिहास और योगदान
1955 में स्थापित BIT मेसरा ने पिछले सात दशकों में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस संस्थान ने देशभर में एक उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में कई नवाचारों को बढ़ावा दिया है। प्लेटिनम जुबली समारोह संस्थान के उत्कृष्टता और योगदान का सम्मान है, और इसके माध्यम से छात्रों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों को एक साथ आने का मौका मिलेगा।
BIT Mesra to complete 70 years

Ranchi-based Birla Institute of Technology (BIT) Mesra will organise its Platinum Jubilee celebrations from February 15 to July 15. It is being organized to mark 70 years of establishment of the Institute in 2025. On this historic occasion, students, teachers, and alumni of BIT Mesra will celebrate this achievement together.
President Draupadi Murmu inaugurated, several dignitaries to be present
The ceremony will be inaugurated by President Draupadi Murmu on February 15. Governor Santosh Kumar Gangwar and Birla Group Chairman will also be present on the occasion. The Presidents inaugural ceremony is a matter of great pride for the Institute and will be an important occasion to recognize the success and contribution of BIT Mesra.
History and contribution of the Institute
BIT Mesra, founded in 1955, has made significant contributions to education and research over the past seven decades. The Institute has promoted a high quality education across the country as well as many innovations in science, technology and other fields. The Platinum Jubilee Celebrations are a respect for the excellence and contribution of the Institute, and through this students, staff and alumni will get a chance to come together.