चाकूलिया:-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिल्पीमहल के समीप पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ की कार्यालय में अध्यक्ष अरुण बारिक के अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों का बैठक हुई. बैठक में विधायक समीर मोहांती को विधानसभा में ग्राम प्रधानों का सम्मान राशि भुगतान में हो रही विसंगति का मुद्दा उठाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
ग्राम प्रधानों ने बैठक में सम्मान राशि की बढ़ोत्तरी एवं ससमय भुगतान कैसे हो इसके लिए चर्चा की गई. पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ की मांग पर विधायक समीर मोहांती द्वारा पिछले 10 मार्च को विधानसभा में सम्मान राशि भुगतान में हो रही विसंगति का मैदान उठाया था, इसके लिए उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों ने विधायक समीर मोहांती को बधाई और शुभकामनाएं दी. इसके अलावा सभी सदस्यों का वार्षिक नवीकरण करने, मृत ग्राम प्रधान के रिक्त पदों पर उसके उत्तराधिकारी पुत्र को जल्द चयन करने, पंचायत स्तर में हो रहे समस्याओं पर चर्चा किया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने हक-अधिकार के साथ-साथ कर्त्तव्य को भी समझें. गांव की विरासत एवं परम्परा को संरक्षित करना आवश्यक है. रीति रिवाज के अनुसार मृतक ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर उसके उत्तराधिकारी को विधिवत् चयन हो, इसके लिए आवश्यक जागरूक होना होगा. पंचायत स्तर से समस्या है तो उसे मिल जुल कर समाधान का रास्ता निकालना है. बैठक के पूर्व दिवंगत खेजुरिया ग्राम प्रधान निखिल दिगार, जमुनाभूला ग्राम प्रधान महेश्वर हांसदा, मालकुंडी ग्राम प्रधान खिरोद महतो एवं जोड़ाम ग्राम प्रधान अजित महतो के आकस्मिक निधन होने पर शौक व्याक्त किया गया और उनके आत्मा शांति के लिए दौ मिनट मौन पालन किया गया. इस मौके पर दीकु राम हांसदा, गोप बन्धु मिश्रा, बापुन नायक, खिरोद सिंह, भावेश रंजन गिरी, लक्ष्मण सोरेन, भवानी पाल, गिरीश चंद्र महतो, संतोष महतो, मागन पाल, विजय महतो, खोगेन्द़ नाथ महतो, निरंजन दत्त आदि उपस्थित थे.