चाकुलिया:
विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत स्थित मां तारा धाम में शास्त्री संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के तीसरे दिन विगत शनिवार को मां शीतला मंदिर परिसर में महाप्रसाद के साथ समापन हुआ.महाप्रसाद का उद्घाटन विधायक समीर कुमार मोहंती और पूर्व विधायक समीर मोहंती ने श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी, सब्जी, खीर, चटनी, पापड़ का वितरण किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने जमीन पर बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया. महाप्रसाद वितरण में बनारस के अघोर तांत्रिक योगेश बाबा, कमेटी के संरक्षक शंकर चंद्र दास, अध्यक्ष मलय रूहिदास, उपाध्यक्ष अशोक कुमार बारीक, सचिव गंगाधर शर्मा, सह सचिव राणा मल्लिक, कोषाध्यक्ष देवाशीष दास, मुन्ना सिंह, तपु कर, रोहित दास, दिनेश बारीक, नाड़ू राय आदि उपस्थित थे.