Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
चाकुलिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चाकुलिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रविवार, 13 अप्रैल 2025
चाकुलिया:-कमलबांध के जीर्णोद्धार कार्य का नारियल फोड़कर किया शिलान्यास: विधायक समीर मोहंती
रविवार, 16 मार्च 2025
चाकुलिया: माझी परगाना माहाल के अध्यक्ष फागू नाथ हांसदा की अध्यक्षता में विधायक समीर कुमार मोहंती को गुलदस्ता देकर किया सम्मानित
चाकुलिया:-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया विधायक कार्यालय में रविवार को माझी परगाना माहाल के अध्यक्ष फागू नाथ हांसदा की अध्यक्षता में विधायक समीर कुमार मोहंती को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मौके पर ग्राम प्रधानों ने कहा कि प्रखंड के माझी परगाना माहाल का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष फागु नाथ हांसदा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा था, जिसमें ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि में बढ़ोतरी की मांग की गई थी. इस दौरान विगत 10 मार्च को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने सदन में उक्त बढ़ोतरी का मुद्दा सरायकेला-खरसावां जिला के तर्ज पर 4000 रुपए प्रति माह पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को भुगतान करने की बात कही थी. ग्राम प्रधानों ने कहा कि विधायक द्वारा सम्मान राशि में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाना स्वागत योग्य है. इस मौके पर सोनाहारा के ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र महाली, भारत सिंह मुंडा, सिंगराई मांडी, रतनलाल किस्कू, तापस पाल, महादेव नायक, गौरांग नायक, परमेश्वर सोरेन, शोभाराम किस्कू, गौतम दास, भृति सुंदर महतो, गोपन परिहारी, राजा बारीक आदि उपस्थित थे.
शुक्रवार, 14 मार्च 2025
विधायक समीर मोहंती ने किया 27.6 किलोमीटर चाकुलिया माटीहाना सड़क का शिलान्यास
संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित भगत सिंह चौक के पास पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत 17 करोड़ की लागत से स्वीकृत 27. 6 किलोमीटर लंबी चाकुलिया - माटीहाना मुख्य सड़क के आईआरक्यूपी कार्य का शिलान्यास हुआ. इस शिलान्यास का उद्घाटन गुरुवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर किया. यह कार्य एनएनबी इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक विनय कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, सांसद प्रतिनिधि पार्थों सारथी महतो, मुखिया साहेब राम मांडी, गौतम दास, बलराम महतो, गोपन परिहारी, भृति सुंदर महतो, जगन्नाथ महतो, सतदल महतो, विशाल बारीक, संजय दास, अरविंद सिंह, कृति महतो, बिक्रम बारीक, कल्लू सिंह, मुकेश झा आदि उपस्थित थे.
चाकुलिया: मां तारा मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का हुआ शुभारभ, निकला कलश यात्रा
संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गौरपाड़ा स्थित मां तारा मंदिर का शास्त्री संघ क्लब के तत्वावधान में गुरुवार से तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ. इस अवसर पर महिलाओं ने कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब से जल भरकर कलश लेकर कलश यात्रा निकला गया. यह कलश यात्रा मुख्य पथ होते हुए मां तारा मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. कलश यात्रा के पश्चात मंदिर में कलश स्थापित कर मां तारा की पूजा शुरू हुई. वही 14 मार्च शुक्रवार को सुबह में पूजा शुरू होगी शाम को संध्या आरती होगी और बनारस के अघोर तांत्रिक योगेश बाबा द्वारा हवन का कार्यक्रम कराया जाएगा. 15 मार्च को महाप्रसाद का वितरण होगा और संध्या में आरती के बाद हवन कर तीन दिवसीय महोत्सव का समापन होगा.
इस मौके पर कमेटी के संरक्षक शंकर चंद्र दास, अध्यक्ष मलय रूहिदास, उपाध्यक्ष अशोक कुमार बारीक, सचिव गंगाधर शर्मा, सह सचिव राणा मल्लिक, कोषाध्यक्ष देवाशीष दास, मुन्ना सिंह, अरिंदम दे, हिरा राय, नाडू राय, तपु कर, रोहित दास, दिनेश बारीक, नील दास आदि उपस्थित थे.
बुधवार, 5 मार्च 2025
चाकुलिया: स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में कस्तूरबा बालिका विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में कस्तूरबा बालिका विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया. यह भ्रमण नेशनल एजुकेशन के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर के विषय पर आधारित था. इस दौरान छालाओं ने इलेक्रिशियन, फीटर, वेल्डर एवं कम्प्यूटर ट्रेड से अवगत होते हुए प्रशिक्षकों से सभी ट्रेड के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी आप्त किया. कॉलेज परिसर में विभिन्न ट्रेड के लिए इस्तेमाल में आने वाले सभी अत्याधुनिक मशीनों के बारे में बारिकी से जानकारी प्राप्त किया. शैक्षणिक भ्रमण में शामिल विद्यार्थियों ने कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग एसिस्टेन्ट ट्रेड पर अपनी खास रुचि दिखाते हुए कम्प्यूटर में उपयोग होने वाले एवं विभिन्न पार्ट्स के बारे में भी जानकारी हासिल किया. यहाँ के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट फाइटर जेट, हेमॉक पंप, ग्रस कटर मशीन, जेसीबी आदि को देखकर बहुत ही उत्साहित नजर आए. शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय ऑफ वोकेशनल ट्रेनी संजय कु. माहली के साथ शिक्षीका बुलबुल एक्का एवं ममता गिरी भी शामिल थे. इस दौरान संस्थान के प्राचार्य तरुण कुमार मोहंती ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण यहाँ हो रहा है. इसके पहले भी केएनजे विद्यालय, मनोहरलाल उच्च विद्यालय +2, रामकृष्ण मिशन मानुषमुड़िया उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण किया गया है. इस मौके पर पिजूस पात्र, संजीत राउत, राजेन पाल, कुलदीप उरांव, मनोज बेरा, शुक्ला मोहन्ती, नृपेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे.