Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 23 अप्रैल 2025

शेक्सपीयर की 460वीं जयंती पर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में हुआ भव्य साहित्यिक आयोजन, छात्र एवं साहित्य प्रेमी सभी हुए शामिल..

झारखंड, 23 अप्रैल 2025 — नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर के इंग्लिश डिपार्टमेंट द्वारा विश्व के सबसे महान साहित्यकारों में से एक विलियम शेक्सपीयर की 460वीं जयंती को हर्षोल्लास और विद्वतापूर्ण वातावरण में मनाया गया। यह आयोजन यूनिवर्सिटी परिसर के वीर सावरकर ब्लॉक के मल्टीपर्पज़ हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें कई प्रतिष्ठित अतिथि, प्राध्यापक, छात्र एवं साहित्य प्रेमी शामिल हुए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के इंग्लिश डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. एम. याहिया इब्राहिम द्वारा दिया गया व्याख्यान। "समकालीन समय में शेक्सपीयर की प्रासंगिकता" विषय पर बोलते हुए उन्होंने शेक्सपीयर के नाटकों, काव्य और पात्रों की बहुआयामी विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शेक्सपीयर की मानव स्वभाव की समझ, नैतिक द्वंद्व और दार्शनिक दृष्टिकोण आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे। उनका व्याख्यान अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा और उसके पश्चात छात्रों के साथ एक संवादात्मक सत्र भी हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसका विषय था — "सोशल मीडिया: वरदान या अभिशाप?" इसमें स्नातक और परास्नातक दोनों वर्गों के छात्रों ने भाग लिया और साहित्यिक दृष्टिकोण से इस समकालीन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. इकोनॉमिक्स की अरुणिमा ओझा ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान एम.ए. इंग्लिश की अनेशा सरकार को मिला और तृतीय स्थान बी.ए. पॉलिटिकल साइंस की जीगिशा कुमारी ने हासिल किया।

शेक्सपीयर के जीवन, रचनाओं, पात्रों और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों की टीमों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में रैपिड-फायर, ऑडियो-विज़ुअल और बज़र राउंड जैसे रोमांचक चरण शामिल थे।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. इंग्लिश की नंदिता पूर्ती को, द्वितीय स्थान अलीशा ऐमान को और तृतीय स्थान मोनिषा मंडल को मिला।

कार्यक्रम का समापन इंग्लिश डिपार्टमेंट के सहायक प्राध्यापक श्री अवनी सहाय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने डॉ. इब्राहिम का आभार जताया, यूनिवर्सिटी प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और सभी प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन इंग्लिश डिपार्टमेंट की सहायक प्राध्यापिका सुश्री अंकिता मोदक के दिशा-निर्देशन में हुआ।

इस अवसर पर सभी बच्चों ने एक बार फिर यह संकल्प लिया कि वह साहित्यिक चेतना, आलोचनात्मक सोच और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देता रहेंगे। "शेक्सपीयर की जयंती पर यह आयोजन न केवल उनके योगदान को श्रद्धांजलि था, बल्कि छात्रों और शिक्षकों के बीच अकादमिक ऊर्जा को भी पुनर्जीवित करने वाला क्षण था।"

बहरागोड़ा :बहरागोड़ा के निर्माण के लिए विधायक ने की प्रशासन सह आम लोगों के साथ बैठक

बहरागोड़ा: बुधवार के शाम बहरागोड़ा थाना परिसर में प्रशासन की ओर से दुकानदारों की एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. उक्त बैठक में बाजार में हो रहे ट्रैफिक जाम,गंदगी को लेकर बिस्तर पूर्वक चर्चा किया गया. विधायक ने बेहतर बहरागोड़ा के निर्माण में आपलोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.विभिन्न चौक चौराहों में बीस डस्टबिन लगाया जाएगा.जोकि चौक चौराहों में डस्टबिन लगाया जाएगा.इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा.जिसमें सभी के सहयोग के साथ सफाई किया जाएगा.जरूरत पड़ने पर और डस्टबिन उपलब्ध कराया जाएगा.दुकानदारों ने कहा कि सड़क से ड्रेन ऊंचा बनने के कारण समस्या हो रहा है. विधायक ने आश्वासन दिया कि बाजार सड़क की मरम्मत के लिए जल्द ही एक टीम आयेगी.साथ ही विधायक ने कहा कि गंदगी को सफाई के लिए मेरे निधि से एक वाहन उपलब्ध कराऊंगा.जो डस्टबिन से गंदगी लेकर बाहर डिस्पोज करेगा.इस मौके पर अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा,असित मिश्रा,निर्मल दुबे,मिंटू पाल,तपन कुमार ओझा, मुखिया पानसरी हांसदा, भजहरी डे, रासबिहारी साहू, अजय कुमार दे आदि समेत कई दुकानदार एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

सरायकेला:-कैंडल मार्च और शोक संवेदना से कुछ नहीं होगा इजराइल की तरह जवाबी कार्रवाई करें सरकार - मनोज चौधरी......

सरायकेला खरसावां संवाददाता:-सुशील कुमार


सरायकेला : नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने आतंकियों द्वारा पहलगाम क्रूर हमले में 28 पर्यटकों की गोली मारकर नृशंस हत्या करने की कड़ी निंदा की उन्होंने कहा कि यह हमला पूर्व नियोजित था और इसमें सीधे तौर पर पाकिस्तान की संलिप्तता की बू आ रही है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही दुखद घटना है, क्या हिंदू होना गुनाह है जिस तरह से हमलावरों ने पीड़ितों को निशाना बनाने और मारने से पहले उनसे उनका धर्म पूछा। यह हमारे देश के लिए पुलवामा 2.0 जैसा क्षण है। पहलगाम आतंकी हमले पर जान गवाने वाले पर्यटकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि और कब तक हम लोग कैंडल मार्च और संवेदना जताते रहेंगे इस प्रकार एक अंतराल में आतंकियों के कायराना हमले द्वारा अपने लोगों को जान गवाते हुए नहीं देख सकते अब निर्दोषों की हत्या स्वीकार नहीं अब वक्त आ गया है सरकार आतंकियों के आकाओं को इजराइल की तरह मुंह तोड़ जवाब दे आज पूरा देश आकोर्षित है अब देशवासियों को जात-पात और राजनीति से ऊपर उठकर आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ एक साथ मिलकर देश के सैनिकों के साथ मिलकर लड़ना पड़ेगा।

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में ‘The Magic of AI & Analytics’ सेमिनार आयोजित, छात्रों को मिली भविष्य की तकनीक से जुड़ने की प्रेरणा...

झारखंड | झारखंड के पोखारी में स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में एक खास सेमिनार "The Magic of AI & Analytics" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई, जिसमें यूनिवर्सिटी के कई विभागों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। खासकर B.Tech, BCA, BBA, B.Com और B.Sc के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स जैसी उभरती हुई तकनीकों की जानकारी देना और उनके जरिए करियर को कैसे नई दिशा दी जा सकती है, यह समझाना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थीं डॉ. शीतल महेन्दर, जो ISDC में हेड ऑफ एनालिटिक्स के पद पर कार्यरत हैं, और श्री सिद्धांत चंडेल, जो ISDC के रीजनल हेड हैं।
सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने बताया कि आज के दौर में हर उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स की भूमिका बढ़ती जा रही है। छोटे से लेकर बड़े स्तर पर फैसले अब डेटा के आधार पर लिए जा रहे हैं। छात्रों को बताया गया कि Machine Learning, Data Science और Business Intelligence जैसे क्षेत्रों में न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी करियर की कई संभावनाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया कि इन फील्ड्स में करियर शुरू करने के लिए कौन-कौन से टूल्स, स्किल्स और सर्टिफिकेशन जरूरी होते हैं।

छात्रों ने इन विषयों पर गहरी रुचि दिखाई और सेशन के बाद वक्ताओं से सवाल पूछकर अपनी शंकाएं भी दूर कीं। पूरे सेमिनार का माहौल प्रेरणादायक और जानकारी से भरपूर रहा।

पुलिस निरीक्षक विनोद तिर्की बने नए आदित्यपुर थानाप्रभारी

पुलिस निरीक्षक विनोद तिर्की बने नए आदित्यपुर थानाप्रभारी

2012 बैच के के पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार तिर्की को आदित्यपुर थानाप्रभारी बनाया गया है। पूर्व थानाप्रभारी राजीव कुमार के तबादला होन के बाद से करीब 10 दिनों तक आदित्यपुर थाना में किसी प्रभारी की नियुक्ति नही की गई थी। 
सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए बुधवार से तत्काल थानाप्रभारी को योगदान देने का निर्देश दिया है। विनोद कुमार तिर्की फिलहाल सरायकेला पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित थे