Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-मालबाधी में धूमधाम से निकल गया रामनवमी का जुलूस जय श्री राम के नारो गूंजा इलाका

बहरागोड़ा संवाददाता

 बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ड़मजुड़ी पंचायत अंतर्गत मालबाधी हाट चाला चौक मे रामनवमी का झंडा जुलूस सोमवार को निकाला गया. अखाड़े के लोग गाजे बाजे के साथ जुलूस में शामिल हुए. सभी भगवा झंडा लेकर बजरंगबली का जय जय कार से गूंज रहा था.लाठी व तलवार का खेल दिखाया. मालबाधी चौक स्थित हनुमान मंदिर ध्वज व शस्त्र की पूजा हुई. मालबाधी चौक से-मालबाधी के बाबा सर्वेश्वर शिव मंदिर,तालिया के बाबा भूतेश्वर मंदिर उसके बाद कोठीग्राम के मां सिंदूर गौरी मंदिर,साकरा के हरी मंडप होते हुए इटामुडा के मां ग्राम देवी मंदिर गामारिया के अन्नपूर्णा माता मंदिर अंत में शासन के बाबा अम्बेसौर मंदिर होते हुए पुणे संकट मोचन हनुमान मंदिर में मालबाधी में झंडा को थामा.
सभी भगवा झंडा लेकर और बजरंगबली का जय जय कार लगाते हुए चल रहे थे.जगह-जगह पर विभिन्न समितियों के द्वारा भक्तों के लिए सरवत लाडू की व्यवस्था की गई जिसे श्रद्धालु राहत का अनुभव कर सके.जुलूस के साथ चल रहे थे बिजली विभाग की ओर से दो प्रहार से बिजली काट दी गई थी.इस पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन की सतर्क तैनाती रही.जुलुस शांतिपूण तरीके से संपन्न हुआ. संपन्न होने के बाद संकट मोचन सेवा समिति हॉट चाली चौक मालबाधी मे प्रसाद वितरण किया गया.

संकट मोचन सेवा समिति हॉट चाली चौक मालबाधी के अध्यक्ष शाह संजोग:- कल्याण सामल ने कहे 

 संकट मोचन सेवा समिति जो है 2005 में उसका निर्माण परम पूज्य जगतगुरु शंक्राराचार्य जी 2004 में हमारे गांव मालबाधी में बाबा सर्वेश्वर शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा प्राप्त हुआ हनुमान जी की कृपा हुआ 2005 में अयोध्या से जो मिट्टी आया है उसी से मंदिर निर्माण हुआ. 2005 से संकट मोचन सेवा समिति हर साल 5 दिन का रामनवमी का महान उत्सव के नाम पर कार्यक्रम होता है जिसमें जो हमारा हिंदू परंपराओं की जो विधि विधान है उसके अनुरूप पूजा पाठ होता है भंडारा चलता है और हमारे आसपास के जो गांव है मालबाँधी का बाबा सर्वेश्वर शिव मंदिर से तालिया के बाबा भूतेश्वर मंदिर उसके बाद कोठी ग्राम के मां सिंदूर गौरी मंदिर साकरा के हरी मंडप होते हुए एटामुंडा के मां ग्राम देवी मंदिर गामारिया के अन्नपूर्णा माता जी का मंदिर और अंत में शासन के बाबा अम्बेसौर मंदिर होते हुए पुणे संकट मोचन हनुमान मंदिर में मालबाधी में झंडा को थामा जाता है.और उसका जो कार्यक्रम को समाप्त किया जाता है. कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए अध्यक्ष शाह संजोग:- कल्याण सामल मार्गदर्शन:- आशुतोष मिश्रा उपाध्यक्ष:- मून दुबे कषाध्यक्ष:-संज़ीब पात्र, रोहन नायक सचिव:- आनंन्द सेनापति पुजारी:-उत्तम सामल संकट मोचन सेवा समिति हॉटचाली चौक मालबाँधी के सभी सदस्य.

बहरागोड़ा:- प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया में जेएसएलपीएस की बीआर पीएचडी संधा राणी मंगल ग्राम संगठन महिलाओं की बदलाव

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक 


 बरसोल : बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया में सोमवार को जेएसएलपीएस की बीआर पीएचडी संधा राणी मंगल ने मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह की उपस्थिति में स्वयं सहायता समूह की ग्राम संगठन महिलाओं के साथ बदलाव मंच का गठन किया. कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. बताया गया कि ग्रामीणों को उनका उचित हक और अधिकार दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार की जन उपयोगी व जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं में भागीदारी दिलाना है. साथ ही समाज को सुधार करने की दिशा में पहल करना है. राशन कार्ड, जाब कार्ड, आवास योजना, पेंशन योजना, बीमा योजना, शौचालय निर्माण, गर्भवती माता का टीकाकरण, कुपोषित बच्चों को सलाह देना, बच्चों को स्कूल भेजना, जुआ, नशा पान को हटाना, मानव तस्करी से बचाना, डायन को प्रथा का अंत करना, कोरोना वायरस से बचाव को कोविडरोधी टीकाकरण के लिए जागरूकता करना, प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण सहित अन्य सामाजिक कार्यों में ग्रामीणों का हर संभव सहयोग किया जाएगा. मौके पर पंचायत सचिव विकास रुहीदास,सक्रिय महिला सह वार्ड सदस्य सपना साहू,अचिंत पाल,सुमति खाटुआ,सबिता कुमारी, लक्मी प्रिया मैति,उत्तम दत्त आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा में शुरू हुआ मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल का कैंसर आउटरीच क्लिनिक नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जयप्रकाश नारायण सामुदायिक भवन परिसर स्थित आरोग्य भवन में सोमवार को मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल, जमशेदपुर द्वारा कैंसर आउटरीच क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त अनन्या मित्तल ने फीता काटकर किया। यह क्लिनिक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बहरागोड़ा शाखा के सहयोग से संचालित होगा। उपायुक्त ने कहा कि डॉ. विनी षड़ंगी के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण सुविधा शुरू हुई है, जिससे लोगों को कैंसर की प्रारंभिक जांच, जागरूकता और नि:शुल्क इलाज का लाभ मिलेगा। एमटीएमएच निदेशक डॉ. कोशी वर्गीज ने बताया कि हर माह विशेषज्ञ चिकित्सक यहां आकर मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगे। गंभीर मामलों को जमशेदपुर रेफर कर मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना के मुफ्त इलाज कराया जाएगा। डॉ. विनी षड़ंगी ने परिसर को और सुसज्जित करने की मांग उपायुक्त से की। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, बीपी सिंह, डॉ. अनूप उपाध्याय, अमिताभ चटर्जी, डॉ. स्नेहा झा, डॉ. तमोजित चौधरी,डॉ. तमोजित चौधरी डॉ. श्रद्धा सारंगी, डॉ. चंदन सिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे।