आज दिनांक 7/4/2025 को आजसू पार्टी प्रखण्ड समिति खरसावां द्वारा आवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दी गई 


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ST मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री दिनेश हांसदा थे।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी खरसावां को एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में प्रखण्ड खरसावां पंचायत बुरूडीह के ग्राम गंजूडीह का कई लोग अभी भी सरकारी लाभ वृद्धा पेंशन नहीं मिला है। कइयों का उम्र साठ से अधिक है फिर भी उन्हें अभी तक नहीं मिला है।
दुर्भाग्य की बात है। आवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी खरसावां को देने वाले आजसू पार्टी सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ST मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री दिनेश हांसदा प्रखण्ड खरसावां के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री भोलानाथ प्रधान gamariya प्रखण्ड अध्यक्ष श्री राजेश कुमार महतो प्रखण्ड खरसावां के प्रभारी प्रेम कुमार महतो आदि
सरायकेला खरसावां जिला आजसू पार्टी कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ने बताया कि सरकार के माध्यम से जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
उनका लाभ धरातल में नगण्य है वास्तविक व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रही है। सरकारी कर्मचारी ही अगर बिचौलिया के माध्यम से काम कराएंगे तो उस स्थिति में सही तरीके से काम नहीं हो पाता है। इस पर ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी गण को विशेष रूप से निगरानी करनी चाहिए ताकि सही व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंच सके।
St मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश हांसदा ने कहा कि झारखंड प्रदेश के सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार इतना हावी हो चुका है कि बिना चढ़ावा के कोई आम आदमी का कोई काम नहीं होता है।