Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

षष्ठी में मां की मूर्ति व कलश हुई स्थापित, कल संध्या सप्तमी में झांकी व जागरण का होगा भव्य आयोजन

आदित्यपुर बस्ती इमली चौक स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में आज षष्ठी दिवस पर कलश व मां की मूर्ति स्थापित हुई |इस अवसर पर कमेटी के सदस्य गण एवं स्थानीय लोग  रहे मौजूद |
अन्नपूर्णा देवी की पूजा १९४५ ईस्वी से मंदिर प्रांगण में होते हुए आ रही है, यह बहुत हीं पारंपरिक विधि विधान से की जाती है |
इस साल विशेष आकर्षण का केंद्र होगा मां की सप्तमी पूजा के दिन झांकी एवं जागरण का कार्यक्रम.
जो संध्या सात बजे से शुभारभ किया जाने को है |कमिटी आप सभी भक्तों को हार्दिक अभिनंदन करता है |
पूजा को सहयोग देने में कमिटी के अध्यक्ष अजय नंदी , उपाध्यक्ष संजय सत्पथी, सचिव उत्तम पॉल , कोषाध्यक्ष बिस्वजीत पॉल, सहकोषाध्य समीर नंदी, कैशियर राधाकांत नंदी, गौतम पॉल, महावीर पॉल,संजय नंदी ऋषिकेश नंदी। विजय वेज 
सभी का बढ़ चढ कर सहयोग दे रहे है|

दिवंगत पत्रकार सुदेश की पत्नी को प्रेस क्लब के प्रस्ताव पर उपायुक्त ने दिलाई स्थायी नौकरी, उपायुक्त ने प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की

Saraikela प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के सदस्य दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार की पत्नी मोहिनी सिंह गुरुवार को प्रेस क्लब के प्रस्ताव पर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला स्थायी नौकरी दिलाई दी है, आज समाहरणालय सभागार में डीसी ने एसपी मुकेश कुमार लुनायत और क्लब के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दिवंगत पत्रकार की विधवा को स्थायी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा. 
मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला भावुक हो गए और प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की, उन्होंने यह कबूल किया कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था हमें इस देर के लिए खेद है.
 उन्होंने भविष्य में भी पत्रकारों के लिए उनके परिजनों के सुख दुख में जिला प्रशासन का खड़े रहने की बात दोहराई. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा कि जिला प्रशासन ने क्लब के प्रस्ताव को मानवीय संवेदनाओं के साथ स्वीकार कर दिवंगत पत्रकार के परिजनों के लिए स्थायी रोजगार की व्यवस्था की जिसके लिए प्रशासन के मुखिया उपायुक्त रविशंकर शुक्ला बधाई के पात्र हैं. उन्होंने जिले के पत्रकार साथियों से अपील किया कि वे एकजुटता के साथ संगठित हों तभी क्लब पत्रकारों के लिए उनके परिजनों के हित के लिए काम करता रहेगा. क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने झारखंड सरकार से भी राज्य के पत्रकारों के हित में ठोस कदम उठाने की मांग की. 
इस मौके पर उपस्थित क्लब के सदस्यों में महासचिव मो रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव मेहता, संरक्षक संतोष कुमार, उपाध्यक्ष खगेन चंद्र महतो, उपाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, प्रमोद कुमार सिंह, विश्वरूप पांडा,कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंड, नवीन प्रधान, सुमन मोदक, विजय साव, दुर्गा राव, रविकांत गोप, उमाकांत कर, कल्याण पात्रो, संजय सत्पथी,  के दुर्गा राव आदि मौजूद थे.

गुरमीत सिंह तोते का अभिनंदन सफल कार्यकाल की दी टीम ने दी बधाई : निशान सिंह

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह एवं सदस्यों ने टाटा मोटर वर्कर यूनियन के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते को उनके सफल कार्यकाल के बाद सेवा निवृत्ति पर टेल्को स्थित आवास पर जाकर उनका अभिनंदन किया।
बुधवार को सरदार निशान सिंह ने गुरमीत सिंह तोते द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई, क्योंकि कई लोगों का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने उद्धार किया कई लोगों के घरों में खुशियां दी। कई ऐसे समझौते कराए जो ऐतिहासिक समझौते साबित हुए सबसे बड़ा रक्तदान कैंप लगाया गया उनकी अध्यक्षता में जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

 सरदार गुरमीत सिंह तोते ने टाटा मोटर के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के अनेक छोटे-बड़े अनुभव कमेटी के सदस्यों के साथ साझा किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने यूनियन द्वारा प्रबंधन को काफी सहयोग किया जिससे कि टाटा मोटर ने कई उपलब्धियां हासिल की।

सरदार निशान सिंह ने कहा कि आपने जो कार्य किए हैं वो एक मिसाल है एक सिख होने के नाते अपने सिख को कौम का भी मान बढ़ाया है 

इस अभिनंदन करने के लिए पहुँचे अध्यक्ष सरदार निशांन सिंह के अलावा महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, वरीय उपाध्यक्ष सरदार सत्येंद्र सिंह रोमी, कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह गांधी, वरीय उपाध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह घुम्मन, गुरु नानक उच्च विद्यालय के सचिव सरदार सुखविंदर सिंह निक्कू, गुरु नानक मध्य विद्यालय के सचिव सरदार अजाइब सिंह बरियार, मुख्य सलाहकार सरदार सुरजीत सिंह छीत्ते, उपाध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह जस्से, सरदार बलबीर सिंह, सरदार मनोहर सिंह मिते आदि शामिल थे।