बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना, रघुनाथपुर, चंडिअस, गोचंद्रपुर,खांडामौदा,पांचरुलिया व पारुलिया आदि समेत कोई गांव में मंगलवार को मां मंगला उषा की पूजा बड़े धूमधाम से मनाई गई। खांडामौदा में स्थित हेमसाघर तालाब से दोपोहर को 5 महिलाओं द्वारा उपवास व्रत रखकर घट डुबोकर गाजे बाजे के साथ पुजारी गदाधर नाईक द्वारा पूजा पाठ कर भक्तगण के साथ तालाब में मां मंगला उषा का आह्वान किया और सिर पर कलश के साथ पूजा स्थल लौटे तथा पूजा स्थल पहुंचते ही मां मंगला की पांव हल्दी पानी से धुलाया गया। मां के समक्ष एक जोड़ी कबूतर बली चढ़ाया गया फिर मां मंगला उषा की कलश स्थापना किया गया।पूजा-अर्चना कर अपने और परिवार के साथ क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की गई। रात को कई गांव को मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है.