सरायकेला* :- जिला मुख्यालय स्थित हंसाउड़ी कॉलोनी के जुगल किशोर कवि का निधन रविवार करीब शाम 5:45 बजे हुआ वह करीब 6-7 महीनों से बीमार चल रहे थे वह करीब 87 वर्ष के थे उनका इलाज नियमित रूप से भुवनेश्वर के अल्टीमेट सम अस्पताल में चल रहा था अपने सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवा दी काफी परोपकारी और जिंदादिल किस्म के व्यक्तित्व के धनी थे दिखावटी से दूर और अंतर्मन से लोगों के प्रति परोपकार करने की भावना उनमें प्रबल मात्रा में थी यह व्यक्तित्व उन्हें अलग पहचान दिया चारों ओर सरायकेला के आसपास क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी और उनके शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए एक साधारण परिवार में जन्मे श्री जुगल किशोर कवि प्रारंभ से शिक्षा, शिक्षक और छात्र प्रेमी रहे और अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए |
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 30 मार्च 2025
स्विफ्ट डिजायर से भाग रहे तीन बकरी चोर खरसावां के बेहरासाई में पकड़ाया. चोरी की बकरी व कार जप्त
सीनी से बकरी चोरी कर स्विफ्ट डिजायर से भाग रहे तीन बकरी चोर खरसावां के बेहरासाई में पकड़ाया. चोरी की बकरी व कार जप्त,
सरायकेला के वार्षीणी प्लस टू उच्च विद्यालय सीनी से बकरी चोरी कर स्विफ्ट डिजायर रजि० नं० -जेएच 05 डीटी 1812 से खरसावां की ओर भाग रहे तीन व्यक्तियों को ग्रामीणो द्वारा खरसावां के बेहारासाई मस्जिद के पास पकडा गया।
उक्त व्यक्तियों के वाहन से चोरी की बकरी को बरामद किया गया। इस संबंध में विनोद गोराई द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर खरसावाँ थाना कांड सं0-32/2025, दिनांक 29/03/2025, धारा-303(2)/3(5)/317(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया।
पकडाये तीनों व्यक्तियों की पहचान फैजल अख्तर, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता - मो० अख्तर हुसैन, पता रोड नं09, इंजमामुल हक, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता मो० छोटे, पता रोड नं0 13A तथा मो० इरफान आलम, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो० इमतियाज, पता रोड नं08, सभी पता जवाहर नगर, थाना मानगो, जिला जमशेदपुर के रूप में हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त फैजल अख्तर, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता मो० अख्तर हुसैन पूर्व में बकरी चोरी के आरोप में ईचागढ़ थाना से जेल गये हैं। तथा चोरी किये गये बकरी को एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन रजि० नं0 जेएच 05 डीटी 1812 को विधिवत जप्त किया गया। उक्त जानकारी खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
खरसावांः फोटो संख्या 3 खरसावां के बेहरासाई से गिरफ्तार बकरी चोर के साथ कॉन्फ्रेंस करते पुलिस।
बहारागोड़ा:चलते ट्रैक को पीछे से मारी टक्कर कंटेनर ने चालक की स्थिति नाजुक
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 18 पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के सामने बारह चक्का कंटेनर ने मारी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर जिसे कंटेनर चालक मध्य प्रदेश राज्य के मुरैना निवासी शैलेंद्र सिंह (31) बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस पेट्रोलिंग वाहन द्वारा त्वरित पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. समाचार लिखे जाने तक चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है तथा इलाज के जारी है. वहीं जानकारी के अनुसार बारह चक्का कंटेनर( RJ 11 GA 7325) तथा सामने चल रहे ट्रक( OD 05Z 8521) टाटा से कोलकाता की ओर जा रहे थे. तभी पीछे चल रहे कंटेनर ने अपना संतुलन खोते हुए सामने की ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कंटेनर के परखच्चे उड़ गए चालक केबिन में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
द प्रेस क्लब सरायकेला के होली मिलन समारोह में शामिल हुए डीसी, एस पी, , अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, बी डी ओ, सी. डी.पी. ओ.
सरायकेला जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का होली मिलन समारोह शनिवार को टाटा- सरायकेला मार्ग पर स्थित फोर सीजन रिसोर्ट कांड्रा में संपन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी मुकेश कुमार लुणायत, आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारुल सिंह गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी कंदरा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू सहित संगठन से जुड़े तमाम पत्रकार मौजूद रहे |
इस दौरान सभी ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही आगामी पर्व- त्यौहारों में मिलकर समाज हित में काम करने का संकल्प लिया. इससे पूर्व क्लब का एजीएम संपन्न हुआ जिसमें आगामी चुनाव पर चर्चा हुई. बता दें कि विगत चार वर्षों से प्रेस क्लब जिले में सक्रिय हैं और पत्रकार हित को लेकर लगातार कार्यरत हैं. प्रेस क्लब के क्रियाकलापों की सराहना उपायुक्त ने करते हुए कहा कि यह संगठन सिर्फ और सर्फ पत्रकार हित की बात करता है यह देखना अच्छा लगता है. इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने जिला प्रशासन से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा.
इस मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंडू उर्फ केबु, महासचिव रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव मेहता, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, रासबिहारी मंडल, विपिन वार्ष्णेय, अरुण माझी, विश्वरूप पंडा, सुनील गुप्ता, सुमित सिंह, के दुर्गा राव, गणेश सरकार, अजय महतो, सुमन मोदक सहित क्लब से जुड़े 60 से 65 पत्रकार शामिल हुए.