दिनांक 26.03.2025 को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा एवं शिक्षा संकाय की कोऑर्डिनेटर डॉ. कामिनी कुमारी के सहयोग से शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम के तहत बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए समुदायिक सेवा का आयोजन घाघीडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया गया ।
इस आयोजन में पंचायत के मुखिया मिर्जा हंसदा , ग्राम प्रधान जगदीश सरदार , प्रधानाचार्या शुभलक्ष्मी जी उपस्थित रहें । सभी शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम में आएं सभी अतिथिगण का स्वागत व सम्मान किया गया । स्वास्थ्य और महिला जागरूकता के विषय को लेकर छात्राओं को दो समूह में बांटा गया । पहले समूह के छात्राओं द्वारा " स्वस्थ आहार और अस्वस्थ आहार " विषय पर विभिन्न गतिविधियां और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गईं । वहीं दूसरे समूह के छात्राओं द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से नाटक और अन्य गतिविधियां भी प्रदर्शित की गईं ।
इस कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था , जिसमें उन्होंने अत्यंत उत्सुकता के साथ सहभागिता दर्ज की । कार्यक्रम के अंत में उन्हें भी शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित उपहार प्रदान किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अजंनी कुमारी , डॉ. कविता , डॉ. वी. श्यामला , डॉ. नेहा मिंज , सुधा सिंह , गीता महतो , छगन सर और अन्य विद्यार्थियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।