Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 22 मार्च 2025

कुम्हार साही बजरंग मंदिर परिसर पर महावीर संघ समिति की बैठक किंकर नायक की अध्यक्षता में हुई।

खरसावां रिपोर्टर सुशील कुमार
खरसावां शहरी क्षेत्र के कुमार साही बजरंग मंदिर परिसर पर महावीर संघ समिति की एक बैठक किंकर नायक को अध्यक्षता में हुई। जिसमें रामनवमी की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सुशील षाड़ंगी,सुदीप धीडाई, सुनील षाड़ंगी, कार्तिक बारिक, इंद्रजीत कुम्भकार, मीहन दास एवं अन्य सदस्यों ने अपना विचार रखा तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पूजन एवं जुलूस परिभ्रमण के लिए निर्णय लिया गया।
 आगामी मंगलवार शाम को बजरंग मंदिर में अखाड़ा पूजा किया जाएगा उसी दिन से भक्तों के द्वारा शाम को मंदिर परिसर पर खेल सीखेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह अखाड़ा का जुलूस नवमी के दिन निकाल जाएगा।
 जुलूस को लेकर तमाम संसाधनों पर विचार विमर्श किया गया तथा सभी सदस्यों को इस दिशा में तैयारी करने को कहा गया है। विसर्जन जुलूस के दिन कमेटी के सदस्य दी हिस्सों में विभक्ति होकर सभी कार्यक्रम को पूरा करेंगे। कमेटी के कुछ सदस्य जुलूस की व्यवस्था देखेंगे तो कुछ सदस्य अखाड़ा जुलूस में चना, गुड , शरबत एवं पानी , भंडारा की व्यवस्था रहेगी। तथा साथ में फर्स्ट एड की भी प्राप्त सुविधा रहेगी। मौके पर किंकर नायक, सुशील षाड़ंगी, संदीप धीडाई, कार्तिक बारिक, सुनील षाड़ंगी, इंद्रजीत कुम्भकार, मीहन दास,नीता बेहरा, निरंजन बेहरा, कमल धीडाई,टापु स्वासी, अमित नायक, सूरज बेहरा, रामचंद्र दास, झुलु बेहरा, श्याम बेहरा, आदि उपस्थित थे।

खरसावां :बिरसा मुंडा स्टेडियम में आदिवासी सामाजिक मंच कुचाई के द्वारा मांगे महोत्सव 2025 का आयोजन

कुचाई रिपोर्टर सुशील कुमार
कुचाई प्रखंड अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में आदिवासी सामाजिक मंच कुचाई के द्वारा मांगे महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया मांगे महोत्सव में आदिवासी समुदाय के लोग अपनी समृद्धि संस्कृतिक विरासत को साकार करते नजर आये।

 रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे आदिवासी कलाकारों ने मांदर और नगाडी को थाप पर नृत्य प्रस्तुत किया यह नृत्य और संगीत केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं था। बल्कि इसके माध्यम से वे प्राकृतिक के प्रति प्रेम आपसी एकता और संस्कृति को अखंडता का संदेश दे रहे थे हर थाप,हर लय में जल जंगल जमीन और आदिवासी सियत के अस्तित्व को बचाने को गूंज थी। जिसने पूरे क्षेत्र को उत्सव के रंग में रंग दिया।

 नृत्य के दौरान कलाकारों की मुद्राएं और भाव भंगिमाएं इतनी आकर्षक थी कि दर्शकों भी मंत्रमुग्ध होकर ताल मिलाने लगे। इस मांगे महोत्सव का विधिवत उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने किया मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ही समुदाय को संस्कृतिक विरासत का संरक्षण और उनकी परंपराओं को जीवंत रखना है। 

इसके साथ ही विभिन्न आदिवासी समुदायों के बीच सामाजिक एकता और मित्रों को बढ़ावा देना भी इसी आयोजन का लक्ष्य है उन्होंने कहा कि आदिवासी स्वशासन व्यवस्था बहुत ही मजबूत व सशक्त व्यवस्था है। इस पर समाज के तमाम लोगों को आस्था रखने चाहिए साथ अपने समाज को आगे बढ़ाने में अपनी सक्रिय भूमिका को अदा करना चाहिए, बिरसा मुंडा, ताना भगत, बाबा तिलका मांझी, सिदी कान्हु, आदि महापुरुषों ने जंगल व जमीन को रक्षा के लिए संघर्ष किया और समाज के अस्तित्व को भी का काम किया। इस काम को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है इस मांगे महोत्सव में भाग लेने वाले पारंपरिक कलाकारों को सम्मानित किया गया। जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि आदिवासी संस्कृत के संरक्षण के लिए केवल सरकारी प्रयास ही काफी नहीं है, बल्कि इसमें समाज का भी योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में जन्म देने वाली मां जन्मभूमि, मातृभाषा और देश को कभी नहीं भूलना चाहिए। जनजातीय वर्ग प्राकृति को माता के रूप में पूजाता है। 

यह जनजातिय परंपरा सभी के लिए अनुकरणीय और प्रेरणास्पद है उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में जागृति और उन्नति आती है। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टीपी, परियोजना निदेशक विजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देव गम, अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन, जिप जिंगी हेंब्रम, प्रमुख गुड्डी देवी, बीएओ लिमुनस हेंब्रम, रेखा मनी उरांव, मंगल सिंह मुंडा, सरस्वती मिंज, धर्मेंद्र कुमार मुंडा, मुन्ना सीय, दशरथ उरांव, भवेश मिश्रा, आदि उपस्थित थे।