कुचाई रिपोर्टर सुशील कुमार
कुचाई प्रखंड अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में आदिवासी सामाजिक मंच कुचाई के द्वारा मांगे महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया मांगे महोत्सव में आदिवासी समुदाय के लोग अपनी समृद्धि संस्कृतिक विरासत को साकार करते नजर आये।
रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे आदिवासी कलाकारों ने मांदर और नगाडी को थाप पर नृत्य प्रस्तुत किया यह नृत्य और संगीत केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं था। बल्कि इसके माध्यम से वे प्राकृतिक के प्रति प्रेम आपसी एकता और संस्कृति को अखंडता का संदेश दे रहे थे हर थाप,हर लय में जल जंगल जमीन और आदिवासी सियत के अस्तित्व को बचाने को गूंज थी। जिसने पूरे क्षेत्र को उत्सव के रंग में रंग दिया।
नृत्य के दौरान कलाकारों की मुद्राएं और भाव भंगिमाएं इतनी आकर्षक थी कि दर्शकों भी मंत्रमुग्ध होकर ताल मिलाने लगे। इस मांगे महोत्सव का विधिवत उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने किया मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ही समुदाय को संस्कृतिक विरासत का संरक्षण और उनकी परंपराओं को जीवंत रखना है।


इसके साथ ही विभिन्न आदिवासी समुदायों के बीच सामाजिक एकता और मित्रों को बढ़ावा देना भी इसी आयोजन का लक्ष्य है उन्होंने कहा कि आदिवासी स्वशासन व्यवस्था बहुत ही मजबूत व सशक्त व्यवस्था है। इस पर समाज के तमाम लोगों को आस्था रखने चाहिए साथ अपने समाज को आगे बढ़ाने में अपनी सक्रिय भूमिका को अदा करना चाहिए, बिरसा मुंडा, ताना भगत, बाबा तिलका मांझी, सिदी कान्हु, आदि महापुरुषों ने जंगल व जमीन को रक्षा के लिए संघर्ष किया और समाज के अस्तित्व को भी का काम किया। इस काम को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है इस मांगे महोत्सव में भाग लेने वाले पारंपरिक कलाकारों को सम्मानित किया गया। जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि आदिवासी संस्कृत के संरक्षण के लिए केवल सरकारी प्रयास ही काफी नहीं है, बल्कि इसमें समाज का भी योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में जन्म देने वाली मां जन्मभूमि, मातृभाषा और देश को कभी नहीं भूलना चाहिए। जनजातीय वर्ग प्राकृति को माता के रूप में पूजाता है।
यह जनजातिय परंपरा सभी के लिए अनुकरणीय और प्रेरणास्पद है उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में जागृति और उन्नति आती है। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टीपी, परियोजना निदेशक विजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देव गम, अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन, जिप जिंगी हेंब्रम, प्रमुख गुड्डी देवी, बीएओ लिमुनस हेंब्रम, रेखा मनी उरांव, मंगल सिंह मुंडा, सरस्वती मिंज, धर्मेंद्र कुमार मुंडा, मुन्ना सीय, दशरथ उरांव, भवेश मिश्रा, आदि उपस्थित थे।