Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 14 मार्च 2025

kharsawan होली मिलन: शांति समिति के सदस्य एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर होली का आनंद लिया

खरसावां संवाददाता सुशील कुमार, थाना परिसर पर होली मिलन समारोह खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में आयोजन किया गया, इस समारोह में थाना शांति समिति के सदस्य एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर होली का आनंद लिया इस दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, एक दूसरे के गले मिलकर हाथ मिलाकर सम्मान करते हुए एकजुटता की पहचान दीए, 
समारोह में विशेष रूप से भजन की व्यवस्था की गई, जिससे उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया, होली पर्व पर एकता और भाईचारे की भावना को और मजबूत करने पर जोर दिया, मौके पर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृत में होली का त्यौहार अपना विशेष महत्व रखता है यह पर्व सामाजिक समर सता का प्रतीक है उन्होंने राज्य एवं खरसावां जनता को होली की शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, पूर्व विधायक मंगल सिंह सीय, प्रमुख मनिंदर जामुदा, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, राजा गोपाल नारायण सिंह देव, शंकर सिंह देव, प्ररवि सिंह देव, अजय मिश्रा, आलोक दास, सुब्रत सिंह देव, एवं खरसावां थाना के सभी पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

धादिका गांव में हरिनाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित 16 प्रहार व्यापी अखंड हरी नाम संकीर्तन

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा के धादिका गांव में हरिनाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित 16 प्रहार व्यापी अखंड हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ. पुजारी ने विधि विधान के साथ पूजा किया. पूजा में गांव के लोग पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. पश्चिम बंगाल उड़ीसा एवं स्थानीय कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया कीर्तन सुनने के लिए शाम को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 15 मार्च को दधी महोत्सव के साथ हरि नाम संकीर्तन का समापन होगा. इस हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में बासुदेव पांडा सुभाष पात्र,सच्ची दुलाल पात्र, शुभम पांडा,कौशिक पात्र, सुब्रत पात्र,नीतीशपात्र,अभिजीत पांडा,पंकज पात्र, आदि लोग गांव के लोग जुटे हुए हैं.

खरसावां : नशे के कारीबार पर अंकुश लगाने की लेकर पुलिस ने अवैध शराब भट्टी के खिलाफ अभियान चलाया है

खरसावां/सुशील कुमार
 नशे के कारीबार पर अंकुश लगाने की लेकर पुलिस ने अवैध शराब भट्टी के खिलाफ अभियान चलाया है इस दौरान खरसावां पुलिस ने गुरुवार सुबह रामपुर गांव से सटे जंगल में संचालित शराब भट्टी की ध्वस्त कर लगभग 400 किलो जावा महुल शराब की नष्ट किया, पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी 
कि रामपुर गांव से सटे जंगल में शराब भट्टी अवैध रूप से संचालित है सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर भट्टी को ध्वस्त किया पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारीयी में हड़कंप मचा है। खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि अवैध शराब की खिलाफ छापे मारी अभियान जारी रहेगा।

सरायकेला टाउन हाल में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 13 मार्च 2025 को सरायकेला टाउन हाल में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री अर्जुन मुंडा जी ने कहा, अटल विरासत सम्मेलन के माध्यम से आज जिन्हें सम्मानित किया गया उन्हें सम्मानित करते हुए मैं ख़ुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ ।जब देश में इमरजेंसी लगा वैसे समय में भी अटल जी ने अपने नेतृत्व का परिचय दिया था । अटल जी के वक्त ही भारत के कूटनीतिक को नया आयाम मिला । भारत को दुनिया के देश मजबूत देश मानने को बिवश हुये।

अटल जी ने एक वोट से अपने सरकार को गिरवाना स्वीकार किया लेकिन सिद्धान्त से कभी समझौता नहीं किया ।
उन्होंने वादा किया था झारखंड अलग प्रांत बनेगा और उन्होंने अपने कहे को पूरा किया,उन्होंने आदिवासी समाज के खातिर एक अलग मंत्रालय का गठन किया ।
श्री मुंडा ने कहा मुझे उस मंत्रालय में जब काम करने का अवसर मिला तब मुझे महसूस हुआ अटल जी आदिवासीयों के उत्थान के खातिर कितने गंभीर थे ।
अटल जी के नेतृत्व में बिकाश में कई आयाम बने, स्वर्णिम चतुर्भुज ने पूरे देश को जोड़ने का काम किया ।
मेरा सौभाग्य था कि जब अटल जी प्रधानमंत्री थे तब आप का यह भाई अर्जुन मुंडा राज्य का मुख्यमंत्री था ।
नये पीढ़ी को अटल जी के बिचारो से जोड़ना हमारा दायित्व है । झारखंड राज्य अब 25 वर्ष का युवा हो चुका है, युवा झारखंड किस रूप में आगे बढ़े इसका हमे मूल्यांकन करना है ।सत्ता हमारा मंजिल नहीं है बल्कि हमारा मंजिल है प्रदेशवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाना ।
जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया,उन्होंने अपने संबोधन में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया और पार्टी द्वारा जन्म शताब्दी समारोह के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि देने के बिचार पर प्रसन्नता जताई ।
अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा जी ने कहा 
अटल जी शुचिता के राजनीति के प्रतीक थे, अटल जी ने राजनीति में सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया ।
राष्ट्र को मजबूत बनाने की खातिर उन्होंने परमाणु प्रशिक्षण किया,उन्होंने दुनिया के धमकियों का कभी परवाह नहीं किया ।अटल जी कर्मयोगी थे उन्होंने पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया ।अटल जी के बिचारों को आगे बढ़ा कर हम जानता से और ज़्यादा से ज़्यादा जुड़ सकते हैं ।
श्री मीरा मुंडा ने अपने संबोधन में बताया मुझे याद है जब मेरा पुत्र जन्म लिया तो कहा भाजपा के एक बड़े नेता के द्वारा कहा गया, यह झारखंड राज्य लेने आया है बाद में लोग उसे ‘झारखंड मुंडा’ ही पुकारने लगे, उन्होंने कहा यह सौभाग्य की बात है श्री अर्जुन मुंडा जी को जनजातीय मंत्री बन कर सेवा करने का अवसर मिला ।
अपने संबोधन में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने झारखंड राज्य के गठन के लिए अटल जी का आभार जताया और कहा हम सब की जिम्मेदारी है की इसे प्रगति के रास्ते आगे ले जायें ।
अपने संबोधन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गगराई ने कहा अटल जी झारखंड के निर्माता थे, झारखंड उनके लिए हमेशा बहुत खास रहा है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने ऐसा भव्य कार्यक्रम करने के लिए जिला भाजपा को बधाई दिया ।
कार्यक्रम को भाजपा नेता रमेश हँसदा ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम में शुरुवात में ही राम मंदिर आंदोलन काल और जनसंघ के समय में साथ ही भाजपा के शुरुआती दौर में जिन्होंने पार्टी को सींचा,आगे बढ़ाया वैसे जिले के सभी 20 मंडलों से आए सम्मानित कार्यकर्ताओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया ।
मंच संचालन जिला के महामंत्री राकेश सिंह ने किया,तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के संयोजक राकेश मिश्रा ने किया ।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष बिजय महतो,पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, जटा शंकर पांडेय,सोनाराम बोदरा,शैलेंद्र सिंह,सुनील श्रीवास्तव,कर्नल आर पी सिंह,ऊषा पांडे,हरिकृष्णा प्रधान,सूर्या देवी,शंभू मंडल,बद्री दारोग़ा,मंचाशीन थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के सह संयोजक अभिषेक आचार्य, कविता दास, मनोज तिवारी, मनोज महतो,प्रशांत महतो,दिवाकर सिंह,सोहन सिंह,बीजू दत्ता,राजकुमार सिंह,सुमित चौधरी,लिपु मोहंती,बड़बाबू सिंहदेव,पिंकी मोदक,डॉली सिंहदेव, सहित अनेक कार्यकर्ता और सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
धन्यवाद 
राकेश मिश्रा 
जिला उपाध्यक्ष