Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 12 मार्च 2025

बहरागोड़ा में धूमधाम से मनाया गया बाहा बोंगा पर्व, विधायक समीर महंती और पूर्व विधायक लक्षण टुडू मांदल की थाप पर थिरके।

बहरागोड़ा में आदिवासी विकास समिति और बाहाबोंगा कमेटी की ओर से बाहा बोंग पर्व का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदिवासी संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली। पूजा-अर्चना और बाहा नृत्य से सजी शाम कार्यक्रम की शुरुआत सुबह जाहेरगाड़ में पूजा-अर्चना से हुई, जहां नायके मानसिंह सोरेन ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कर सुख-समृद्धि की कामना की। शाम 4 बजे से पारंपरिक बाहा नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें धूमसा और मांदल की गूंज के बीच पुरुषों और महिलाओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
तिथियों का स्वागत और पूजन शाम को मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लक्षण टुडू, थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा, सीओ राजा राम मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, निर्मल दुबे, तपन ओझा, श्याम मुर्मू , मुखिया शिवचरण हांसदा, सुमित माईती, मदन मानना समेत कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। कमेटी की ओर से अतिथियों को आदिवासी परंपरा के अनुरूप अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों ने जाहेरगाड़ स्थल पर माथा टेककर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विधायक समीर महंती ने कहा- "आदिवासी संस्कृति हमारी पहचान" मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती ने बाहा बोंगा पर्व को संबोधित करते हुए कहा, "आदिवासी संस्कृति हमारी पहचान है। यह पर्व प्रकृति के प्रति हमारी आस्था को दर्शाता है। हमारे पूर्वजों की परंपराओं को सहेजना और अगली पीढ़ी को सौंपना हमारा कर्तव्य है। सरकार आदिवासी समुदाय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हरसंभव सहयोग करेगी।" पूर्व विधायक लक्षण टुडू बोले- "संस्कृति से ही समाज की पहचान" पूर्व विधायक लक्षण टुडू ने अपने संबोधन में कहा, "बाहा बंग पर्व केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। हमें इसे सहेजने और समाज में एकता बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए।" मांदल की थाप पर थिरके नेता पर्व की उमंग ऐसी थी कि विधायक समीर महंती और पूर्व विधायक लक्षण टुडू भी खुद को रोक नहीं सके और मांदल की थाप पर झूमकर नृत्य किया। इस दृश्य ने पूरे माहौल को और जीवंत बना दिया। गणमान्य लोग रहे उपस्थित कार्यक्रम में गुरुचरण मांडी, सोमाय हांसदा, दुर्गा प्रसाद हांसदा, शीतल हेंब्रम, गोबिंद सोरेन, कालीपद सोरेन, सरला मांडी, मिथुन कर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित रहे। बाहा बोंगा पर्व के इस आयोजन ने एक बार फिर आदिवासी संस्कृति और परंपरा की जीवंत झलक प्रस्तुत की, जहां पारंपरिक नृत्य, संगीत और उल्लास से पूरा माहौल गूंज उठा।

रामनवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

रामनवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, विभिन्न अखाड़ा समिति के समस्याओं पर समाधान की मांग की
जमशेदपुर। रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की। इस दौरान समिति ने विभिन्न अखाड़ा समितियों से प्राप्त विभिन्न समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखते हुए समाधान की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से समिति ने मांग किया कि मानगो क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य नवरात्रि और रामनवमी के दौरान अस्थायी रूप से रोका जाए, ताकि हिंदू नववर्ष यात्रा, कलश यात्रा, छठ महापर्व, नवमी जुलूस और रामनवमी शोभायात्रा सुचारू रूप से निकल सके। समिति ने बताया कि इन आयोजनों के दौरान भारी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इसके अलावा, फ्लाईओवर निर्माण के कारण कुछ अखाड़ा समितियों के अखाड़ा स्थल प्रभावित हुए हैं। समिति ने प्रशासन सेमांग किया कि ऐसे अखाड़ों के लिए नए स्थान पर उपयुक्त व्यवस्था की जाए और उन्हें अखाड़ा निकालने की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही, डिमना चौक से मानगो चौक तक रामनवमी शोभायात्रा के दौरान स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग भी रखी गई। 

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समिति की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि रामनवमी से पहले सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि महोत्सव का आयोजन भव्य और निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो सके।

इस दौरान रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक सिन्हा, संयोजक प्रमोद तिवारी, कोषाध्यक्ष शंभू मुखी, सचिव अर्जुन शर्मा, सहसचिव राघवेंद्र मिश्रा, संतोष कालिंदी व अन्य मौजूद रहे।

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय मे होली मिलन समारोह

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, बिष्टुपुर परिसर में दिनांक 12 मार्च 2025 को हर्ष एवं उमंग से होली समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंंजिला गुप्ता ने की एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा ने सभा को संबोधित करते हुए होली की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दीं।
खेल एवं सांस्कृतिक विभाग के अध्यक्ष एवं संगीत विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. सनातन दीप के मार्गदर्शन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
छात्राओं ने रासलीला पर आधारित अत्यंत मनमोहक नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति की । इसी क्रम में छात्राओं ने सामूहिक गीत भी प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात, माननीय कुलपति महोदया ने रंगों के त्यौहार को प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक बताते हुए जीवन की सभी नकारात्मकताओं को समाप्त कर
नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
रंग के माध्यम से रंग और गुलाल की आनंदमय अनुभूति करते हुए, विश्वविद्यालय की छात्राओं ने होली समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
इस उल्लासमय अवसर पर कुलसचिव डॉ. राजेंद्र जायसवाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम,
वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, प्रवक्ता डॉ. सुधीर साहू, सी वी सी डॉ. अनुपूर्णा झा, निर्देशक (आई क्यू ए सी) डॉ. रतना मित्रा,
समन्वयक डॉ कामिनी कुमारी, डी.ओ सलोमी कुजूर सहित सभी विभाग के शिक्षक, शिक्षिकाएं सह विश्वविद्यालय की छात्राओं
ने हर्ष और उल्लास के साथ सामाजिक समरसता एवं सद्भाव का संदेश देते हुए इस समारोह का भरपूर आनंद लिया।
इस कार्यक्रम ने न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि सभी की एकता, प्रेम और सौहार्द का अनुभव भी कराया।

सावधानी : संभलकर खेलें होली, केमिकल रंग त्वचा और आंख के लिए है हानिकारक -हेमसागर

सरायकेला :: होली पर सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप गाँव स्थित अर्जुन पुस्तकालय के युवा विद्यार्थीगण केमिकल रंग का वहिष्कार करेंगे और प्राकृतिक रंग का स्तेमाल करेंगे। पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक रंग उपलब्ध कराया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि होली का पर्व खुशियों व हर्षोल्लास का पर्व होता है। होली पर केमिकल रंग, भंग घोलने का काम कर सकते हैं।
 इसलिए खतरनाक रसायन युक्त गुलाल व रंग का इस्तेमाल करने से बचें। मिलावटी रंग काया खराब करने के साथ किसी को भी त्वचा रोगी बना सकता है। इस रंग के इस्तेमाल से शरीर पर चकत्ते तो पड़ेंगे ही साथ ही खुजली व अल्सर का खतरा भी बढ़ जाएगा।
आगे उन्होंने युवाओं को सलाह दी है कि सावधानी ही बचाव है। प्राकृतिक रंगाें से होली खेलें, नहीं तो हर्बल गुलाल से काम चलाएं। रंग खेलने से पहले शरीर पर नारियल का तेल या क्रीम जरूर लगा लें। इसके अलावा आंखों का भी ख्याल रखें। मौके पर शिबू प्रमाणिक, विकास प्रमाणिक, मृत्युंज प्रमाणिक, धनंजय प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में 1.60 करोड से खिलाड़ियों के लिए बनेगा 25 शैय्या वाले खेल छात्रावास, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति,खरसावां

खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में 1.60 करोड 
से खिलाड़ियों के लिए बनेगा 25 शैय्या वाले खेल छात्रावास,
 खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति,
खरसावां
खरसावां के अर्जुना स्टेडियम परिसर में संचालित आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाडियों के लिए 1,60,76,200 (एक करोड़ साठ लाख छिहत्तर हजार दो सौं) की लागत से 25 शैय्या वाले खेल छात्रावास का निर्माण होगा। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृतिझारखण्ड सरकार पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग (कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य प्रभाग) के द्वारा दी गई। जिसका व्यय का विकलन वित्तीय वर्ष 2024-2025 के योजना बजट मुख्य शीर्ष 4202 शिक्षा, खेलकूद कला तथा संस्कृति पर पूंजीगत परिव्यय उप मुख्य शीर्ष 03 खेलकूद तथा युवा सेवा लघु शीर्ष 796-जनजातीय क्षेत्र उपयोजना उप शीर्ष 22 स्वामी विवेकानन्द स्मारक सहित राज्य के विभिन्न खेल संरचनाओं का निर्माण एवं उन्नयन विस्तृत शीर्ष 05 निर्माण प्राथमिक इकाई 45 निर्माण कार्य इकाई मद में उपबंधित राशि से किया जायेगा।

 खेल छात्रावास निर्माण के बाद स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। खिलाडी वह घर के करीब रहकर ही प्रशिक्षण ले सकेंगे। छात्रावास में रहते हुए अलग-अलग वर्ग की प्रतियोगिताओं में खेलने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। खेल छात्रावास में खिलाड़ियों को शासन की ओर से तमाम सुविधाएं दी जाती हैं। इसमें रहने वाले खिलाड़ियों पर ऐसे तमाम नियम लागू होते हैं, जिनका पालन न करने पर उन्हें छात्रावास से बाहर कर दिया जाता है। प्रवेश होने के बाद एक खिलाड़ी महज तीन सालों तक ही छात्रावास में रह सकता है। इससे अधिक समय तक रहने के लिए खिलाड़ियों को तीन सालों में स्टेट या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर खुद को साबित करना होता है। इसके बाद वह पांच सालों तक छात्रावास में रहने का हकदार हो जाता है।
सरकार उठाती है खिलाड़ियों का खर्च
खेल छात्रावास में भर्ती होने वाले खिलाड़ियों का सारा खर्च सरकार उठाती है। खिलाड़ियों के खाने, रहने, पढ़ाई व खेल संसाधनों का खर्च सरकार देती है। छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ी अपनी पसंद के विद्यालय से शिक्षा ले सकते हैं। सरकार पढ़ाई का भी खर्च उठाती है। इसके अलावा खेल किट भी दी जाती है।
खरसावांः फोटो संख्या 3 खरसावां का अर्जुना स्टेडियम।

यज्ञ कुंड में पवित्र अग्नि अधिष्ठापन के साथ विश्व कल्याण निमित्त पांच दिवसीय गीता यज्ञ का शुभारंभ

प्राचीन बाना टांगरानी राम बाबा आश्रम में पांच दिवसीय गीता यज्ञ के द्वितीय दिवस प्रातः वृहद आकार में सूर्य मंडल बनाकर विधि अनुसार सूर्य पूजा हुई उसके बाद पूज्य गौ माता का पूजा कर 33 कोटी देवी देवताओं का पुजन किया गया 
तदुपरांत कुंड में स्थापित सभी मंडलों के देवताओं विधि विधान से पूजा करके समस्त देवताओं का आवाहित किया गया 
एवं वैदिक मंत्रोच्चारण से यज्ञ कुंड में पवित्र अग्नि अधिष्ठापन कर विधिवत पांच दिवसीय गीता यज्ञ का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से आश्रम के महंत चंदन बाबा राम बाबा आश्रम के महत मृत्युंजय बाबा मोटा बाबा नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी पंचानन रावत काजल प्रधान भागीरथी परीक्षा विजय लाल मोटा बाबा एवं काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल परिसर पर प्रधान आचार्या श्रीमती अनिता कुमारी मंडल के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया

श्री हरि वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित राजा श्री रामचंद्र सिंह देव सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल परिसर पर प्रधान आचार्या श्रीमती अनिता कुमारी मंडल के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्र, छात्राओं ने गुलाल लगाकर मिठाई भी खिलाया गया और जिसमें स्कूल के सभी आचार्य, आचार्या मुख्य रूप से आलोक दास, किस्टी महतो, श्रीमती ममता कर, श्रीमती नीतू दिग्गी, वकील बारीक, काजल मंडल, प्रिया मोहंती, एवं श्रीमती बनवासी दास मुख्य रूप से उपस्थित होकर हस उल्लास के साथ होली मनाया। मौके पर शिक्षक आलोक दास ने कहा कि
 भारतीय संस्कृत में होली का त्योहार अपना विशेष महत्व रखता है यह पर्व सामाजिक समर सत्ता का प्रतीक है जहां सभी उच्च नीच अमीर गरीब भेदभाव को मिटाकर एक रंग में रंग जाते हैं बसंत के आगमन से प्रकृति रंग बिरंगे मनीहारी पुष्पों और हरियाली का क्षृंगार कर नव वर्ष के स्वागत के लिए आतुर हो उठती है दास ने कहा कि 
आज राजा श्री रामचंद्र सरस्वती शिशु मंदिर परिसर पर छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे पर रंग देकर हस उल्लास के साथ होली मनाया गया उन्होंने देशवासियों को होली के शुभ अवसर पर अभिनंदन एवं स्वागत किया है।

बुरुडीह के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षकों ने मिलकर होली के पूर्व खेली अबीर

खरसावांः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में जैक द्वारा आयोजित 8वीं और 9वीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार को संपन्न हुई। परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी |
विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र महतो ने कहा कि होली का त्योहार हमें एकता और प्रेम को बढ़ावा देने का संदेश देता है।
 साथ ही विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने बताया की हमें एक दूसरे को रंग लगाते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिये,और केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये। साथ ही साथ पानी के बचाव पर भी ध्यान देना चाहिये।
मौके पर प्रिय रंजन महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, मिलन महतो, दिनेश महतो, धरमेंद्र महतो, प्रदीप कुमार महतो, प्रहलाद महतो, नील मोहन महतो, लखन सोरेन के साथ-साथ विद्यालय के बाल संसद के सदस्य समीर महतो, प्रतिज्ञा प्रमाणिक, श्रद्धा, गंगा, खुशबू, रितिका, कमलेश, सुमित, कार्तिक, आदि अपस्थित थे।

खूंटपानीः बिन्दरी रंगरूई में 30 लाख से बनने वाली पीसीसी सड़क का विधायक दशरथ गागराई ने किया शिलान्यास

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत दोपाई पंचायत के बिन्दरी रंगरूई में मेन रोड से देशाउली तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त सड़क का निर्माण जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से किया जाएगा. वहीं विधायक दशरथ गागराई ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के समस्याओं से भी अवगत हुए. साथ ही गांव के अन्य समस्याओं को भी जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक श्री गागराई ने कहा कि
 झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है. क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हर गांव को प्रखंड मुख्यालयों से जोड़ना लक्ष्य है. 
ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. जो भी सड़के जर्जर है, सभी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई, डिम्बु तियू, ज्योति बोदरा, जयसिंह बोदरा, सुनील तियू, बाबुराम तियु, बबलू बोदरा, विरेन्द्र जामुदा, अजित कांडेयांग, दामु कांडेयांग समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

बारीडीह ब्रह्मर्षि समाज का सदस्य के अध्यक्षता में दिनांक 10-3-25 को होली मिलन समारोह किया गया।

प्रतेक वर्ष के भाती इस वर्ष अध्यक्ष सरोज चौधरी एवं माहा सचिव अरूण कुमार एवं सभी बारीडीह ब्रह्मर्षि समाज का सदस्य के अध्यक्षता में दिनांक 10-3-25 को होली मिलन समारोह किया गया। 

जिसमें मुख्य अतिथि माननिय श्री मदन मोहन सिंह नेताजी सुभाष संस्थान का चेयरमैन श्री बबुआ सिंह श्री पवन सिंह श्री बिजय सिंह श्री दीपु सिंह श्री छकंन चौधरीश्री बिनोद सिंह श्री बसंत सिंह एवं निम्नांकित ब्रम्हर्षि सदस्य तथा महिला सदस्य श्रीमती माधुरी चौधरी श्री मति रूपा चौधरी श्री मति रीना सिंह श्री मति सुनिता सिंह श्री मति किरण देवी श्री मति प्रभा वतई देवी श्री मति नितु देवी श्री मति पुनम सिंह तथा अन्य ब्रम्हर्षि महिला सदस्य होली कार्य क्रम समलित हो कर एक दूसरे अबीर गुलाल फुल से होली खेला गया तथा सभी ब्रह्मर्षि भुमिहार परिवार एक साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया।