Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 4 मार्च 2025

चाकुलिया: झामुमो कार्यालय में शहीद सुनिल महतो की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह 
चाकुलिया झामुमो कार्यालय में मंगलवार को वीर शहीद सुनिल महतो की पुण्यतिथि प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय के नेतृत्व में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया.इस अवसर पर सभी ने मिलकर शहीद सुनील महतो के चित्र पर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संघर्ष को याद किया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय ने कहा कि शहीद सुनिल महतो की यादें हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे और उनके बलिदान को हमें हमेशा याद किया जाएगा.शहीद सुनिल महतो का झारखंड राज्य के विकास और स्वतंत्रता संग्राम में जो योगदान रहा उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनका बलिदान हमारे राज्य की सशक्त आवाज़ और संघर्ष का प्रतीक है. इस मौके पर झामुमो नेता बलराम महतो, गोपन परिहारी, मो गुलाब, अमर हांसदा, मनोज महतो, बबलू हेंब्रम, मिथुन कर, महेश्वर मल्लिक, रशीद खान, राजा बारीक, अजीत गोप, मो मौला, धीरेन्द्र नाथ महतो, शुभम दास, सुशांत कुमार आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने विधानसभा के बजट सत्र में उठाया जलापुर्ति योजना की समस्या

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह, देबाशीष नायक 
-------------------------
बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र में जलापुर्ति योजना की समस्या को उठाया.इस दौरान उन्होने सदन में कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत बहरागोड़ा प्रखण्ड के चौरंगी में स्थित करोड़ों की ग्रामीण जलापूर्ति योजना विभागीय उदासीनता के कारण विगत एक वर्ष के ऊपर से खराब पड़ा हुआ है. फलस्वरूप 29 गांवों के करीब3000 परिवार पेयजल के लिए दिनभर भटक रहे हैं. गर्मी की आहट से पानी के लिए लोग के जीवन हलकान है.जुलाई, 2023 से बनाबूढ़ा स्थित सुवर्णरेखा नदी का पंप खराब होने के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है. परंतु आजतक सम्बंधित विभाग द्वारा इसकी मरम्मती की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. उन्होने सरकार से उक्त अति महत्वपूर्ण योजना को अविलम्ब चालु करते हुए लोगों को जलापूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की.

पश्चिमी सिंहभूम में पीएलएफआई के दो गुटों में मुठभेड़, दो उग्रवादी ढेर I

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव और खूंटी जिले के मुरहू सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के 2 गुटों के बीच गोलीबारी हुई. इस घटना में 2 उग्रवादियों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार, फूलझरी नदी किनारे पीएलएफआई संगठन के 2 गुटों के बीच आपसी विवाद के कारण गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि संगठन के कुछ सदस्य नया गुट बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिससे यह संघर्ष हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पश्चिमी सिंहभूम पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने 2 शव बरामद किए, जिनकी पहचान परवेल सांडी पूर्ति और आशिक तांती के रूप में हुई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सर्च अभियान में पुलिस को घटनास्थल से मैगजीन सहित एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, 12 बोर की 2 जिंदा गोलियां, 3 मोबाइल फोन, पीएलएफआई की लेवी रसीद, काले रंग का पिट्ठू बैग और 402 रुपये नकद मिले हैं. वहीं बारी माइलडीह गांव परवेल सांडी पूर्ति पर बंदगांव थाने में 3 आपराधिक मामले दर्ज थे। मुरुमबुस गांव निवासी आशिक तांती उर्फ गुलटु पर बंदगांव थाने में 2 मामले दर्ज थे. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह मामला पीएलएफआई संगठन के आंतरिक विवाद से जुड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इलाके में सर्च अभियान जारी है.

चाकुलिया: फूलों से लदने लगे है काजू के वृक्ष, जंगलों में फैल रही काजू के फूलों की महक

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह 
चाकुलिया के जंगलों में इन दिनों काजू के फूलों की खुशबू लोगों को आकर्षित कर रही है. फाल्गुन महीने की शुरुआत के साथ ही काजू के पेड़ों में फूल आना शुरू हो जाते हैं. करीब दो महीने बाद ये फूल काजू के फल में बदल जाते हैं. काजू का फल फूल के पिछले हिस्से में लटका रहता है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. चाकुलिया, धालभूमगढ़ और बहरागोड़ा बीट में करीब 2200 हेक्टेयर क्षेत्र में काजू के पौधे लगे हैं. पहले यहां सिर्फ काजू के पौधे लगाए जाते थे. लेकिन अब जंगलों में मिश्रित पौधरोपण किया जा रहा है. इसमें अन्य पौधों के साथ 100 से 5000 तक काजू के पौधे लगाए जाते हैं. इनकी देखरेख और संचालन वन समिति करती है. बड़े पैमाने पर काजू की खेती होने के बावजूद बहरागोड़ा और मानुषमुडीया में बने काजू प्रोसेसिंग प्लांट कई सालों से बंद पड़े हैं. यहां उत्पादित काजू का लाभ पड़ोसी राज्यों के व्यापारी उठा रहे हैं. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के व्यापारी चाकुलिया और बहरागोड़ा से काजू खरीदकर बिक्री कर रहे हैं.