Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 3 मार्च 2025

सरायकेला जिले में ध्वस्त हो चुकी आयुष्मान भारत योजना के कार्य प्रणाली से क्षुब्ध ~ मनोज कुमार चौधरी

सरायकेला जिले में ध्वस्त हो चुकी आयुष्मान भारत योजना के कार्य प्रणाली से क्षुब्ध सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर आयुष्मान योजना की सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करवाने की मांग की है।
 पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरायकेला खरसावां जिले की आयुष्मान योजना पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक निकेत कुमार गैर जिम्मेदारा व्यक्ति है उनके मोबाइल पर फोन करने पर फोन ही रिसीव नहीं किया जाता है,
 जिसके कारण आम गरीब मरीज और उसके परिवार को काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है परिजनो जैसे तैसे कर्ज लेकर अपने मरीज का इलाज करवा रहे हैं यही कारण है कि प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना सरायकेला खरसावां जिले में पूरी तरह दम तोड़ती नजर आ रही है। 
मरीज को मदद के लिए चलाई जा रही है इस योजना के तहत सरायकेला खरसावां जिला के शहरी क्षेत्र आदित्यपुर सहित अधिकांश प्राइवेट अस्पताले की इस योजना से टैग नहीं किया गया है जो समझ से परे है कुछ अस्पताल इस योजना से जुड़े हुए हैं वह भी मरीज को लूटने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने में आना कानी करते हैं। इसी वजह से अब गरीब मरीजों को परेशानी बढ़ने लगी है हालात ऐसे हो गए हैं कि जिले में गरीब परिवार से आने वाले हृदय के रोगी, कैंसर रोगी, हड्डी के रोगी और अन्य कोई बीमारियों से ग्रस्त मरीज कर्ज लेकर जैसे तैसे अपने परिजनों का इलाज कराने को मजबूर हैं श्री मनोज चौधरी ने लिखा कि जिले में नया आयुष्मान कार्ड काफी धीमी गति से बनाया जा रहा है 
इसके भी व्यवस्थित करते हुए गति देने की जरूरत है। अहम बात है कि जिले के मरीज और उनके परिवारों को यह पता नहीं है कि कौन सा अस्पताल में आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों को सूची सार्वजनिक करने की मांग की है। इसकी प्रतिलिपि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव, एवं जिले के सिविल सर्जन को भी प्रेषित किया है।

प्रदेश का शिक्षा स्तर में सुधार होगी ~ सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान

झारखंड के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने 1.28 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इस बार के बजट में पिछली बार से ज्यादा राशि आवंटित की गई।
आज के बजट में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरायकेला के महालिमोरूप क्षेत्र का युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने बताया कि झारखंड सरकार के बजट में युवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और बिजनेस स्कूल खोलने का एलान किया गया है। इसके अलावे प्रदेश में शिक्षा में इनोवेशन हब बनेगा।
 जमशेदपुर, गुमला तथा साहिबगंज में नए विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इससे प्रदेश का शिक्षा स्तर में सुधार होगी। 
-हेमसागर प्रधान, युवा सामाजिक कार्यकर्ता, महालिमोरूप, सरायकेला

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में जे.एन. टाटा की 186वी. जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में टाटा समूह की नींव रखने वाले और जमशेदपुर शहर के संस्थापक ज.एन. टाटा की 186 वी. जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम की शुरुआत जेएन टाटा की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ की गई। इसके पश्चात विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक संकायों के विभिन्न पदाधिकारियों ने जेएन टाटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. पाणि ने अपने संबोधन वक्तव्य में कहा "जमशेदपुर शहर जेएन टाटा की दूरदर्शिता और भविष्य की क्षमताओं और अवसरों का आकलन कर सकने की उनकी अद्भुत क्षमता का साक्षात् प्रमाण है।
आज जमशेदपुर शहर की स्थापना के 100 वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो चूका है। परंतु शहर की अवसंरचना प्रणाली और आधुनिक आवश्यकताओं के प्रति शहर के अनुकूलन क्षमता से इस तथ्य पर विश्वास कर पाना कठिन प्रतीत होता है कि यह शहर 100 वर्ष पुराना है। 100 वर्ष पूर्व ही 100 वर्ष पश्चात की परिस्थितियों का आकलन करना और उसके अनुसार एक पूरे शहर की परिकल्पना करना यह दर्शाता है कि जेएन टाटा कितनी प्रखर प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। जैसा कि समाज के महान विभूतियों के लिए कहा जाता है कि महान विभूतियों के केवल शरीर ही नष्ट होते हैं 
उनके विचार, समाज में उनका योगदान और एक चारित्रिक आदर्श के रूप में उनका अस्तित्व हमेशा हमारे बीच बना रहता है, जेएन टाटा का नाम समाज की उन्हीं विभूतियों की सूची में शामिल है। आज उनकी 186 वी. जयंती के अवसर पर हम पूरे नेताजी सुभाष परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।"
कार्यक्रम के अगले चरण में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के द्वारा जेएन टाटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पण किया गया और विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, अकादमिक सलाहकार प्रो.दिलीप शोम, प्रशासनिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो.नाज़िम खान, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोजिब अशरफ, आईटी विभाग के अधिष्ठाता डॉ. रंजन मिश्रा, विभिन्न विभाग संकायों के अधिष्ठाता, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, विभिन्न शिक्षकेत्तर और गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारी और बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राहुल सरकार ने ग्रेट इंडियन सिंगिंग फेस्टिवल सीजन 3 जीत लिया है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता थी, जिसमें पूरे देश से बेहतरीन गायक शामिल थे।

राहुल सरकार ने ग्रेट इंडियन सिंगिंग फेस्टिवल सीजन 3 जीत लिया है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता थी, जिसमें पूरे देश से बेहतरीन गायक शामिल थे। राहुल ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया और आखिरकार ट्रॉफी अपने नाम की।
यह उनकी पहली बड़ी जीत नहीं है। संगीत में उनका सफर काफी लंबा और शानदार रहा है। इससे पहले उन्होंने कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
राहुल सरकार की अब तक की उपलब्धियाँ
 • राष्ट्रीय सुरतरंग पुरस्कार (2012) – सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम, दिल्ली में सम्मानित।
 • हिंदुस्तान का हुनरबाज़ (2012, Life OK चैनल) – फाइनलिस्ट।
 • ज़ी बांग्ला सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (2013) – टॉप 6 में पहुंचे।
 • इंडियन आइडल जूनियर (2013 और 2015) – दोनों बार टॉप 20 में रहे।
 • आई किड्स वर्ल्ड चैनल (2014, एयरटेल द्वारा आयोजित) – विजेता।
 • 92.7 बिग FM और 93.5 रेड FM (2011) – राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल की।
 • 2020 में कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय संगीत संगठनों द्वारा सम्मानित।
 • सुरतरंग 2K20 – झारखंड के बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड।
 • अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारत के टॉप गायकों में शामिल हुए, 60,000 से ज्यादा व्यूज़ मिले।
 • लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन इंटरनेशनल शो किए – कनाडा में ग़ज़ल फेस्टिवल और अमेरिका में रॉक स्टाइल शो।
 • ग़ज़ल सम्राट (2021) – पूरे भारत में बेस्ट ग़ज़ल सिंगर का खिताब।
 • ग्लोबल सुपर सिंगर (2021) – फाइनलिस्ट।
 • 23 सितंबर 2023 को ‘कोल्हान गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया, जो झारखंड का सबसे बड़ा राज्य स्तरीय अवॉर्ड है।
 • भारत और इंटरनेशनल लेवल पर कई लाइव कॉन्सर्ट कर चुके हैं।

राहुल की आवाज़ और गायकी की शैली ने हमेशा लोगों को प्रभावित किया है। उनकी यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है, और आने वाले समय में वह और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करेंगे।

Kharsawan:ओवरलोड टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पेंड से टकराकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई

खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग के बोडडा स्थित जाहेरथान के समीप चक्रधरपुर के चैनपुर गांव से शादी पाटी अटेंड कर खरसावां के कुम्हार रिडिंग गांव लौट रहे ओवरलोड छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पेंड से टकराकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 23 घायल हो गए। 
घायलों को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच और एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर देर रात जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत सरायकेला सदर अस्पताल पहुचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही बेहतर इलार्ज का दिशा निर्देश दिया। मिली जानकारी अनुसार रविवार की रात 8 बजे खरसावां के कुम्हार रिडिंग गांव से लगभग 40 की संख्या में ग्रामीण सवार होकर छोटा हाथी वाहन संख्या जेएच-05 डीएक्स 3634 से चक्रधरपुर के चैनपुर गांव से शादी पाटी अटेंड करने गए थे। 
देर रात शादी पाटी अटेंड करने के बाद चक्रधरपुर, भोया, आमदा होते हुए खरसावां के कुम्हार रिडिंग गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में रात के लगभग 1 बजे खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग के बोडडा स्थित जाहेरथान के समीप ओवरलोड छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पेंड से टकराकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से जभी घायलों को खरसावां सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचाया गया। 
जंहा चिकित्सक ने खरसावां के कुम्हार रिडिंग गांव के निवासी लक्ष्मण कुम्हार (17) पिता-बहादुर कुम्हार को मृत घोषित कर दिया। जबकि 23 घायलों को बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सरायकेला सदर अस्पताल के चिकित्सको ने 7 घायलों को टीएमएच जमशेदपुर रेफर कर दिया। जबकि 16 घायलों को एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया। कई घायलों की हालत गंभीर बताया जा रहा है।
छोटा हाथी दुर्घटनाग्रस्त से यह है जख्मी
छोटा हाथी दुर्घटनाग्रस्त में खरसावां के कुम्हार रिडिंग गांव के निवासी लक्ष्मण कुम्हार (17) पिता-बहादुर कुम्हार की मौत हो गई।
 जबकि 23 घायलों को बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सरायकेला सदर अस्पताल से चिकित्सको ने छोटा हाथी दुर्घटनाग्रस्त में जख्मी शिवनाथ कुम्हार (40), अभिषेक कुम्हार (10), मालती देवी (50), बिमला कुमारी (40), रिश्री कुम्हार (20), देव कुम्हार (22), टिन्कु कुम्हार (20), जयसिंह कुम्हार (24), कालीदास कुम्हार (30), मनीष कुम्हार (7), सरीता देवी (40), दानु कुम्हार (17), राहुल कुम्हार (18), जसवंत कुम्हार (14), जीतमनी कुम्हारिन (45), संध्यामनी कुम्हारीन आदि शामिल है।

खरसावां में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट प्रीमियर लीग-2025 सम्पन्न् ~ बीकेआर कंस्ट्रक्शन को 118 रनों से पराजित रॉयल एंटरप्राइजेज बनी चैम्पियन

खरसावां : खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में क्रिकेट संघ सरायकेला खरसावां के द्वारा आईपीएल की तर्ज पर आयोजित खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता-2025 संर्पन्न्ा हो गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रॉयल एंटरप्राइजेज ने बीकेआर कंस्ट्रक्शन को 118 रनों से पराजित कर चैम्पियन बना।
 इस क्रिकेट प्रीमियर लीग में 6 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइलन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये रॉयल एंटरप्राइजेज की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जबकि जीत के लिए 12 ओवरों में 169 रनों का पीछा करते हुए बीकेआर कंस्ट्रक्शन की टीम ने 8.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 50 रन ही बना सका। इस तरह रॉयल एंटरप्राइजेज की टीम ने 118 रनों से जीत कर चैम्पियन बनी। रॉयल एंटरप्राइजेज के बल्लेबाज प्रेम कुमार को मैन ऑफ द मैच, प्रताप स्वासी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। 
वही बीकेआर कंस्ट्रक्शन के दुयोधन महतो को बेस्ट गेदबाज एवं रॉयल एंटरप्राइजेज के सचिन सहदेव को बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दिया। खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभआरंभ खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, जिला स्पोटर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष उमेश सिंहदेव एवं डीएसए के सचिव मो0 दिलदार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और बल्लेबाजी में शॉट लगाकर और गेदबाजी कर किया।
 साथ ही खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के विजेता टीम रॉयल एंटरप्राइजेज और उपविजेता बीकेआर कंस्ट्रक्शन टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, डीएसए के उपाध्यक्ष उमेश सिंहदेव, डीएसए के सचिव मो0 दिलदार, किक्रेट संघ के अध्यक्ष आलोक दास, महेश्वर महतो, प्रताप स्वासी, धनजय चौधरी आदि मौजूद थे। 
उपलिब्ध्यां ही खिलाडियों की पहचान है- गौरव
खरसावां थाना गौरव कुमार ने कहा कि उपलिब्ध्यां ही खिलाडियों की पहचान है। कडी मेहनत, बेहतर प्रयास ही खिलाडियों को पहचान दिला सकती है। और भविष्य को उज्जल बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि खेल से हमें जुड़ना चाहिए। खेल से जुड़े लोग बुरे संगत से दूर रखता है। साथ ही खिलाडियों में अनुशासन, एक-दूसरे को सहयोग करने की भावना जागती है। नेतृत्व क्षमता विकसीत होता है।
क्रिकेट लीग का आयोजन करना उल्लेखनीय है-दिलदार
जिला स्पोटर्स एसोसिएशन के सचिव मो0 दिलदार ने कहा कि खरसावां में क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन करना उल्लेखनीय है। दो माह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन करना इतिहास है। इसके पहले खरसावां में कभी भी क्रिकेट लीग का आयोजन नही हुआ है। उन्होने कहा कि क्रिकेट लीग का आयोजन का उदेश्य खिलाडियों को प्रशिक्षित करना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाडियों को लम्बे समय तक अपनी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है। उनके प्रतिभाओ का निखारने का अवसर दिया है। ताकि खिलाडियों को उनकी प्रतिभा के माध्यम से तराशा जा सके।

Bahragoda: वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

 बहरागोड़ाः के दोपहर को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सोमवार
को दोपहर मे एन एच 49 पर कमल होटल के नजदीक कंटेनर की चपेट में आने से डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत मालबांधी गांव निवासी चिरंजीत जेना (29) नामक युवक मौत हो गई. सूत्र से मिली जानकारी कंटेनर( एन एल 01ए ए 4784 ) बहरागोड़ा से ओड़िसा की ओर जा रहा था.
 वहीं जाने के क्रम में कमल होटल के समीप आगे चल रहे मोटरसाइकिल सवार को पीछे धक्का मारने से युवक रोड के किनारे जा गिरा था और बुरी तरह से घायल हो गया. 
जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से निजी वाहन द्वारा बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.मृतक का पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर सूचना पाकर पुलिस एवं आसपास गांव के लोग सीएचसी पहुंचे. जानकारी के अनुसार चिरंजीत जेना अपने बाइक पर घर की ओर जा रहा था.