Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

OMG! जंगल में इतना लंबा अजगर, हैरानी, रोमांच की नई लहर




 उत्तराखंड के रामनगर के घने जंगलों में आज एक नजारा हर किसी को दंग कर गया। एक विशाल अजगर पूरे 25 फीट लंबा और 170 किलो वजनी। जब स्थानीय लोगों की नजर इस अजगर पर पड़ी, तो पहले तो डर की लहर दौड़ गई, लेकिन फिर यह वहां के हर जुबां पर छा गई। वन विभाग की टीम को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। विशेषज्ञों की कड़ी मशक्कत के बाद इस विशाल अजगर को सही-सलामत पकड़ा गया। बिना किसी नुकसान के इस अजगर को वापस जंगल में छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में बेखौफ जी सके। इस अद्भुत घटना के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।

Today, a sight in the dense forests of Ramnagar in Uttarakhand stunned everyone. A huge python 25 feet long and weighing 170 kg. When the local people saw this python, at first a wave of fear ran through them, but then it became the talk of the town. As soon as the forest department team got the information, they immediately reached the spot. After a lot of hard work by the experts, this huge python was caught safely. This python was released back into the forest without any harm, so that it could live fearlessly in its natural habitat. After this amazing incident, people started talking about different thing...

*राम मंदिर में टूटे दान के रिकॉर्ड! 7,00 करोड़ की सालाना आय के साथ टॉप थ्री में शामिल*

अयोध्या :अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बाद यहां पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. देश विदेश से हर रोज बड़ी संख्या में भक्त रामनगरी अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं.
धीरे- धीरे ये यह श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए फेवरिटे डेस्टिनेशन बनकर उभरी है. 
श्रद्धालुओं के रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बनाने के साथ राम मंदिर की आय में भी तेजी से इजाफा हुआ है. वर्तमान में यह देश के तीसरी सबसे अधिक आय अर्जित करने वाले मंदिरों में से एक है. बीते साल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, इसके बाद बीते एक सालों में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या दर्शन पूजन के लिए पहुंच चुके हैं.

राम मंदिर में टूटे दान के रिकॉर्ड
इस दौरान मंदिर सालाना आय भी 7 सौ करोड़ रुपये को पार कर चुकी है. राम मंदिर ने सालाना आय के मामले में स्वर्ण मंदिर (अमृतसर), वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू कश्मीर) और शिरडी साई मंदिर (शिरडी महाराष्ट्र) को पीछे छोड़ दिया है. यह आंकड़े बीते साल जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक के हैं. रामनगरी दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं की वजह से दान के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं.
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ दान का रिकॉर्ड भी टूट रहा है. महाकुंभ में स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु रामनगरी पहुंच रहे हैं. राम मंदिर में रोजाना करीब चार लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं, जिससे दान में भारी वृद्धि देखी जा रही है. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार,दस काउंटरों पर प्रतिदिन 10 लाख रुपये से अधिक चढ़ावा आ रहा है. 
रामलला के समक्ष रखी दानपात्रियों में भी बड़ी धनराशि जमा हो रही है. अनुमान के मुताबिक, बीते माह से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने से राम मंदिर में दर्शन करने वालों की संख्या बढ़ गई है. यही वजह है कि बीते एक महीने में 15 करोड़ रुपये से अधिक का दान एकत्र हो चुका है. श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ दान में और वृद्धि की संभावना है.
सबसे अधिक आय वाले मंदिर
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, आंध्रप्रदेश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर की सालाना आय 15 सौ करोड़ से 1650 करोड़ है. केरल स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर की सालाना 750 करोड़ से 800 करोड़ रुपये है. इसी तरह स्वर्ण मंदिर (पंजाब) की 650 करोड़, वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू कश्मीर) की 600 करोड़, शिरडी साईं मंदिर (मंदिर) की 500 करोड़ रुपये सालाना आय है.
इसी तरह जगन्नाथ मंदिर (उड़ीसा) की सालाना आय भी 400 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके बाद केंद्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर की 200 से 250 करोड़ जबकि गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर की 150 से 200 करोड़ रुपये सालाना आय है. 
श्रद्धालुओं का आगमन घटा
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. महाकुंभ स्नान से लौटने का सिलसिला जारी है, लेकिन रविवार को रामनगरी में अपेक्षाकृत कम भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं ने बिना अधिक प्रतीक्षा के रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. प्रशासन ने पहले की तरह ही व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाए रखा है. 
हालांकि बीते कुछ दिनों से भीड़ इतनी अधिक थी कि मंदिर रात 12 बजे तक खुला रहता था, लेकिन शनिवार को यह समय रात 11 बजे तक सीमित रहा. रविवार को भीड़ और कम रही, जिससे करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने आसानी से दर्शन पूजन किए और मंदिर परिसर में शांति बनी 

Ayodhya: After the Pran Pratishtha of Ramlala in the Ram temple of Ayodhya, there is a gathering of tourists and devotees here. Every day a large number of devotees from the country and abroad reach Ramnagari Ayodhya for darshan worship.
Gradually it has emerged as a favorite destination for devotees and tourists.

With the devotees making new records every day, the income of Ram temple has also increased rapidly. Currently it is one of the third highest income earning temples in the country. Last year on 22 January 2024, the Pran Pratishtha of Ramlala was done in Ram temple, after which in the last one year more than 13 crore devotees and tourists have reached Ayodhya for darshan worship.

Records of donations broken in Ram temple*
During this time the annual income of the temple has also crossed Rs 700 crore. Ram Mandir has surpassed Golden Temple (Amritsar), Vaishno Devi Temple (Jammu Kashmir) and Shirdi Sai Temple (Shirdi Maharashtra) in terms of annual income. These figures are from January 2024 to January 2025 last year. All records of donations are being broken due to the devotees arriving for Ramnagari Darshan Poojan.

With the huge crowd of devotees in Ayodhya, the record of donations is also being broken. After bathing in Mahakumbh, lakhs of devotees are reaching Ramnagari. About four lakh devotees are visiting Ram Mandir daily, due to which a huge increase in donations is being seen. According to the temple trust, more than Rs 10 lakh is being offered daily at ten counters.

A large amount of money is also being deposited in the donation boxes kept in front of Ramlala. According to estimates, the number of people visiting Ram Mandir has increased since the start of Mahakumbh in Prayagraj last month. This is the reason that donations of more than Rs 15 crore have been collected in the last one month. With the increase in the number of devotees, there is a possibility of further increase in donations.
Temples with the highest income*

According to the news published in the media, the annual income of Tirupati Venkateshwara temple in Andhra Pradesh is 1500 crores to 1650 crores. The annual income of Padmanabhaswamy temple in Kerala is 750 crores to 800 crores. Similarly, the annual income of Golden Temple (Punjab) is 650 crores, Vaishno Devi temple (Jammu Kashmir) is 600 crores, Shirdi Sai Mandir (temple) is 500 crores.
Similarly, the annual income of Jagannath temple (Orissa) is also more than 400 crores. After this, Akshardham temple in the central capital Delhi has an annual income of 200 to 250 crores while Somnath temple in Gujarat has an annual income of 150 to 200 crores.
Arrival of devotees reduced
The pressure of the crowd of devotees in Ayodhya is now gradually decreasing. The process of returning from Maha Kumbh bath is continuing, but relatively less crowd was seen in Ramnagari on Sunday. Devotees visited Ramlala and Hanumangarhi without much wait. The administration has kept the arrangements effective as before.
Although for the past few days the crowd was so much that the temple used to remain open till 12 midnight, but on Saturday this time was limited to 11 pm. On Sunday the crowd was even less, due to which about three lakh devotees easily visited and worshipped and peace prevailed in the temple premises.

अभी - अभी : महाकुंभ में वीकेंड खत्म होने के बाद भी उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, सुबह से 40 लाख ने किया स्नान

प्रयागराज :महाकुंभ में वीकेंड खत्म होने के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि सोमवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.
यही वजह है कि सोमवार को दिन शुरू होते ही 40 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं.
*बीते दो दिनों से 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर रहे हैं स्नान
बीते दो दिनों से संगम में 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में शनिवार और रविवार को लगा नो व्हीकल जोन का आदेश बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अब मंगलवार तक मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन लागू रहेगा.
28 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद
प्रयागराज में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सबसे ज्यादा लोग ट्रेन से यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में भीड़ को देखते हुए और सुरक्षा के चलते प्रयागराज के संगम स्टेशन (दारागंज) को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. 
27 फरवरी तक बढ़ाई गई अधिकारियों की ड्यूटी*
प्रयागराज में माघ मेले और अमृत स्नान के लिए उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अधिकारियों की तैनाती की अवधि 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे कानून व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुचारू बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है.
स्थानीय लोग श्रद्धालुओं को बिस्किट और पानी बांटकर कर रहे सेवा
उधर, प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में लोग संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. कई श्रद्धालु भूख और प्यास से परेशान हो रहे हैं. कई लोग दूर-दराज से आकर यहां आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. स्नान के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों को भी लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है. ऐसे में समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने उनकी सहायता के लिए भोजन और पानी की सेवा शुरू की है.
Prayagraj: Crowd of devotees is not decreasing even after the weekend is over in Maha Kumbh. The situation is such that on Monday also a large number of devotees are reaching Sangam to take holy dip.
This is the reason that as oon as the day started on Monday, 40 lakh devotees have already taken dip.
More than 1 crore devotees are taking bath since last two days
More than 1 crore devotees are taking bath in Sangam since last two days. In view of the increasing crowd, the order of no vehicle zone imposed on Saturday and Sunday in the fair area has been extended. In such a situation, no vehicle zone will remain in force in the fair area till Tuesday.
Sangam station closed till 28 February
Crowd of devotees is gathering every day in Prayagraj. Most of the people are reaching here by train. In such a situation, in view of the crowd and for security reasons, Prayagraj's Sangam station (Daraganj) has been closed till February 28.
Officers' duty extended till February 27
In view of the huge crowd gathering for Magh Mela and Amrit Snan in Prayagraj, the administration has extended the deployment period of officers till February 27. The number of devotees bathing in Sangam is continuously increasing, due to which this decision has been taken to maintain law and order and smooth traffic management.
Local people are serving the devotees by distributing biscuits and water
On the other hand, lakhs of people are reaching Sangam for bathing every day in Prayagraj Mahakumbh. Many devotees are getting troubled by hunger and thirst. Many people are coming from far and wide to take a dip of faith here. The passengers returning after bathing are also having to cover long distances on foot. In such a situation, social workers and local citizens have started the service of food and water to help them.

*आज और कल नहीं चलेगा इंटरनेट…*

 बिहार के जमुई में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बैन की गई है। आज यानी सोमवार और कल यानी मंगलवार के लिए इंटरनेट बंद किया गया है। दरअसल जमुई के झाझा प्रखंड क्षेत्र के बालियाडीह गांव में बीती शाम दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई। घटना के दौरान पथराव भी किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये गांव में भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी है। वहीं जिले के DM-SP मौके पर कैंप कर रहे हैं। पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। कई लोगों पर FIR की गई है। तनाव को देखते हुये इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है।

Internet service has been banned for two days in Jamui, Bihar. Internet has been shut down for today i.e. Monday and tomorrow i.e. Tuesday. Actually, a communal clash broke out between two communities in Baliyadih village of Jhajha block area of ​​Jamui last evening. Stone pelting also took place during the incident. In view of the sensitivity of the matter, a large number of police forces have been deployed in the village. The DM-SP of the district are camping on the spot. The entire area has been turned into a cantonment. FIR has been lodged against many people. In view of the tension, a decision has been taken to shut down the internet.

बारात में हर्ष फा’यरिंग, गो’ली मासूम के सिर के आर-पार



 बारात में हुई हर्ष फायरिंग के बाद तहलका मच गया। दूल्हे के दोस्त ने बग्घी पर खड़े होकर हर्ष फायरिंग की। तभी गोली छत से बारात देख रहे मासूम सिर में आ लगी। गोली गर्दन से सिर के आर-पार हो गई। लहूलुहान बच्चे को देख घरवालों की चीख निकल पड़ी। आनन-फानन में ढाई साल के मासूम अंश को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। दिल दहला देने वाली यह घटना बीती रात नोएडा के सेक्टर-41 में हुई।


जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-49 में बलबीर सिंह के यहां गुरुग्राम से बारात आई थी। अगाहपुर में बारात रोकी गई थी। दूल्हा अपने दोस्तों के साथ बग्घी पर बैठा हुआ था। बाराती नाच-गाना कर रहे थे। वहीं पास के मकान में विकास का परिवार बारात देख रहा था। मासूम अंश भी छज्जे पर ही खड़ा था। तभी दूल्हे के दोस्त हैप्पी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवा में गोली चलाई। यही गोली अंश को जा लगी। मौके पर चीख-पुकार मच गई। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं संदेही गुनहगार की पहचान कर ली गई है। पुलिस फरार हैप्पी की खोज में जुटी है। घटना के बाद से बच्चे का परिवार सदमे में है।

There was a commotion after the celebratory firing in the wedding procession. The groom's friend did celebratory firing while standing on the carriage. Then the bullet hit the head of the innocent child who was watching the procession from the roof. The bullet passed through the neck and the head. Seeing the bleeding child, the family members screamed. In a hurry, the two and a half year old innocent Ansh was taken to the hospital. Where he died. This heart-wrenching incident happened last night in Sector-41 of Noida.

According to the information, the wedding procession had come from Gurugram to Balbir Singh's house in Sector-49 of Noida. The wedding procession was stopped in Agahpur. The groom was sitting on the carriage with his friends. The wedding guests were dancing and singing. Vikas's family was watching the procession in the nearby house. Innocent Ansh was also standing on the balcony. Then the groom's friend Happy fired a bullet in the air from his licensed revolver. This bullet hit Ansh. There was a lot of shouting and screaming on the spot. Police reached the spot after getting the news and started investigation. The suspected culprit has been identified. Police is searching for the absconding Happy. The child's family is in shock after the incident 

*अब बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट करना आसान…


कभी-कभी नेटवर्क की समस्या की वजह से UPI पेमेंट (UPI Payment) करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। इसे करने का तरीका बहुत ही आसान है, आइये जानें कैसे:


बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने का तरीका (UPI Payment)
सबसे पहले अपने मोबाइल में *99# डायल करें।
इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करना होगा।
मेनू पर “Send Money” का ऑप्शन पर क्लिक करें।
पेमेंट करने के लिए आपको UPI ID, मोबाइल नंबर, या बैंक अकाउंट नंबर का विकल्प मिलेगा।
इसके बाद आपको रिसीवर की डिटेल्स और पेमेंट अमाउंट दर्ज करना होगा।
अंत में, अपना UPI PIN डालकर पेमेंट कंफर्म कर सकते हैं।
ये बैंक सपोर्ट करते हैं

यह सुविधा भारत के सभी प्रमुख बैंकों के लिए उपलब्ध है। SBI, HDFC, ICICI, AXIS जैसे प्रमुख बैंक इस ऑफलाइन UPI पेमेंट सुविधा को सपोर्ट करते हैं।

ऑफलाइन UPI पेमेंट के लिये लिमिट
फिलहाल, ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट के लिए 5000 रुपये तक की लिमिट रखी गई है। पेमेंट करते समय यह तय करें कि आप अपना UPI PIN किसी को भी नहीं बतायें और केवल आधिकारिक *USSD CODE 99# का ही इस्तेमाल करें। वहीं, ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।

Sometimes it becomes difficult to make UPI payment due to network problem, but now you can make UPI payment even without internet. The way to do it is very easy, let's know how:

How to make UPI payment without internet (UPI Payment)

First of all dial *99# in your mobile.

After this you have to select your preferred language.

Click on the option of "Send Money" on the menu.
To make payment, you will get the option of UPI ID, mobile number, or bank account number.

After this you have to enter the details of the receiver and the payment amount.

Finally, you can confirm the payment by entering your UPI PIN.

These banks support

This facility is available for all major banks of India. Major banks like SBI, HDFC, ICICI, AXIS support this offline UPI payment facility.
Limit for offline UPI payments
Currently, the limit for offline UPI payments is up to Rs 5000. While making payments, make sure that you do not share your UPI PIN with anyone and only use the official *USSD CODE 99#. Also, keep in mind that your mobile number must be linked to your bank account.