Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 9 फ़रवरी 2025

विशुन साव ब्लाइंड मर्डर केस मामले का खुलासा : चतरा पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 3 हत्यारे को किया गिरफ्तार |

बड़ी खबर चतरा से है जहां पुलिस ने टंडवा थाना क्षेत्र के लेम्बुआ गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ़ विशुन साव ब्लाइंड मर्डर केस मामले में मास्टरमाइंड समेत 3 अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त टांगी,दो नकली बंदूक समेत अन्य सामान बरामद किया.
मामले में जिले के एसपी विकास पांडे के नेतृत्व में गठित एसआईटी की स्पेशल टीम ने घटना के एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड के मास्टरमाइंड सहित तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार विशुन के गांव के ही रोहित साव ने हत्या की पूरी साजिश रची थी.
पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस मामले का खुलासा करते हुए न सिर्फ हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड रोहित साव को गिरफ्तार किया बल्कि उसके दो अन्य सहयोगियों राजू पासवान और दीपक कुमार उर्फ छोटू को भी पकड़ा है. राजू पासवान और दीपक उर्फ छोटू सदर थाना क्षेत्र के बधार गांव के रहने वाले हैं. मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी विकास पांडे ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में ही विशुन साव की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार हत्याकांड का मास्टरमाइंड लेम्बुआ गांव निवासी रोहित साव है. जिसने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को फिलहाल पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया है.
दरअसल विशुन की हत्या का मास्टरमाइंड रोहित साव ने हत्याकांड की पूरी साजिश रची थी. रोहित पिछले दो-तीन सालों से रांची में रहकर ऑटो चलाता है. पुलिस के पूछताछ के दौरान रोहित ने हत्याकांड की पूरी कहानी बताई है. रोहित के अनुसार उसका एक भाई बिहारी साव बलात्कार के मामले में जेल में बंद हैं. जिस पर रोहित का मानना था कि विशुन साव ने ही उसके भाई को ग़लत तरीके से फंसाकर जेल भिजवाया है. साथ ही जंगल से लकड़ी काटने के मामले में विशुन साव के द्वारा रोहित को भी परेशान किया गया था. जिससे आहत होकर रोहित ने विशुन साव की हत्या की पूरी साजिश रची.
विशुन की हत्या से एक सप्ताह पूर्व हत्या का मास्टरमाइंड रोहित रांची से अपने घर आया था. जिसके बाद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विशुन की हत्या की साजिश रची. फिर विशुन साव के जंगल आने-जाने का रेकी किया. इसी बीच2फरवरी को जैसे ही विशुन साव अपनी मां के साथ मवेशियों को छोड़ने जंगल की ओर निकला. इसी बीच रोहित ने अपने सहयोगियों के साथ उग्रवादियों का वेश बनाकर एवं नकली पिस्टल का धौंस दिखाकर पहले मां को पेड़ से बांध दिया फिर विशुन साव को अपहरण कर जंगल के पहाड़ियों के बीच ले गये जहां टांगी से काटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.
बहरहाल पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल तीनों हथियारों को गिरफ्तार करने के साथ हत्या की घटना में प्रयुक्त टांगी,दो नकली बंदूक व उग्रवादी का रूप धारण करने में प्रयुक्त कैमफ्लेज पैजामा,काला गमछा के अलावे दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

जम्मू-कश्मीर : सीमा पर भारतीय सेना ने मार गिराए 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी इलाके में नियंत्रण रेखा पर 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। इनमें अल-बदर के आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल थे। जानकारी के अनुसार, यह घुसपैठिए भारतीय चौकी पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। इन पाकिस्तानी घुसपैठियों को 4-5 फरवरी के दौरान मार गिराया गया है। इन घुसपैठियों में अधिकतर का संबंध पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम से था। इस बार सर्दियों में कम बर्फबारी हुई है, जिससे आतंकियों के आने-जाने वाले पहाड़ी रास्ते खुले हुए हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा बलों और भारतीय सेना ने एलओसी और जम्मू-कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आसपास बारूदी सुरंगें बिछाई हैं। इसके अलावा रात में देखने वाले उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और सैनिकों की सतर्कता जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ रोकने की व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आमतौर पर एलओसी के नजदीकी क्षेत्र को ‘नो मैन्स लैंड’ कहा जाता है, जिसका मतलब है कि कोई भी इस जमीन पर नहीं आ सकता।
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। उन्होंने सुरक्षा बलों को ‘शून्य घुसपैठ’ और आतंकियों के प्रति ‘पूर्ण सख्ती’ बरतने के निर्देश दिए थे। यह बैठक उस घटना के बाद हुई, जिसमें कुलगाम जिले में आतंकियों ने पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे की हत्या कर दी। इस हमले में उनकी पत्नी और बेटी भी घायल हो गई थीं। इस हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार पर प्रदेश में हालात सामान्य होने के दावे को लेकर सवाल उठाए।
भारत की आतंकियों के खिलाफ पिछली पांच बड़ी स्ट्राइक
18 सितंबर 2016 की सुबह 4 आतंकी इंडियन आर्मी की ड्रैस में छडउ पार करके कश्मीर में दाखिल हुए थे। उन लोगों ने उरी इलाके में भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला किया था। 3 मिनट में 15 से ज्यादा ग्रेनेड कैंप पर फेंके थे। हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए थे। कई घायल भी हुए थे। सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग में चारों आतंकी मारे गए थे। सुरक्षा एजेंसियों की जांच सामने आया था कि आतंकी पीओके से आए थे और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। पाकिस्तान की सेना इन्हें पूरा सपोर्ट देती है।
29 सितंबर 2016 को भारत के डीजीएमओ यानी डायरेक्टर जनरल मिलिट्री आॅपरेशन के लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था- भारत ने सीमा पार आतंकियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक की है।

14 फरवरी 2019, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 78 जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 40 जवान शहीद हुए। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करके पाकिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके खैबर पख्तूनख्वाह के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्पों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसे आॅपरेशन बंदर नाम दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सेना के मिराज विमानों ने 150-200 आतंकियों को ढेर किया था। मरने वालों में जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के साले समेत तकरीबन एक दर्जन बड़े आतंकी शामिल थे।

अफीम की खेती पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को किया नष्ट |

पुलिस ने 70 एकड़ में लगी पोस्ते की खेती को 20 ट्रैक्टरों से रौंद डाला. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई. रविवार की सुबह जब पुलिस की टीम गांव पहुंची तो पोस्ते की खेती करनेवाले गांव छोड़कर भाग निकले.
आपको बता दें कि हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में भारी मात्रा में पोस्ते की खेती हो रही है. इसकी शिकायत मिलने के बाद एसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार की सुबह जिले के कई थाना प्रभारियों की टोली अलग- अलग टीम बनाकर चौपारण पहुंची.यहां से दुरागड़ा, मुंडिया, मोरनियां एवं पत्थलगड़वा गांव में टीम पहुंची तो उसे हर ओर पोस्ते की फसल लहलहाती हुई दिखी. इसके बाद पुलिस 20 ट्रैक्टर लेकर उक्त जंगल पहुंची थी. यहां करीबन 70 एकड़ वन भूमि और निजी जमीन पर लहलहा रही पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया गया. पुलिस को देखकर जमीन मालिक और मजदूर भाग खड़े हुए.*Police took a big action against opium cultivation, destroyed 70 acres of poppy crop.
The police crushed 70 acres of poppy cultivation with 20 tractors. This created chaos in the area. When the police team reached the village on Sunday morning, the poppy cultivators fled from the village. Let us tell you that poppy is being cultivated in large quantities in the Chauparan block of Hazaribagh district.
After receiving the complaint, on the instructions of SP Arvind Kumar Singh, a team of several station in-charges of the district reached Chauparan on Sunday morning by forming different teams. From here, when the team reached Duragda, Mundiya, Moraniya and Pathalgarwa villages, they saw poppy crops growing everywhere. After this, the police reached the said forest with 20 tractors.Here, poppy cultivation on about 70 acres of forest land and private land was destroyed. Seeing the police, the land owners and labourers ran away. 

लापरवाही की आ’ग में ज’ली लाखों रुपये की दवायें, प्लांट भी बना शोपीस |

राजधानी रांची से सटे ओरमांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपये की दवा और गोलियां लापरवाही की आग में जलकर राख हो गई। जलती राख लापरवाही और बदइंतजामी की कहानी बयां कर गई। ओरमांझी प्रखंड के पिस्का टुडें स्थित इस अस्पताल में मरीजों के भले के लिये सरकार द्वारा लाखों रुपये की दवा भेजी गई थी, पर समय रहते इनका इस्तेमाल नहीं होने के चलते सभी दवायें एक्सपायर हो गई। दुखद पहलू यह है कि ये दवायें जरूरतमंद तक नहीं पहुंच अस्पताल परिसर में ही जलाकर राख कर दी गई। मतलब मरीजों को तो दवायें नहीं मिलती और दवायें धुएं में उड़ जाती है। इस बारे में जब स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दवाओं का जलाना नहीं चाहिये था, इसपर जांच की जायेगी। इस जवाब को भी समझा जा सकता है।
इसी तरह महामारी कोरोना काल में इस अस्पताल में करोड़ों रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया था, अब यह प्लांट शोपीस बनकर रह गया है। इसे चलाने के लिये कोई ऑपरेटर तक नहीं है। आज की तारीख में हालत जस की तस है। कभी लाखों रुपये खर्च कर अस्पताल परिसर में शौचालय बनाये गये थे, वो शौचालय अपने हाल पर रो रहा है। शौचालय की हालत देख यह कहा जा सकता है कि साफ-सफाई केवल कागजों पर होती है। सबसे हैरत की बात यह है कि खराब पड़े शौचालय के बगल में ही लाखों रुपये खर्च कर फिर से नये शौचालय बना दिये गये। कहते हैं अस्पताल वो जगह होती है, जहां जिंदगियां बचती है, मगर यहां का हाल ही निराला है।

अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा की जीत |

अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभान पासवान ने सपा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दी है। पासवान ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से उन्हें हराया। जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ढोल-नगाड़ों के बीच जश्न मनाया और अपनी खुशी का इजहार किया। BJP नेताओं ने इसे PM नरेंद्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत बताया है।
BJP wins in Milkipur of Ayodhya 
In the Milkipur by-election of Ayodhya, BJP's Chandrabhan Paswan has defeated SP candidate Ajit Prasad.
Paswan defeated him by more than 60 thousand votes. After the victory, BJP workers celebrated with drums and expressed their happiness. BJP leaders have called it a victory of the policies of PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath.

अमित शाह बोले, बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता |

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्लीवासियों ने यह साबित कर दिया है कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपने वोट के माध्यम से गंदी यमुना, दूषित पेयजल, जर्जर सड़कों, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों के खिलाफ अपना स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को एक आदर्श राजधानी बनाया जायेगा, जहां महिलाओं का सम्मान, अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों का स्वाभिमान और स्वरोजगार के लिए अपार संभावनायें पर जोर दी जायेगी।
Amit Shah said, people cannot be mislead by repeated false promises
Union Home Minister Amit Shah said that Delhiites have proved that the public cannot be mislead by repeated false promises. He said that through their votes, the voters have given a clear message against dirty Yamuna, contaminated drinking water, dilapidated roads, overflowing sewers and open liquor shops in every street. He said that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, Delhi will be made an ideal capital, where respect for women, self-respect of those living in unauthorized colonies and immense possibilities for self-employment will be emphasized.

राजधानी रांची में बर्ड फ्लू |

राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद झारखंड में तहलका मचा हुआ है। रांची में पशुपालन विभाग की ओर से पोल्ट्री फार्म का सर्वे तेज कर दिया गया है। बिरसा वेटनेरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म के मुर्गों के जांच किये गये नमूनों में एच5एन1 एवीएन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है। पुष्टि के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा है। उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार बीते 6 फरवरी को भोपाल के ICAR-एनआएसएडीईएच में बिरसा वेटनेरी कॉलेज के पोल्ट्री फार्म के मुर्गों के जांच किये गये नमूनों में एच5एन1 एवीएन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है। इसके बाद केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी | 
Bird flu in the capital Ranchi
There is panic in Jharkhand after the confirmation of bird flu in the capital Ranchi. The survey of poultry farms has been intensified by the Animal Husbandry Department in Ranchi. H5N1 AVN Influenza has been confirmed in the samples of chickens tested at the poultry farm of Birsa Veterinary College. After the confirmation, the district administration has become alert and has asked all the departments to remain alert. According to the available documents, H5N1 AVN Influenza has been confirmed in the samples of chickens tested at the poultry farm of Birsa Veterinary College at ICAR-NASADEH, Bhopal on February 6. After this, the Central Fisheries, Animal Husbandry and Dairy. 



दिल्ली के अगले CM हो सकते हैं ये |

 दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के राजनीतिक कद में जर्बदस्त इजाफा हुआ है। दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद CM पद को लेकर खूब चर्चा तेज हो गई है। CM पद के रेस में प्रवेश वर्मा का नाम पहले पायदान पर है। चर्चा यह भी होने लगी है कि प्रवेश शर्मा को CM बनाकर भाजपा हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी के जाट वोट बैंक को साध सकती है। वैसे राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि भाजपा के फैसले हमेशा चौंकाने वाले होते हैं। अंतिम समय में कोई और नाम भी उभरकर सामने आ सकता है। अब देखना होगा कि BJP नेतृत्व CM पद के लिये किस चेहरे पर दांव लगाता है।

This person can be the next CM of Delhi.
The political stature of Pravesh Verma, who defeated Aam Aadmi Party convenor and former CM Arvind Kejriwal in the Delhi Assembly elections, has increased tremendously. After BJP's victory in Delhi, there has been a lot of discussion about the CM post. Pravesh Verma's name is on the first position in the race for the CM post. There is also a discussion that by making Pravesh Sharma the CM, BJP can woo the Jat vote bank of Haryana, Rajasthan and Western UP. However, political experts say that BJP's decisions are always surprising. At the last moment, some other name may also emerge. Now it has to be seen on which face the BJP leadership bets for the CM post.