Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

क्या सच मे बंद हो जायेगी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पिरिट कंपनी

 पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कुमारपुर इलाके मे स्थित डियाजियो की सहायक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड इन दिनों काफी चर्चे मे है, चर्चे मे इस लिये की इस कंपनी मे पिछले सात महीनों से प्रोडक्सन बंद हो गया है, यहाँ तक की कंपनी ने अपने फैक्ट्री परिसर मे बने तमाम मजदूरों के आवास भी खाली करवा लिये हैं और उन आवसों को तुड़वाकर जमीन को पूरी तरह समतल कर दिया है, यहीं नही कंपनी ने फैक्ट्री मे रखे तमाम कल पुर्जे, मसीने, विभिन्न ब्रांड के शराब की बोतलें, बोतलों के ढक्कन, शराब के अलग -अलग लेबल सहित कई अन्य चीजों को भी लेकर चली गई है, यूँ कहें तो विभिन्न ब्रांड के शराब बनाने वाली इस विश्व स्तरीय शराब की फैक्ट्री मे एक शराब के बोतल का टुकड़ा तक नही बचा जिस टुकड़े को देख इस फैक्ट्री मे काम करने वाले मजदूर खुद के अंदर यह आस जगा सकें की यह फैक्ट्री कभी बंद नही होगी एक न एक दिन अपने बुरे हालातों से लड़कर जरूर खुलेगी,
हम बताते चलें की 1826 मे बने इस फैक्ट्री मे अभी फिलहाल 145 परमानेंट मजदूर हैं जबकि 110 मजदूर केजुअल यानि की प्राइवेट तौर पर कार्य कर रहे हैं, ऐसे मे फैक्ट्री की जो वर्तमान स्थिति है उस स्थिति को देखते हुए कंपनी फैक्ट्री मे कार्य करने वाले तमाम मजदूरों को वेतन तो नही दे पा रही पर अपने परमानेंट मजदूरों को हर महीने वेतन जरूर दे रही है, इसी बिच फैक्ट्री खरीदने के लिये फैक्ट्री के इर्ध -गिर्द घूमने वाले ब्रोकरों को देख अब फैक्ट्री के ठेका श्रमिक ही नही बल्कि परमानेंट मजदूरों भी यह भय का माहौल छा गया है की कहीं न कहीं फैक्ट्री के मैंनेजमेंट उनको ठगने का कार्य कर रही है उनको बैठाकर उनका मासिक वेतन देकर उनको धोखे मे रखने का काम कर रही है, उनको कहीं न कहीं यह भी समझ मे आ चूका है की उनको इस लिये कंपनी पैसे दे रही है की वह कंपनी के उन 110 केजुअल मजदूरों को समझा -बुझाकर रख सकें जिनको कंपनी ने पिछले सात महीनों से वेतन बंद कर रखा है, ऐसे मे कंपनी मे कार्य करने वाले तमाम मजदूर अब एक साथ मिलकर संगठित हो चुके हैं और कंपनी बंद न हो दोबारा पहले की तरह चले उसके लिये के जोरदार आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, जिसका एक तस्वीर बुधवार को देखने को मिला कंपनी के गेट के सामने सीआईटीयू के बैनर तले कंपनी मे कार्य करने वाले स्थाई और अ-स्थाई मजदूरों ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए बजट का विरोध किया यह कहकर की ना तो राज्य और ना ही केंद्र सरकार ने उनके व उनकी कंपनी की बदहाली के बारे मे सोंचा सीआईटीयू के नेता मुकतेशवर बाउरी ने कहा की केंद्र मे स्थित मोदी और राज्य मे स्थित ममता सरकार एक ही सिक्के के दो पहलु हैं,
जब से इनकी सरकार आई है राज्य की कई फैक्ट्रीयाँ धीरे -धीरे बंद होते जा रही हैं, जिससे राज्य मे बेरोजगारी का खतरा बढ़ रहा है, उन्होने कहा की वह एक यूनियन नेता होने के अलावा इस यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी मे स्थाई मजदूर के तौर पर कार्य भी करते हैं, उन्होंने कहा जिस तरह फैक्ट्री को पूर्ण रूप से खाली करवा लिया गया, फैक्ट्री परिसर मे बने मजदूरों के आवास खाली करवा लिये गए, अ -स्थाई मजदूरों के वेतन बंद कर दीये गए उससे यह स्पष्ट है की यह फैक्ट्री बंद होने के कगार पर है, इस फैक्ट्री मे कभी भी और किसी भी समय ताला लग सकता है, इस लिये वह केंद्र और राज्य सरकार से यह मांग करते हैं की वह इस फैक्ट्री को बचाए, फैक्ट्री मे कार्य करने वाले मजदूरों व उनके परिवारों को बचाए,यहीं नही फैक्ट्री की बदहाली पर अपना गहरा चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता प्रसंजीत पोइतूंडी ने कहा की एक तरह मोदी तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी करोड़ों रुपए खर्च कर विश्व स्तरीय व्यपार मेला लगवाकर विदेशी कंपनियों को देश मे निवेश करने के लिये निमंत्रण कर रहे हैं, ऐसे मे उनको देश और राज्य मे पहले से मौजूद फैक्ट्रीयों की बदहाली नही दिखाई दे रही अगर वह चाहें तो इन बदहाल कंपनियों को दोबारा खुलवाने की पहल कर सकते हैं, जिससे देश और राज्य मे रोजगार तो बढ़ेगा ही साथ मे यहाँ की जनता भी उनकी गुणगान करेगी पर वह ऐसा कुछ नही कर रहे, जिससे यह साफ है की कहीं ना कहीं केंद्र की मोदी और राज्य की ममता सरकार जनता के साथ छलावा करने का काम कर रहे हैं, वहीं यूनाइटेड स्पिरिट्स की बदहाली पर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की राज्य मे फैक्ट्रीयों का एक के बाद एक बंद होना कोई नई बात नही है, उन्होंने कहा जबतक राज्य मे मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की सरकार रहेगी तबतक राज्य मे कुछ इसी प्रकार की बदहाली बनी रहेगी, राज्य मे विकाश और उद्योग को बचाने के लिये ममता सरकार को राज्य की सत्ता हटाना ही होगा, उन्होंने कहा यह वही शराब की फैक्ट्री है जिस फैक्ट्री को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पिरिट कंपनी के रूप मे जाना और पहचाना जाता है, जिस कंपनी से बना विभिन्न प्रकार का शराब विदेशों तक जाता था, उन्होंने कहा इस फैक्ट्री मे पश्चिम बंगाल ही नही बल्कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर भी काम करते हैं वह अपने परिवार के साथ यहाँ रहते हैं, ऐसे मे फैक्ट्री की जो स्थिति है उसको देखते हुए उन्होंने यह कहा की वह फैक्ट्री मे कार्य करने वाले तमाम मजदूरों के साथ खड़े हैं और वह यह कोसिस करेंगे की यह फैक्ट्री बंद ना हो फैक्ट्री पहले की तरह दोबारा सुचारु रूप से चले और फैक्ट्री मे कार्य करने वाले मजदूर सड़क पर नही आए साथ वह भुखमरी के कगार पर ना पहुँचे, हम बताते चलें की बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने विश्व बांगला व्यपार सम्मलेन का आयोजन किया था, जिस सम्मलेन मे राज्य मे निवेश करने के लिये करीब चालीस देशों ने भाग लिया | 

गिरिडीह के नवोदय विद्यालय के छात्र का पेड़ से झूलता मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप |

गिरिडीह के नवोदय विद्यालय के छात्र का शव उसके स्कूल परिसर में स्थित एक पेड़ पर झूलता मिला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने स्कूल के प्रचार्य और शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया है,
 गिरिडीह के गांडेय में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्र का शव संदिग्ध स्थिति में पेड़ पर झूलता मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी है. जानकारी के जवाहर नवोदय विद्यालय के 11 वीं का छात्र 17 वर्षीय रामप्रसाद यादव (राजधनवार थाना क्षेत्र के बलहारा निवासी) का शव विद्यालय परिसर के अंदर निर्मित छात्रावास के बाहर एक पेड़ में फांसी के फंदे से झूलता मिला.
गिरिडीह की खबरें यहां पढ़ें

स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों पर लगा हत्या का आरोप
गुरुवार की सुबह जब छात्रों की नजर मृत छात्र पर पड़ी तो हो हल्ला करना शुरू कर दिया. इसके बाद गांडेय थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और शव को नीचे उतारा. इधर छात्रों और परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य समेत शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, बीडीओ निसात अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक, इंस्पेक्टर मो.कमाल खान भी पहुंचे और जानकारी ली. इधर सामाजिक और राजनीतिक पेंच के बीच करीब 8 घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का सस्पेंस समाप्त, तय समय पर होगी परीक्षा!

 जैक को नया अध्यक्ष मिल गया है. अब मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तय समय पर होगी. राज्य सरकार ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रांची के सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य डॉ नटवा हांसदा को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का अध्यक्ष बनाया है. इस नियुक्ति के साथ ही मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर जारी सस्पेंस भी समाप्त हो गया है.
मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी
जैक से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में तय समय पर मैट्रिक-इंटर की परीक्षा होगी. 11 फरवरी से 3 मार्च तक राज्य में मैट्रिक इंटर की परीक्षा होनी हैं, जिसमें 7 लाख 83 हजार 711 विद्यार्थी शामिल होंगे. जैक ने इन परीक्षार्थियों के लिए राज्य में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
फैक्ट फाइल
– झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के नए अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा होंगे.
– मैट्रिक और इंटर परीक्षा पर सस्पेंस समाप्त
– 11 फरवरी से 3 मार्च तक राज्य में मैट्रिक इंटर की परीक्षा होनी है
– 7 लाख 83 हजार 711 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
– राज्य में परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 2100 परीक्षा केंद्र.

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत |

एनएच 23 रामगढ़-बोकारो मार्ग के मुरूबंदा के समीप गुरुवार को हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोला निवासी 40 वर्षीय पवन कुमार और 45 वर्षीय सिकंदर मुंडा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पवन एवं सिकंदर बाइक (जेएच 02एन-2916) से रामगढ़ से गोला की ओर जा रहे थे. इस बीच विपरीत दिशा से तेज गति से जा रही हाइवा ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया और दोनों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया.
इससे घटना स्थल पर ही दोनों लोगों की मौत हो गयी. घटना इतना दर्दनाक था कि दोनों का सिर धड़ से अलग हो गया था. घटना के बाद यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही चितरपुर सीओ दीपक मिंज, गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, रजरप्पा थाना के प्रभारी थाना प्रभारी अशोक कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे.
पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत लाभ देने के आश्वासन देने के बाद सड़क से जाम हटा. ततपश्चात पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन घटनास्थल पहुंचे. क्षत विक्षत शव को देखकर दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

इस रोज रांची पहुंचेंगी राष्ट्रपति |

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आने को लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। अबतक के प्रोग्राम के अनुसार आगामी 14 फरवरी को राष्ट्रपति स्पेशल विमान से रांची पहुंचेंगी। अपने 2 दिवसीय दौरे में वे BIT मेसरा के हीरक जयंती समारोह में हिस्सा लेंगी। वे राजभवन भी जायेंगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतेजाम किये जा रहे हैं। रूटमैप भी तैयार कर लिया गया है। जिस राह से उनका आना-जाना होगा, उस राह में कड़े पहरे रहेंगे। उन इलाकों के कई घरों की छतों पर भी पुलिस मुस्तैद रहेगी। कई जगहों पर सादे लिबास में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। उन इलाको में नोडल अधिकारियों को तैनात किया जायेगा। ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा देने की संभावना है।President will reach Ranchi on this day. 
Preparations have been started in full swing for the visit of President Draupadi Murmu to Ranchi. According to the program so far, the President will reach Ranchi on 14 February by a special plane. During her 2-day visit, she will participate in the Diamond Jubilee celebrations of BIT Mesra. She will also visit the Raj Bhavan. Tight arrangements are being made for the President's security. The route map has also been prepared. There will be tight security on the route through which she will travel. Police will also be on alert on the roofs of many houses in those areas. Police personnel will also be deployed in plain clothes at many places. Nodal officers will be deployed in those areas. There is also a possibility of banning the flying of drones.

गड्ढे भरने से लेकर ब्लैक स्पॉट तक... नितिन गडकरी ने बताया सड़क हादसों को रोकने के लिए क्या कुछ किया गया

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 13,795 ‘ब्लैक स्पॉट' (दुर्घटना संभावित स्थल) की पहचान की गई है, जिनमें से 9,525 ‘ब्लैक स्पॉट' पर अल्पकालिक सुधार के उपाय पूरे कर लिए गए हैं और 4,777 ब्लैक स्पॉट पर स्थायी सुधार किया गया है.
नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुछ स्थानों को मृत्यु और गंभीर चोटों से जुड़ी दुर्घटनाओं की एक निश्चित संख्या के आधार पर ‘ब्लैक स्पॉट' के रूप में पहचाना जाता है. मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार ने ऐसे ‘ब्लैक स्पॉट' पर तत्काल अल्पकालिक उपायों के लिए कदम उठाए हैं जैसे सड़क चिह्न, साइनेज, क्रैश बैरियर, रोड स्टड, डेलीनेटर, अनाधिकृत मध्य उद्घाटन को बंद करना, यातायात शांत करने के उपाय आदि. सड़क ज्यामिति में सुधार, जंक्शन सुधार, कैरिजवे का चौड़ीकरण, अंडरपास / ओवरपास का निर्माण आदि जैसे दीर्घकालिक उपाय भी किए गए हैं.''
Jaishankar gave his reply in Parliament on Indians being sent back from America, know what he said
Foreign Minister S Jaishankar addressed the Rajya Sabha on Thursday during the budget session regarding the NRIs sent back by America. During this, he said that this action of deportation is not new. Even before today, people who were found living illegally in any other country were sent back to their country. I want to make it clear to you that a citizen's movement from one country to another in connection with work plays an important role in the development of a particular country. We believe that it is right only if it is within the ambit of law. We never support any citizen entering another country illegally. Any citizen who has gone to any other country illegally, that country catches them and sends them back according to its law. This process is not new.

अमेरिका से भारतीयों को वापस भेजे जाने पर जयशंकर ने संसद में दिया जवाब, जानें क्या क्या बताया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका द्वारा भेजे गए प्रवासी भारतीयों को लेकर बजट सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि डिपोर्टेशन की ये कार्रवाई कोई नई नहीं है. आज से पहले भी जो लोग गैर-कानूनी तरीके से किसी भी दूसरे देश में रहते हुए पाए जाते थे, उन्हें उनके देश भेजा जाता था. मैं आपसे ये साफ कर देना चाहता हूं कि काम के सिलसिले में किसी नागरिक का एक देश से दूसरे देश में जाना किसी देश विशेष के विकास की कड़ी में अहम भूमिका निभाती है. हमारा मानना है कि अगर ये कानून के दायरे में हो, तो ही सही है. किसी नागरिक के किसी दूसरे देश में गैर-कानूनी तरीके से घुसने को हम कभी सपोर्ट नहीं करते. जो भी नागरिक गैर-कानूनी तरीके से किसी भी दूसरे देश में गए हैं, वो देश अपने कानून के हिसाब से उन्हें पकड़कर वापस भेजता है. ये प्रक्रिया कोई नई नहीं है.
Jaishankar gave his reply in Parliament on Indians being sent back from America, know what he said
Foreign Minister S Jaishankar addressed the Rajya Sabha on Thursday during the budget session regarding the NRIs sent back by America. During this, he said that this action of deportation is not new. Even before today, people who were found living illegally in any other country were sent back to their country. I want to make it clear to you that a citizen's movement from one country to another in connection with work plays an important role in the development of a particular country. We believe that it is right only if it is within the ambit of law. We never support any citizen entering another country illegally. Any citizen who has gone to any other country illegally, that country catches them and sends them back according to its law. This process is not new.

राहुल गांधी बोले- नई उर्जा प्रणाली की ओर आगे बढ़ रही दुनिया, पुरानी आर्थिक सोच में फंसा हुआ है भारत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया एक नई उर्जा प्रणाली की ओर बढ़ रही है, जहां इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरियां और उपकरण सबसे महत्वपूर्ण तकनीकें होंगी।लेकिन भारत अपनी पुरानी आर्थिक सोच में फंसा हुआ है, जो रिलायंस और अदाणी जैसी कंपनियों के एकाधिकार द्वारा नियंत्रित है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब सत्ता कुछ हाथों में केंद्रित नहीं रहती, चाहे वह व्यापार में हो या सरकार में, तो यह सब कुछ बदल देती है।
Rahul Gandhi said- The world is moving towards a new energy system, India is stuck in old economic thinkingCongress leader Rahul Gandhi said that the world is moving towards a new energy system, where electric motors, batteries and equipment will be the most important technologies. But India is stuck in its old economic thinking, which is controlled by the monopoly of companies like Reliance and Adani. The Leader of Opposition in the Lok Sabha said that when power is not concentrated in a few hands, whether it is in business or in the government, it changes everything.

ग्रामीणों ने मोटर चोरी का आरोप लगाकर युवक को लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या |

औरंगाबाद में चोरी के आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी है। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के माली टोला गांव की है। मृतक का नाम सलीम बताया गया है युवक बाहर रहता थाऔर कुछ दिन पहले गांव आया था लेकिन पानी पीने के लिए गांव के ही एक मंदिर में गया था। तभी ग्रामीणों ने मोटर चोरी का आरोप लगाकर युवक को लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है तथा मामले की जांचपड़ताल में लगी हुई है।Villagers beat a young man to death with sticks accusing him of stealing a motor
In Aurangabad, villagers beat a young man to death with sticks accusing him of theft. The incident took place in Mali Tola village of Daudnagar police station area. The name of the deceased is said to be Salim. The young man used to live outside and had come to the village a few days ago but had gone to a temple in the village to drink water. Then the villagers accused him of stealing a motor and beat him to death with sticks. After this, the family members hurriedly brought him to the local hospital for treatment. Where he died during treatment. There was chaos among the family members after the death. Here, on receiving the information of the incident, the police reached the spot, took the body in their possession and is engaged in investigating the matter.

24 घंटे में बदल जाएगा झारखंड का मौसम, अचानक 5 डिग्री तक गिरेगा तापमान; क्या है वजह

 राजधानी समेत झारखंड में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी। लेकिन, गुरुवार से इसमें कमी आने की संभावना व्यक्त की गई है। गुरुवार से अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आ सकती है।
इस दौरान राज्य में सुबह के दौरान हल्के कुहासे छाए रहेंगे। लेकिन, उसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। राज्य में दस फरवरी से फिर आंशिक बादल छाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को पिछले दिन की तुलना में मौसम गर्म रहा। राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री रहा। पिछले 24 घंटे की तुलना में रांची समेत विभिन्न जिलों के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक वृद्धि हुई है। यहां दोनों तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री रहा, जो राज्य में सबसे अधिक है। जबकि, मेदिनीनगर का अधिकतम 33.0 और देवघर का 32.3 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम में बदलाव से बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य में शुक्रवार से हवा के रूख में बदलाव हो सकता है। उत्तर की सर्द हवा का रूख झारखंड की ओर होगा। इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री और न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री की गिरावट आ सकती है। इससे मौसम में ठंड का अनुभव हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राजधानी समेत झारखंड में गुरुवार को तापमान में बदलाव आने की संभावना कम है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि हो सकती है। लेकिन, शुक्रवार से हवा के रूख में परिवर्तन के कारण तापमान में कमी आने की संभावना व्यक्त की गई है। इससे रात की ठंड में कुछ वृद्धि हो सकती है।
झारखंड के जिलों का न्यूनतम तापमान

गुमला 11.3

चतरा 11.5

धनबाद 11.4

गढ़वा 13.1

लोहरदगा 13.3

सिमडेगा 13.3

जिले न्यूनतम

मेदिनीनगर 14.1

प सिंहभूम 14.2

रांची 16.8

गढ़वा 13.1

लोहरदगा 13.3

सिमडेगा 13.

बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में राकोमसं का प्रदर्शन

बस्ताकोला क्षेत्र के कर्मियों की 13 सूत्री मांगों को लेकर आहूत ट्रांसपोर्टिंग ठप आंदोलन को लेकर राकोमसं समर्थकों ने क्षेत्रीय सचिव रवि कुमार रवि व सुकई प्रसाद के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्यालय पर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष असंगठित अनूप कुमार पांडेय व संचालन लोदना क्षेत्रीय सचिव धमेंद्र कुमार सिंह ने किया.  राकोमसं के महामंत्री ललन चौबे ने कहा कि जो मजदूर कंपनी के उत्थान में लगा है, उसे अपनी पदोन्नति, पानी, बिजली, आवास, जलावन कोयला की सुविधा के लिए भटकना पड़ता है. बीसीसीएल में कार्य कर रहे कर्मियों को उनके कार्य के मुताबिक नियमित नहीं किया जा रहा है. आउटसोर्सिंग परियोजना का धूलकण, हैवी ब्लास्टिंग, बेरोजगारी, विस्थापन का दर्द हम होने नहीं देंगे. संघ के नेताओं से कहा कि प्रबंधन से शुक्रवार को होने वाली वार्ता में अगर संघ की मांगों को देने में टालमटोल करता है, तो ट्रांसपोर्टिंग बाधित की जायेगी. राकोमसं के आरएस तिवारी, एलएन भट्टाचार्या, राजू झा, धीरज निषाद, भगवान महतो आदि ने संबोधित किया. प्रदर्शन में अमित दास, संजय कुमार, सिकंदर कुमार, कुमार अभिषेक, सत्य नारायण यादव, विनय यादव, रामनारायण चौहान, रंजय प्रसाद, रंजीत पासवान, शिव कुमार राजभर आदि थे.

चेक बाउंस के दोषी को एक साल की सजा |

 न्यायिक दंडाधिकारी मौमिता गुंइन की अदालत में चल रहे कंप्लेंट केस की सुनवाई पूरी गयी, पश्चात आरोपी उत्तम साह उर्फ डमरु को दोषी करार दिया गया तथा एक साल की सजा सुनाई गयी. साथ ही 4.70 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने का आदेश दिया.सजायाफ्ता उत्तम साह उर्फ डमरु नगर थाना के बड़ा बाजार का रहने वाला है. इसके विरुद्ध करनीबाग निवासी कृष्ण मुरारी चौधरी ने कोर्ट में मुकदमा किया था, जिसमें साढ़े चार लाख रुपये का चेक बाउंस का आराेप लगाया गया था. दर्ज मुकदमा के अनुसार, आरोपी एवं परिवादी दोनों एक दूसरे से परिचित रहने के चलते जमीन खरीदने की इच्छा परिवादी ने जतायी थी. दोषी कराने गये अभियुक्त ने परिवादी से जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये 2023 में लिया था. बाद में परिवादी को जमीन नहीं दिया और पैसे मांगने पर अभियुक्त ने उक्त राशि का चेक दिया, जो बाउंस हो गया. परिवादी ने वकालतन नोटिस अपने अधिवक्ता के माध्यम से दिया, लेकिन पैसे नहीं लौटाये, तो कोर्ट में केस किया. अदालत में परिवादी की ओर से तीन गवाही दी गयी और दोष सिद्ध करने में सफल रहा. परिवादी की ओर से अधिवक्ता कन्हैया प्रसाद राय एवं बचाव पक्ष से अधिवक्ता सुमन कुमार ने पक्ष रखा. हाइलाइट्स 4.70 लाख रुपये मुआवजा देने का दिया आदेश |