Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Wednesday, February 5, 2025

शांतनु नायडू को मिली नई जिम्मेदारी, रतन टाटा से था ये रिश्ता


रतन टाटा के साथ 2018 में शांतनु नायडू ने शुरू किया था काम

 दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के साथ साये के तरह रहने वाले उनके करीबी दोस्त शांतनु नायडू ( Shantanu Naidu ) को टाटा ग्रुप में एक नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर और स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव का प्रमुख बनाया गया है। इस पोस्ट के मिलने के बाद उन्होंने लिंकडइन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं। नायडू ने लिखा कि ” मुझे आप सबको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, हेड स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव के तौर पर नई शुरुआत कर रहा हूं। मुझे आज भी याद है जब सफेद शर्ट और नेवी पेंट्स पहने मेरे पापा टाटा मोटर्स के प्लांट से आते थे तो मैं खिड़की पर उनकी राह देखता था। जिंदगी यहां से शुरू हुई थी वहीं आ गई।
रतन टाटा के साथ 2018 में शांतनु नायडू ने शुरू किया था काम (Shantanu Naidu)
शांतनु नायडू ने साल 2018 में रतन टाटा की असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू किया था। रतन जी टाटा उन्हें हर जगह अपने साथ ले जाते थे और उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड भी कहते थे। रतन जी टाटा के निधन के समय भी शांतनु नायडू साए की तरह उनके साथ मौजूद थे।
Shantanu Naidu started working with Ratan Tata in 2018
Shantanu Naidu, a close friend of late industrialist Ratan Tata, has got a new responsibility in the Tata Group. He has been appointed as General Manager and Head of Strategic Initiative at Tata Motors, the auto company of the Tata Group. After receiving this post, he shared an emotional post on LinkedIn. Naidu wrote: I am happy to inform you all that I am making a new beginning as General Manager, Head Strategic Initiative at Tata Motors. I still remember when my father, dressed in white shirts and navy paints, came from Tata Motors plant, I used to look at his window. Life started from here and came from there.
Shantanu Naidu started working with Ratan Tata in 2018
Shantanu Naidu started working as an assistant to Ratan Tata in 2018. Ratanji Tata used to take him with him everywhere and also called him his best friend. Shantanu Naidu was present with Ratanji Tata at the time of his death.

डबल मर्डर के बाद नगड़ी में उबला जनाक्रोश…

 राजधानी रांची से सटे नगड़ी में हुये डबल मर्डर के बाद आज जनाक्रोश उबाल पर आ गया। हत्या के बाद गुस्साये ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने रोड जाम कर दिया। जिस वजह से गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई। हत्यारों को अविलंब खोज निकालने कि मांग की गई। इधर रांची के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा मामले पर नजर बनाये हुये हैं। इसके लिए SIT का गठन भी कर दिया गया है। गठित टीम अपने टास्क में लग गई है। प्रथम दृष्ट्या जमीन का लफड़ा सामने आ रहा है।
यहां याद दिला दें कि बीती शाम नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में बेखौफ बदमाशों ने बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप को सरेराह गोली मार दी। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते थे। स्कूटी सवार बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। यह दुस्साहसिक वारदात तब हुई जब ये दोनों एक विसर्जन जुलूस के पीछे-पीछे जा रहे थे। 
गोली किसने और क्यों मारी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। मारे गये मनोज की बहन ने मीडिया को बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वो भागी-भागी घर से बाहर आई, तब वो खाना खा रही थी। उसने देखा कि उसका भाई और चाचा सड़क पर गिरे थे और खून से लथपथ थे। जल्दबाजी में दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
After the double murder in Nagdi, adjacent to the capital Ranchi, public anger came to a boil today. Angry villagers and the family members of the deceased blocked the road. This led to long queues of vehicles. They demanded that the killers be found immediately. Ranchi Police Captain Chandan Kumar Sinha is monitoring the case. An SIT has also been formed for this. The team has been formed in its task. Prima facie the land is coming out.
Last evening, Budram Munda and Manoj Kachhap were shot dead by miscreants in Qatarpa village under Nagdi police station area. Both were nephews and uncles in the relationship. The scooter-borne miscreants fled after the incident. The incident took place when the two were following a immersion procession.
It is not yet clear who shot and why. Manoj's sister told the media that after hearing the sound of gunshots, she ran away from the house when she was eating. He saw his brother and uncle fall on the road and were soaked in blood. Both were rushed to hospital but could not be saved.

गाजा पर हो अमेरिका का अधिकार’, डोनाल्ड ट्रंप के बयान से मचा बवाल…

अमेरिका पहुंचे इजराइली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गाजा से फिलिस्तीनियों को विस्थापित करने के प्रस्ताव को दोहराया है. बेंजामिन नेतन्याहू ने जॉर्डन का मसला भी उठाया है. इस मअसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति का रुख स्पष्ट नजर आ रहा है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि गाजा से विस्थापित फिलिस्तीनियों को युद्ध वाले इलाकों से बाहर बसाना चाहिए.
व्हाइट हाउस में हुई नेतन्याहू-ट्रंप की बातचीत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में हुई बातचीत में गाजा क्षेत्र को विध्वंस स्थल बताया और वहां के लोगों के लिए स्थायी पुनर्वास की आवश्यकता पर जोर दिया है. ट्रंप ने ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों को गाजा वापस जाना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र अब रहने लायक नहीं रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि एक नया स्थान चुनना चाहिए, जो लोगों के लिए खुशहाल और सुरक्षित हो.
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका गाजा में नष्ट हुई इमारतों को समतल करेगा और वहां एक आर्थिक विकास कार्यक्रम शुरू करेगा, जिससे क्षेत्र के निवासियों के लिए रोजगार और आवास की असीमित संभावनाएं पैदा होंगी. ये टिप्पणियां उस समय आईं जब अमेरिकी प्रशासन ने गाजा के पुनर्निर्माण के लिए तीन से पांच साल का समय निर्धारित किया है.
इसी दौरान, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल में व्हाइट हाउस का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता के रूप में आमंत्रित करने पर आभार व्यक्त किया. नेतन्याहू ने कहा कि ट्रम्प इजराइल के लिए अब तक के सबसे अच्छे दोस्त हैं और यह उनके समर्थन का प्रतिक है, जिसके कारण इजराइल के लोग उन्हें बेहद सम्मानित करते हैं.
Israeli President Benjamin Netanyahu has reiterated his proposal to President Donald Trump to displace Palestinians from Gaza. Benjamin Netanyahu has also raised the issue of Jordan. The US President's position on this is clearly visible. He made it clear that Palestinians displaced from Gaza should be settled outside war zones.
Netanyahu-Trump talks at White House
US President Donald Trump, in his White House talks with Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu, has described Gaza as a site of destruction and stressed the need for permanent rehabilitation for its people. Trump said he did not think people should go back to Gaza because the region is no longer worth living. He suggested that a new place should be chosen, which is happy and safe for people.
Trump also said the US would level the buildings destroyed in Gaza and launch an economic development program there, creating unlimited employment and housing opportunities for residents of the region. The comments came after the US administration set three to five years to rebuild Gaza.
Meanwhile, Israeli Prime Minister Netanyahu thanked US President Trump for inviting him as the first foreign leader to visit the White House in his second term. Netanyahu said Trump is by far the best friend for Israel and is a symbol of his support, which makes him highly respected by the Israeli people.

राहुल गांधी 20 दिनों में दूसरी बार आ रहे बिहार, जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में होंगे शामिल…

 आजादी के परवाने कार्यकम में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को पटना आ रहे हैं. 5 फ़रवरी की सुबह 9.40 बजे वो पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 20 दिनों बाद दोबारा बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी दोपहर 1 बजे पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी के जयंती पर आजादी के परवाने कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस बात की जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा के सत्र के दौरान में बिहार आएंगे यह संभव नहीं लग रहा था.
जगलाल चौधरी के बारे में जानने का मौका मिलेगा
अखिलेश सिंह ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी फिर से पटना आ रहे हैं. 5 फरवरी को जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल आयोजित की गयी है जिसमें वो शामिल होंगे. जगलाल चौधरी पासी समाज से आते थे. एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर उन्होंने आजादी की लड़ाई में गांधी जी का साथ दिया था. जगलाल चौधरी आबकारी मंत्री भी थे. उन्होंने देशभर में शराबबंदी लागू किया था. जगलाल चौधरी एक बहुत बड़े सामाजिक व्यक्ति थे. अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार के युवाओं को जगलाल चौधरी के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
बिहार में बढ़ रहा कांग्रेस का जनाधार
अखिलेश ने कहा कि बिहार में कांग्रेस किसी की पिछलग्गू नहीं है. कांग्रेस का जनाधार बिहार में लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. कांग्रेस का इतिहास पुराना है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राजद की स्थापना कब हुई. बीजेपी के साथ आरजेडी कभी नहीं गई है. कांग्रेस ने भी हमेशा बीजेपी का विरोध किया है. सेकुलर पार्टी होने के नाते राजद हमारा विश्वसनीय सहयोगी रहा है. कांग्रेस को जो अंडर एस्टीमेट करेगा वह उसकी मूर्खता है. देश के गली मोहल्लों में कांग्रेस के जाने वाले और मानने वाले लोग मिलते है. एनडीए 225 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है हम 243 का लक्ष्य रखा है.
Congress MP Rahul Gandhi is coming to Patna on Wednesday to attend the Independence Day programme. He will reach Patna airport at 9.40 am on February 5. Rahul Gandhi, who is on a 20-day visit to Bihar again, will attend the Independence Day celebrations on the birth anniversary of Jaglal Chaudhary at the Sri Krishna Memorial Hall in Patna at 1 pm. This was stated by Bihar Congress chief Akhilesh Singh. """Rahul Gandhi will come to Bihar during the Lok Sabha session, it did not seem possible."
You will get a chance to know about Jaglal Chaudhary.
Akhilesh Singh told the media that Rahul Gandhi is coming to Patna again. Jaglal Chaudhary's birth anniversary celebrations were held on February 5 at the Sri Krishna Memorial Hall in Patna. Jaglal Chaudhary came from the Pasi community. He left MBBS and supported Gandhiji in the freedom struggle. Jaglal Chaudhary was also the Excise Minister. He had imposed prohibition of liquor across the country. Jaglal Chaudhary was a very big social person. Akhilesh Singh said the youth of Bihar will get an opportunity to know about Jaglal Chaudhary.
Congress' base in Bihar
"""The Congress is not a follower in Bihar." The Congress is growing in Bihar. He said the Congress is a national party. The history of Congress is old. He asked when the RJD was formed. The RJD has never been with the BJP. The Congress has always opposed the BJP. "As a secular party, RJD has been our trusted ally." The under-estimation of the Congress is its stupidity. In the streets of the country, people who go to the Congress and believe in the country are found. The NDA is aiming to win 225 seats. We have set a target of 243.

BIT मेसरा का प्लेटिनम जुबली समारोह : तैयारी जोरों पर, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी उद्घाटन

70 साल पूरे करने जा रहा BIT मेसरा

रांची स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा आगामी 15 फरवरी से अपने प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन करेगा, जो 15 जुलाई तक चलेगा। यह साल 2025 में संस्थान की स्थापना के 70 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर बीआईटी मेसरा के छात्र, शिक्षक, और पूर्व छात्र मिलकर इस उपलब्धि का जश्न मनाएंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उद्घाटन, कई गणमान्य हस्तियां रहेंगी मौजूद
समारोह का उद्घाटन 15 फरवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इसके अलावा राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और बिरला ग्रुप के अध्यक्ष भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति के द्वारा उद्घाटन समारोह का आयोजन संस्थान के लिए बेहद गर्व की बात है और इसके साथ ही यह आयोजन बीआईटी मेसरा की सफलता और योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
संस्थान का इतिहास और योगदान
1955 में स्थापित BIT मेसरा ने पिछले सात दशकों में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस संस्थान ने देशभर में एक उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में कई नवाचारों को बढ़ावा दिया है। प्लेटिनम जुबली समारोह संस्थान के उत्कृष्टता और योगदान का सम्मान है, और इसके माध्यम से छात्रों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों को एक साथ आने का मौका मिलेगा।
BIT Mesra to complete 70 years

Ranchi-based Birla Institute of Technology (BIT) Mesra will organise its Platinum Jubilee celebrations from February 15 to July 15. It is being organized to mark 70 years of establishment of the Institute in 2025. On this historic occasion, students, teachers, and alumni of BIT Mesra will celebrate this achievement together.
President Draupadi Murmu inaugurated, several dignitaries to be present
The ceremony will be inaugurated by President Draupadi Murmu on February 15. Governor Santosh Kumar Gangwar and Birla Group Chairman will also be present on the occasion. The Presidents inaugural ceremony is a matter of great pride for the Institute and will be an important occasion to recognize the success and contribution of BIT Mesra.
History and contribution of the Institute
BIT Mesra, founded in 1955, has made significant contributions to education and research over the past seven decades. The Institute has promoted a high quality education across the country as well as many innovations in science, technology and other fields. The Platinum Jubilee Celebrations are a respect for the excellence and contribution of the Institute, and through this students, staff and alumni will get a chance to come together.

दहेज में नहीं मिला फ्रिज, तो ससुराल वालों ने दुल्हन के साथ किया ऐसा सलूक कि कांप गयी लोगों की रुह, जानिए पूरा मामला…

केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक बिल पास होने के बाबजूद दहेज़ के लिए तलाक देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला मुंगेर के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदह से सामने आया है.जहाँ लड़की के पिता द्वारा दहेज़ में टीवी, फ्रिज और एक कट्ठा ज़मीन नहीं देने की वजह से दूल्हा और उसके परिवार द्वारा लड़की के साथ मारपीट कर तीन तलाक दे दिया गया.जिसके बाद लड़की को इलाज के लिए मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानिए क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक 22 दिसम्बर 2024 को मुफसिल थाना के बरदह निवासी मो. नौसाद ने अपनी बेटी सानिया परवीन की शादी बड़े ही धूमधाम से बरदह के मिर्ज़ापुर निवासी मो. शिब्ली जावेद और नगमा परवीन के बेटे आसिफ जावेद के साथ किया था, लेकिन शादी के बाद से ही दूल्हा आसिफ जावेद द्वारा अपनी पत्नी सानिया परवीन के साथ मारपीट किया जाने लगा. इस मामले में दुल्हन के पिता मो. नौशाद ने बताया कि सोमवार की रात उनकी बेटी ने फोन पर पति और ससुराल वालों द्वारा गले में फांसी लगाने और मारपीट करने की बात बताई गयी. जिसके बाद नौसाद दौड़ते हुए पड़ोस में अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे. जहाँ दुल्हन सानिया के गले में रस्सी बंधी हुई थी. किसी तरह डायल 112 को सुचना देकर लड़की को वहां से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

आए दिन लड़की के साथ की जाती थी मारपीट

दुल्हन के पिता मो. नौसाद के अनुसार दूल्हा और उसके परिवार वाले अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट कर दहेज़ में AC, फ्रिज, कूलर, एक कट्ठा ज़मीन और पांच लाख रुपया की मांग कर रहे थे. इसके लिए कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन दूल्हा पक्ष पर कोई असर नहीं हुआ और सोमवार को उनकी बेटी के साथ मारपीट कर हत्या की कोशिश किया गया. वहीं दुल्हन ने बताया कि दहेज़ के लिए अक्सर मेरे पति द्वारा मारपीट किया जाता है. सोमवार को भी पापा से दहेज़ में एक कट्ठा ज़मीन, पांच लाख रुपया और सामान मांगने का दवाब बनाया जा रहा था। 

ज़ब हमने इसके लिए अपने पति से कहा कि पापा देने में असमर्थ हैं तो पहले डंडे फिर लोहे के रोड और फिर रस्सी से मेरा गला दबा कर हत्या करने की कोशिश किया गया. मेरे पति और ससुराल के लोग वहशी की तरह मेरे साथ मारपीट करते हैं. किसी तरह जान बचा कर मैंने अपने पापा को फोन किया.लेकिन उससे पहले मेरे पति ने दहेज़ नहीं देने पर मुझे तलाक तलाक तलाक कह दिया.
The fridge was not found in dowry, so the in-laws treated the bride so that the soul of the people trembled, know the whole matter...
Despite the passage of the triple talaq bill by the central government, the process of giving divorce for dowry has not stopped. The latest case came to light from Bardah under Mufasil police station area of Munger. The girl was thrashed and triple talaq by the groom and his family for not giving TV, fridge and a katha land in dowry by the girl's father. The girl was later admitted to Sadar Hospital in Munger.
Know what the case is.

According to information, on December 22, 2024, Md. Nausad married his daughter Sania Parveen, a resident of Mirzapur in Bardah. Shibli Javed and Nagma Parveen's son Asif Javed, but since marriage, the groom Asif Javed started assaulting his wife Sania Parveen. In this case, the father of the bride. Naushad said on Monday night, his daughter was told over the phone about her husband and in-laws hanging around her neck and assaulting her. After this, Nausad ran to his daughter's in-laws house in the neighbourhood. Sania had a rope tied around her neck. Somehow, after informing Dial 112, the girl was evacuated from there and admitted to a hospital for treatment.
The day after the girl was beaten up.

The bride's father Md. According to Nausad, the groom and his family were often assaulting his daughter and demanding AC, fridge, cooler, a katha land and Rs five lakh in dowry. For this, panchayats were held several times, but there was no effect on the groom's side and on Monday, his daughter was assaulted and tried to kill her. The bride said that my husband is often beaten up for dowry. On Monday too, pressure was being made from his father to ask for a katha land, five lakh rupees and goods in dowry.
When we told our husband that Dad was unable to give, first he tried to kill me by strangling me with sticks, then iron road and then rope. My husband and in-laws beat me like a vashi. Somehow I saved my life and called my father. But before that, my husband called me divorce divorce divorce for not giving dowry.