साकची राजेंद्र विद्यालय के ऑडोटोरियम में हर साल की भांति इस साल भी सांस्कृतिक वार्षिक आयोजन किया गया ।
30 31 एवं 01 फरवरी तीन दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम जिसमें नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के 200 बच्चों ने भाग लिया जिसमे बारीडीह, कदमा और बिरसानगर के बच्चे शामिल हैं
जिसमे नृत्य और नाटक की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई ।
आयोजन के उपरांत तीनों ब्रांच के बच्चों को शैक्षणिक और बेहतर उपस्थिति पुरुष्कार से सम्मानित किया गया ।
विशेष अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और साथ ही चांसलर मदन मोहन सिंह, प्रिंसिपल राखा माइन्स वाई मंगा लक्ष्मी, प्रिंसिपल पोखारी वाई ज्योति, प्रिंसिपल हल्दीपोखर अवधेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे ।
The three-day cultural annual event of Netaji Subhash Public School begins today...
Like every year, this year too the cultural annual event was organised in the auditorium of Sakchi Rajendra Vidyalaya.
This event was held for three days on 30, 31 and 01 February in which 200 children of Netaji Subhash University participated, which included children from Baridiha, Kadma and Birsanagar.
Dance and drama were presented by the children.
After the event, the children of all three branches were awarded academic and better attendance awards.
As special guests, Vice Chancellor of Netaji Subhash University and Chancellor Madan Mohan Singh, Principal Rakha Mines Y Manga Lakshmi, Principal Pokhari Y Jyoti, Principal Haldipokhar Awadhesh Kumar Sharma were present.