यह निर्णय झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के निर्देश पर लिया गया है। रिम्स प्रबंधन ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।
रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में अब मरीजों को गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी सुविधा भी उपलब्ध होगी। रिम्स प्रबंधन ने घोषणा की है कि हर बुधवार को दूसरी पाली में मेडिसिन विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. मनोहर लाल मरीजों को परामर्श देंगे।
डॉ. लाल ने पटना के IGIMS और नई दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में काम किया है, जिससे उनकी विशेषज्ञता मरीजों के लिए लाभकारी होगी।
यह निर्णय झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के निर्देश पर लिया गया है। रिम्स प्रबंधन ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।
अभी तक गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के मरीजों को विशेषज्ञ न होने के कारण रिम्स के मेडिसिन विभाग में सामान्य इलाज लेना पड़ता था या उन्हें महंगे निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था।
नई OPD शुरू होने से मरीजों की यह मजबूरी खत्म होगी और उन्हें रिम्स में ही किफायती और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें