कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की याद में झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला जिला कमेटी द्वारा रविवार शाम आदित्यपुर में कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।जहां सभी ने एक सुर में इस आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने कहा कि के आतंकियों ने निर्मम सैलानियों को मौत के घाट उतार कर है भारत को ललकारा है भारत सरकार अब इसका करारा जवाब दे। वही झामुमो नेता सह विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी गणेश महली ने कड़े शब्दों में आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत पाकिस्तान पर हमला करें और घुटने पर लाने का काम करें ,गणेश महाली ने कहा कि झामुमो शहीद परिवार के साथ है। कार्यक्रम के अंत में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी ,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शेख फरीद ,आदित्यपुर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, पवित्र बर्मन, राजेश लाहा ,युवा नेता सन्नी सिंह, वीरेंद्र गुप्ता ,भगलु सोरेन ,शेख हसन ,अमृत महतो, लालबाबू सरदार, प्रदीप बारीक, सोनामुनि लोहार, वैजयंती बारी, समेत बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें