आग इतनी भयानक थी कि गिरिडीह, कोडरमा और धनबाद से कुल 14 दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। चार लोगों को बचा लिया गया, लेकिन मां-बेटी बाहर नहीं निकल सकीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की कमियों पर चिंता जताते हुये जांच और सुधार का आश्वासन दिया।
मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
Giridih : मारवाड़ी मोहल्ले में मची चीख पुकार
गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ले में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने एक तीन मंजिला इमारत को चपेट में ले लिया, जिसमें संगीता डालमिया (45) और उनकी बेटी खुशी डालमिया (21) की मौत हो गई। नीचे कपड़े की दुकान “खुशी मार्ट” थी, ऊपर परिवार रहता था। इमारत के दूसरे मंजिल पर ही सीताराम डालमिया का पूरा परिवार रहता था। हादसे के वक्त घर में छह लोग मौजूद थे। सीताराम डालमिया, उनकी पत्नी किरण डालमिया, बेटा दिनेश डालमिया और पोता रिशु डालमिया को तो समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन बहु संगीता और पोती खुशी अंदर ही फंस गईं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें