नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ल को पीएम एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त होने पर हर्ष जताते हुए कहा कि पीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रधानमंत्री द्वारा उपायुक्त को प्राप्त होना जिला वासियों के लिए गौरवमय क्षण है
उच्च पद पर आसान होने के बावजूद बड़ी सहजता और सरलता के साथ लोगों से मिलते हैं उन्होंने हमारे पारंपरिक चैत्र पर्व के दौरान सभी कलाकारों को जो सम्मान दिया हम कभी भूल नहीं पाएंगे पहली बार किसी उपायुक्त ने कहा कि यह आपकी परंपरा है पुरी आजादी से अपने तरीके से संपन्न करे उन्होंने एक सामान्य व्यक्ति की तरह कलाकारों के संग भोजन कर सबका दिल जीत लिया और कई उदाहरण हैं जिनका जिक्र करना संभव नहीं व्यक्ति ऊंचे पद से नहीं बल्कि उच्च संस्कारो से व्यक्ति पुजित होता है
माननीय ज़िला कलेक्टर प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रतिष्ठित सम्मान से उनको नवाजा जाना न केवल उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों की पुष्टि है, बल्कि यह पूरे जिले के लिए भी गौरव का विषय है। उनकी नेतृत्व क्षमता, समर्पण और जनहित में की गई सेवाओं ने प्रशासनिक क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है।
श्री चौधरी ने उपायुक्त महोदय को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा है कि वे इसी तरह प्रेरणादायक कार्य करते रहेंगे और देश और देशवासियों की सेवा कर भारत को ऊंचाइयों में पहुंचाने का काम करेंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें