Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

आंध्र प्रदेश:-साउथ के सुपर स्टार सह डिप्टी CM की पत्नी ने कराया मुंडन…

आंध्र प्रदेश संवाददाता 


आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला ने रविवार को तिरुमाला मंदिर में अपने बाल अर्पित कर मन्नत पूरी की। यह मन्नत उन्होंने अपने बेटे मार्क शंकर की सलामती के लिए मांगी थी, जो हाल ही में सिंगापुर के एक समर कैंप में आगजनी की चपेट में आ गया था। 8 अप्रैल को सिंगापुर में हुये हादसे में मार्क को हाथ-पैर में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई थी। गनीमत रही कि वह बच गये और अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। जनसेना पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अन्ना ने भगवान वेंकटेश्वर को धन्यवाद देने के लिए ‘पद्मावती कल्याण कट्टा’ में अपने बाल अर्पित किये और धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि अन्ना कोनिडेला मूल रूप से रूसी रूढ़िवादी ईसाई हैं, लेकिन बेटे की सलामती के लिए उन्होंने आस्था के साथ तिरुमाला मंदिर की परंपराओं का पालन किया। मंदिर अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर में अपनी श्रद्धा की औपचारिक घोषणा भी की।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें