हज़ारीबाग़ : CM हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। 4 अप्रैल यानी कल शुक्रवार को जिला स्कूल, हजारीबाग स्थित मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पार्टी स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इसी सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान DC नैंसी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाने, पेयजल की उचित व्यवस्था करने और अग्निशमन दल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें