Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-विद्युत शक्ति उप केंद्र ग्रिड का आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते बिजली आपूर्ति........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बाहरागोड़ा : दामोदर घाटी निगम द्वारा बहरागोड़ा विद्युत शक्ति उप केंद्र ग्रिड के आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते 23 -4-25 बुधवार की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण नया ब्रेकर और पैनल लगाने का काम होगा, इससे साकरा, कैमी, जामशोला, चित्रेश्वर,चंदनाशोल, बहुलिया इत्यादि गांव प्रभावित होंगे.उक्त जानकारी कनीय अभियंता............ने दी. डीवीसी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि रखरखाव कार्य भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि काम को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वे इस दौरान बिजली आपूर्ति की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं बनायें. आपातकालीन सेवा और जानकारी के लिए नंबर पर संपर्क कीजिए 

S D O DVM OFFICE:-094311 35934 सुपरवाइजर NO:- +91 82105 99246

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें