Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 27 अप्रैल 2025

Saraikela उत्कल युवा एकता मंच की बैठक में निर्णय अगले वर्ष कला नगरी में पांच दिवसीय ओड़िआ ड्रामा अनुष्ठान का होगा मंचन.....

सरायकेला संवाददाता सुशील कुमार 
सरायकेला उत्कल युवा एकता मंच की एक बैठक मंच के रूपेश साहू की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से अगले वर्ष पूरी तैयारी के साथ ओड़िया भाषा संस्कृति के उत्थान हेतु पांच दिवसीय ओड़िआ ड्रामा का मंचन किया जाएगा जिसमें सरायकेला की स्थानीय है तीन दल और बाहर के दो दलों को शामिल किया जाएगा बैठक से पूर्व आज नदी किनारे उत्कल युवा एकता मंच के रुपेश साहू और उनकी टीम द्वारा उड़िया भाषा संस्कृति के उत्थान से संकल्पित चार दिवसीय नाट्य अनुष्ठान हर्षोल्लास से संपन्न होने पर सभी कलाकारों के संग मां पाउडी की विधिवत पूजा अर्चना की बैठक में शामिल नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने आगामी पांच दिवसीय अनुष्ठान की सभी कलाकारों को शुभकामना दी एवं तीन दशकों बाद नाट्य अनुष्ठान द्वारा उड़िया भाषा संस्कृति के उत्थान जैसे पवित्र कार्य में समर्पित सभी नाट्य दल के कलाकारों को धन्यवाद दिया बैठक में मुख्य रूप से संदीप नंदा, देवव्रत मोहती, चंद्रशेखर बसा, राकेश माहती, बद्री दरोगा, वरुण साहू, शिवनाथ मिश्रा, राजा आचार्य, राजेश कुमार आचार्य, देवाशीष मोहंती, मानस आचार्य, कार्तिक माहंती, अमित माहंती, संजीव रथ, मधु मोदक, ग्लोक कर, पितवासों परीक्षा एवं काफी संख्या में कलाकार उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें