Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 6 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा :-रामनवमी कमिटी के और से जगन्नाथपुर में रविवार को रामनवमी महोत्सव पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी

बहरागोड़ा संवाददाता: 

 बरसोल : जगन्नाथपुर में रामनवमी कमिटी के तत्वावधान में रविवार को रामनवमी महोत्सव पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में लगभग 108 महिलाएं और कन्याओं ने रंगीन परिधानों में हिस्सा लिया. कलश शोभायात्रा जगन्नाथपुर चौक से गाजे-बाजे के साथ शोभा शुरू हुई, जो कालिया बांध के घाट पहुंची जहां मुख्य पुजारी सौरभ मिश्रा द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा. जिसके बाद पुन: कलश यात्रा जगन्नाथपुर गांव का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पहुंची. इस दौरान जय श्रीराम, जय जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा को लेकर आयोजक समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए जगह- जगह शीतल पेय जल, शरबत की व्यवस्था की गई थी.इस अवसर पर मिहिर दत्त,जीतेन्द्र ओझा,पंकज दंडपाठ, कमल दत्त, राजेश दत्त, झुना सोम, राजेंद नाथ दत्त,मुकलेश कोतुआल, जयदेव खामराई, राकेश दास,अरुण पाल, सुशील वेमराज समेत काफी संख्या में भक्त मौजूद थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें