बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा।प्रखंड के मुटरखाम पंचायत के मुटरखाम गांव के एक महिला को जंगली हाथी सूड में उठाकर पटक दिया.
तत्काल स्थानीय लोगों ने सूचना मिलते ही और परिवार वाले मिलकर सीएचसी बहरागोड़ा ला कर भर्ती कराया जहा चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया.
घटना की सूचना पाकर विधायक समीर महंती हॉस्पिटल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और हाथी के हमले से मृतक बुधनी सोरेन के पति गोलू सोरेन को विधायक ने वन विभाग से स्वीकृत 50,000 रूपया मुआवजा राशि का वितरण किया. विधायक ने पीड़ित परिजनों से कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है. हाथियों के आक्रामक तेवर पर अंकुश लगाने को लेकर हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. हाथियों के हमले से मारे गए परिवार का दुख हम सभी को है. उन्होंने कहा हम वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस योजनाएं तैयार करेंगे. मौके पर उपस्थित
प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी उत्पल मुर्मू, फॉरेस्टर कल्याण महतो, प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, पप्पू राउत,सुमित माईती,
मिथुन कर, जादूपति राणा आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें