Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-सुवर्णरेखा नदी से अवैध बालू का संचालन बामडोल घाट से रोकने के लिए ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौपा.....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत बामडोल के सुवर्ण रेखा नदी घाट से बालू माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन के अवैध बालु उत्खनन रोकने के लिए ग्रामीणों ने लगाई अंचल अधिकारी से गुहार.बालू माफियाओं द्वारा दिन रात अवैध रुप से बालू उत्खनन कर ट्रैक्टर द्वारा परिवहन किया जाता है. जिससे सड़क पर चलना और रात में सोना बहुत मुश्किल हो रहा है. कभी कभार तो ऐसे ही होता है स्कूल छुट्टी होने के बाद बच्चे अपने घर जाने के क्रम ट्रैक्टर लंबे कतार में लाइन लग जाती है. उधर अवैध बालू का ट्रैक्टर- और वही रोड पर स्कूल की बच्चे हादसा नजदीक से गुजरती है.साथ ही इस अवैध खनन से नदी तट का भी बहुत नुकसान हो रहा है.ग्रामवासियों द्वारा मना करने पर भी ट्रैक्टर संचालन कर्ता सुनने को तैयार नहीं है.ग्रामीणों ने बुधवार को बहरागोड़ा अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा.वहीं अंचल अधिकारी ने प्राप्त आवेदन के आलोक में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया..इस मौके पर चिन्मय घोष, अंशुमान साऊ, रिंकू साऊ, अर्धन्दू घोष, सुखेंदु घोष तथा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें