गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा :बेहतर बहरागोड़ा के निर्माण के लिए विधायक ने की प्रशासन सह आम लोगों के साथ बैठक......
बहरागोड़ा :बेहतर बहरागोड़ा के निर्माण के लिए विधायक ने की प्रशासन सह आम लोगों के साथ बैठक......
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना परिसर में प्रशासन की ओर से दुकानदारों की एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. उक्त बैठक में बाजार में हो रहे ट्रैफिक जाम,गंदगी को लेकर बिस्तर पूर्वक चर्चा किया गया. विधायक ने बेहतर बहरागोड़ा के निर्माण में आपलोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.विभिन्न चौक चौराहों में बीस डस्टबिन लगाया जाएगा.जोकि चौक चौराहों में डस्टबिन लगाया जाएगा.इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा.जिसमें सभी के सहयोग के साथ सफाई किया जाएगा.जरूरत पड़ने पर और डस्टबिन उपलब्ध कराया जाएगा.दुकानदारों ने कहा कि सड़क से ड्रेन ऊंचा बनने के कारण समस्या हो रहा है. विधायक ने आश्वासन दिया कि बाजार सड़क की मरम्मत के लिए जल्द ही एक टीम आयेगी.साथ ही विधायक ने कहा कि गंदगी को सफाई के लिए मेरे निधि से एक वाहन उपलब्ध कराऊंगा.जो डस्टबिन से गंदगी लेकर बाहर डिस्पोज करेगा.इस मौके पर अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा,असित मिश्रा,निर्मल दुबे,मिंटू पाल,तपन कुमार ओझा, मुखिया पानसरी हांसदा, भजहरी डे, रासबिहारी साहू, अजय कुमार दे आदि समेत कई दुकानदार एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें