बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहरागोड़ा थाना अंतर्गत साकारा गांव के युवक अमित मिश्रा को कर्नाटक पुलिस ने रुपए के साइबर ठगी के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गये. इस संबंध में बेंगलुरु तिलक नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ने बहरागोड़ा थाना को लिखित सूचना दिया है. कि अमित मिश्रा के विरुद्ध थाना कांड संख्या 75/25 के तहत प्राथमिक की दर्ज है. उक्त मामले में वह फरार था. सूत्र से मिली जानकारी के कर्नाटक में दर्शन एली बेकार नमक कंपनी के रुकनम्मा इस संबंध में थाना में शिकायत दर्ज कराया था.रुकनम्मा के पति एस नागराज की तबीयत खराब होने से अमित मिश्रा कॉन्टैक्टर के रूप में कार्य कर रहा था. कार्य के दौरान बैंक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ करते हुए लगभग 48 लाख रुपया अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. उसके पश्चात वह वहां से भाग कर अपने पैतृक आवास साकारा में रह रहा था.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें