Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 14 अप्रैल 2025

सरायकेला:-प्राचीन आंकलपाट पीठ के वार्षिक पूजन में शामिल हुए नपं के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, मत्था टेक क्षेत्र वासियों की कुशलक्षेम की कामना की....

सारायकेला संवाददाता  


सरायकेला: सरायकेला स्थित प्राचीन जाहिरा देवी स्थल पर लगभग 300 साल से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष आयोजित बाबा आंकलपाट की वार्षिक पुजा श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिवर्ष श्रद्धा और भक्ति भाव होती है इस वर्ष वार्षिक पूजा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा आंकलपाट की पूजा की बाबा आंकलपाट की पूजा में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी शामिल हुए उन्होंने मत्था टेक बाबा से क्षेत्रवासियों को सुख-समृद्धि और आरोग्यता प्रदान करने की प्रार्थना की। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद मनबोध साथुवा, बीजू दत्ता, देउरी अशोक नायक, भरत कामिला, किशन कामिला एवं काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें